Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र कुर्मी समाज की बैठक में शामिल हुए मंत्री रामखेलावन पटेल.. सतधरू परियोजना का पानी पहुंचने पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का सम्मान.. भीम आर्मी ने जाति तोड़ो समाज जोड़ो आंदोलन किया.. धूमधाम से हुई प्रकृति शक्ति बड़ादेव की स्थापना

मप्र कुर्मी समाज की बैठक में शामिल हुए मंत्री पटेल
दमोह। सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि से कैसे आगे बढ़े समाज में जो कुरितियां हैं उनको कैसे दूर किया जाए दृढ़ संकल्प लिया जाये हमारा समाज हमेशा देश एवं प्रदेश के निर्माण में आगे रहे। देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी बिंदुओं पर अमल होगा। इस आशय के उदगार प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्प कल्याण; स्वतंत्र प्रभार विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण ;स्वतंत्र प्रभार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज की तिमाही बैठक के दौरान व्यक्त किये।
मानस भवन में आयोजित बैठक का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। श्री पटेल ने कहा प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज की त्रिस्तरीय तिमाही बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने.अपने सुझाव दिए हैं उन सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा। 1894 से जब से राष्ट्रीय संगठन बना है तब से लगातार इस तरह की बैठकर होती रही हैए पर इस सामाजिक संगठन में जान तब से आई है जबसे राष्ट्रीय अध्यक्ष एलण्पीण् पटेल बने हैंए उन्होंने 14 लाख किलोमीटर यात्रा करके 1478 उपजातियों को कुर्मी क्षत्रिय समाज को महासभा में विलय करने का काम किया हैं। उन्होंने कहा आज मैं गर्व से कह सकता हूं कर्नाटक केरल तमिलनाडु तेलंगाना कश्मीर हरियाणा उड़ीसा और असम के कुर्मी भी अखिल भारतीय महासभा में जुड़े है।
पूर्व विधायक लखन पटेल ने कहा समाज के बच्चे जो पढ़ने में बहुत होशियार है परंतु उनके पास किसी समस्या होने के कारण कई बार बच्चे अपना अवसर खो देते हैं। समाज के बच्चों ने बहुत नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा बहुत सारे बच्चे हैं जो कोचिंग करना चाहते हैं लेकिन उनको अवसर इसलिए नहीं मिल पाता है क्योंकि उनके पास पैसे नहीं है। समाज के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि हम हर जिले से फंड बनाकर प्रदेश में इकट्ठा करें और प्रदेश उसको चयन करें अगर ऐसा फंड बनेगा तो मुझे लगता है कि गरीब परिवार के बच्चे जो होनहार है उनको अवसर मिलेगा।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने कहा अपने समाज को आगे बढ़ाना है तो अपनी लाइन खींच कर ही आगे बढ़ाएं ना कि दूसरों की रेखाएं मिटा कर आगे बढ़ाने का काम ना हो। यदि कमजोरी देखना है तो अपनी कमजोर देखनी चाहिए और गुण देखना है तो दूसरों में देखना चाहिए। बैठक में स्वयं के समाज की ही बातें होनी चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस निरंजन एलपी पटेल राजेन्द्र पटेल पूर्व विधायक लखन पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल गौरव पटेल सहित अन्य कुर्मी समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति रही।
पानी पहुंचने पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का सम्मान
दमोह मध्यप्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का दमोह विधानसभा में दौरा कार्यक्रम निरंतर जारी है और लोगों की समस्याओं को सुना और तत्काल निराकरण किया उसी तारतम्य में ग्राम बिसनाखेडी में मॉं सतधारू परियोजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचने पर बिसनाखेड़ी के लोगों ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का सम्मान किया। 
तलागाव लखनाखेड़ी, इमलियानायक में भी पूर्व वित्त मंत्री ग्रामीण द्वारा सम्मान किया, आयोजित कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि घर में सुविधा के सभी साधन होने के बाद भी पानी के बिना मेहनत बेकार है। पानी अति आवश्यक है, इसलिए हमें पानी का व्यर्थ बर्बाद नहीं करना चाहिए। दौरा के समय सरपंच इमलियाघाट अजयसिंह लोधी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष डालचंद कुशवाहा, महामंत्री दानसिह, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन, एडवोकेट दिलीप सिंह,  सरपंच इंद्रपाल सिंह, टेक सिंह, राजेश सिंह, भगुंत सिंह, दरियाव सिंह, सुल्तान सिंह और भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

 भीम आर्मी ने जाति तोड़ो समाज जोड़ो आंदोलन किया..

दमोह। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में दमोह जिले के ग्राम मुडिया में जाति तोड़ो समाज जोड़ो आंदोलन किया गया। जिसमें बाइक रैली निकालकर अंबेडकर चौराहा से प्रारंभ होकर ग्राम मुड़िया तक हजारों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे मंच  कार्यक्रम में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष नवीन बौद्ध ने कहा की ऐसी मानसिकता के लोगों का भीम आर्मी इलाज करेगी साथ ही कहा इस देश में संविधान सभी के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्रता के अधिकार देता है लेकिन आजादी के 76 साल बाद भी एससी एसटी वर्ग के लोगों को होटलों पर जाकर चाय पीने नहीं दी जाती पानी भी चुरू करके पिलाते हैं साथी घोड़ी पर बैठ दूल्हे को गांव के चौराहों से नहीं घुमाया जाता..

 ऐसी मानसिकता के लोग आज भी भारत देश में है भीम आर्मी पूर्ण रूप से ऐसे लोगों की निंदा करती है साथ ही कहां दमोह जिले के किसी भी गांव में अगर जातिवाद किया गया तो भीम आर्मी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गण माननीय दूल्हे सिंह सूर्यवंशी जी, प्रदेश सह संयोजक भीम आर्मी देवीदीन देव भैया, आजाद समाज पार्टी सचिव जितेंद्र भारती जी, संभाग प्रभारी दमोह धर्मेंद्र अहिरबार जी, दमोह प्रभारी दमोह प्रिंस बौद्ध, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष राहुल अहिरवार, साथ ही ऐसी महासभा के पदाधिकारी एवं भीम आर्मी से सभी ब्लॉक अध्यक्ष जिले की टीम इस कार्यक्रम में उपस्थित रही साथ ही कार्यक्रम समापन के बाद सभी होटलों पर एवं दुकानों पर चाय पानी नाश्ता सभी दलित समाज के लोगों ने किया ऐसी मानसिकता का पूर्ण रूप से बहिष्कार करके विरोध प्रदर्शन रहा साथी अधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

धूम धाम से हुई प्रकृति शक्ति बड़ादेव की स्थापना
दमोहरविवार को ग्राम पंचायत समदई के अंतर्गत आने वाले ग्राम ररियों में गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ दमोह एवं ग्राम कमेटी ररियों के सानिध्य में एकदिवसीय सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गोंड समाज के जन्मदाता सल्ला गांगरा प्रकृति शक्ति बड़ादेव की मूर्ति स्वरूप स्थापना की गई। सर्वप्रथम डीजे एवं गाजे बाजे के साथ गांव में खेर दाई के स्थान पर कलश यात्रा निकाली गई और खेर दाई की गोंगों पाट करके पूरे गांव में कलश यात्रा भ्रमण की गई। इसके बाद कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और कार्यक्रम स्थल पर पुनेमाचार्य बृजेश शाह परस्ते भुमका ने बड़ादेव ठाना में विशेष गोंगो पाट करके फड़ापेंन की स्थापना की गई।
साथ ही जिला आयुष चिकित्सा विभाग दमोह द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजकुमार पटेल के निर्देशन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण करते हुए चेकअप किया गया जिसमे शुगर, रक्तचाप, एनियमा, दस्त, बुखार, कमजोरी, जोड़े के दर्द गठिया बात, पेट दर्द, गैस, आदि अनेकों प्रकार की दवाएं वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग से निःशुल्क शिविर में डॉ. बी एम गौतम, डॉ. डी एस ठाकुर,डॉ. वाई पी गर्ग,डॉ. तपस्या उपाध्याय, कंपाउंडर रोशनी ठाकुर, बलवंत सिंह,हेमंत असराठी, सुनीता अहिरवार, ममता ठाकुर, महिला स्वास्थ्य कर्ता हेमलता रैकवार, सत्य राजपूत, राजकुमारी गौतम, ज्योति चौराहा, दवासाज ठा.अनरत सिंह ऐडाली, अमर सिंह ठाकुर शारदा पाण्डे दमयंती मुंडा कमलेश अठ्या, रमन हजारी, वर्ष चौबे आदि। जिला आयुष चिकित्सा अधिकारी ड्रॉ राजकुमार पटेल ने बताया कि इस शिविर में 400 से अधिक लोगों की जांच हुई और दबाई भी दी गई साथ ही आयुर्वेदिक औषधियां के रूप में पौधे भेंट किए। शिविर में लोगों दैनिक जीवन में स्वास्थ्य रहने के लिए योग अभ्यास भी करवाया जिससे आम जीवन में योग के द्वारा व्यक्ति निरोग रह सके।
प्रमुख्य वक्ता के रूप में तेंदूखेड़ा जनपद अध्यक्ष तिरु. तुलाराम यादव ने अपने वक्तव्य में बड़ादेव चबूतरा निर्माण हेतु पचास हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिला पंचायत सदस्य तिरूमाय बबिता सिंह/कौशल सिंह पोर्ते ने सामाजिक रीति रिवाजों एवं कुरीतियों पर चर्चा की। युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु. अनरत सिंह ऐडाली ने अपने वक्तव्य में समाज के युवाओं से आव्हान किया की सामाजिक क्रांति लाने के समाज को जगाने के लिए युवाओं को नशा मुक्त समाज का निर्माण करना होगा और सामाजिक कार्य के लिए पितृ शक्तियों के साथ युवा शक्तियों को आगे आना चाहिए। शिक्षक महेंद्र सिंह मरकाम सचिव ने  अपने गोंडी रीति रिवाजों पर जोर देने की बात कही कहा की अपनी रीति रिवाजों एवं गोंडी संस्कृति को अपनाने की जरूरत है नहीं तो समाज अन्य लोगों की संस्कृति से जीवन में अपनाने से केवल गुलामी हाथ लगेगी। जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर ने  समाज से आव्हान किया कि शासक बनने के लिए राजनेतिक पकड़ मजबूत करनी होगी..
इस अवसर पर शामिल तेंदूखेड़ा जनपद अध्यक्ष तिरु. तुलाराम यादव, उपाध्यक्ष पूरन सिंह परस्ते, जिला पंचायत सदस्य बबिता सिंह/कौशल सिंह पोर्ते, जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली (स्वास्थ्य विभाग), सचिव महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक, प्रदेश सह सचिव कौशल सिंह पोर्ते, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं उपसरपंच ठा. सुनील शाह ऐडाली, ग्राम जमुनिया से दीवान बबलू सिंह इरपाचे, जग्गन सिंह पहलवान, भज्जू सिंह ऐडाली जयस प्रदेश संगठन मंत्री श्रीकांत पोर्ते, विमेलश सिंह ठाकुर, कमलेश सिंह ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच जगत यादव, धीरज सिंह सरूता, शिक्षक पूर्व सरपंच दशरथ सिंह  ठाकुर रिछ्याऊ, भुमका संघ से बंकागढ़ धाम चुनेटिया वाले दादा कोमल शाह, पुनेमाचार्य बृजेश शाह परस्ते, आयोजक प्रीतम सिंह , गोविंद सिंह कुशराम, पंचम सिंह जयराम सिंह साहब सिंह मुक्तयार, श्यामसुंदर मुख्तयार, पवन सिंह, पम्मू सिंह, हरवंश सिंह , हवन सिंह ऐडाली, कमलेश सिंह, उत्तम सिंह, तुलसी सिंह, घनश्याम सिंह, यशवंत सिंह ठाकुर आदि अनेकों शामिल। महिला प्रकोष्ठ नगर कमेटी अध्यक्ष मीना करपेती, उपाध्यक्ष गोपा बाई ऐडाली, कार्यालय प्रभारी लक्ष्मी मरकाम, प्रेम बाई मरकाम, आशी ऐडाली, आरती ऐडाली, प्रियंका मरकाम, खुशी मरकाम, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का अंत में आभार व्यक्त ग्राम कमेटी से गोविंद सिंह प्रीतम सिंह ने वक्त किया।

Post a Comment

0 Comments