Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष पहुंचे दमोह.. तेंदूखेड़ा में आज बाल अधिकार एवं संरक्षण मामलों की करेंगे सुनवाई.. वीर सावरकर जयंती पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर.. विजयनगर में दीपयज्ञ के साथ पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ..

राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष पहुंचे दमोह

 दमोह। राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष  प्रियांक कानूनगो के रविवार रात दमोह सर्किट हाउस पहुंचने पर प्रमुख पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया। श्री कानूनगो सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को तेंदूखेड़ा रवाना होंगे।

 इस दौरान कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव, एएसपी शिवकुमार सिंह, एसडीएम गगन बिसेन, डिप्टी कलेक्टर अदीती यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रदीप राय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा, टीआई कोतवाली विजय सिंह राजपूत आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया। 

बाल अधिकारों एवं संरक्षण के मामलों सुनवाई आज

दमोह। तेंदूखेड़ा के जनपद पंचायत भवन में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता में बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण के मामलों/मुद्दों पर बच्चों (0 से 18 वर्ष) के अधिकारों एवं संरक्षण से संबंधित मामलों की सुनवाई आज 29 मई 2023 को आयोजित की जायेगी। इस शिविर में बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति, अनाथ या एकल परिवार वाले बच्चे, बाल विवाह, गंभीर बीमारी या समस्या से ग्रसित बच्चे एवं इनका परिवार, स्वास्थ, शाला में प्रवेश, बच्चों के लैंगिक शोषण, बच्चों के मूलभूत दस्तावेज बनवाने में समस्याओं में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खातों को खुलवाने में समस्या, या बच्चों से सम्बन्धित अन्य सभी मामलों की सुनवाई एवं समस्या के निदान हेतु बेंच लगाई जा रही हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय ने कहा इसके संबध में कोई भी मुद्दे हों तो उक्त दिन ओर दिवस पर प्रात: 10 बजे जनपद भवन तेंदूखेड़ा में आकर लाभ ले सकते हैं।

वीर सावरकर जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित 

दमोह। भारत के वीर सपूतइतिहासकारसमाज सुधारकक्रांतिवीर वीर सावरकर की जयंती पर आज भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा दमोह द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

 इस अवसर पर कृष्ण कुमार परोहामहेन्द्र जैनअटल राजेन्द्र जैनविवेक दत्त शर्मानित्य गोपाल शर्मासीताराम नागर की उपस्थिति रही। वीर सावरकर की जयंती पर जिले के युवाओं द्वारा अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया।

विजयनगर मैं दीपयज्ञ के साथ पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ

दमोह। विजय नगर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम सोपान के रूप में कलश यात्रा श्री राम मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर कॉलोनी का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। यज्ञ मंडप में सभी कलशधारी  बहनों को बैठाकर उनका सम्मान कर उनकी आरती उतारी गई। शांतिकुंज प्रतिनिधि सदानद द्वारा कलश यात्रा को लेकर जागृत किया गया। दिनेश दुबे ने कलश पूजन करा कर जल भरवाया।

प्रथम आरती पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया द्वारा की गई। तत्पश्चात श्रीमती पारुल टंडन, पार्षद अमर सिंह  और अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने आरती क्रम को पूर्ण किया। संगीत टोली के प्रमुख प्रोफेसर रघुवीर पटेल द्वारा बहुत ही सुंदर प्रज्ञागीत  प्रस्तुत कर लोगों की भावनाएं उखेरी, तबले पर संगत दे रहे शिक्षक चित्तर सिंह ठाकुर ने पूरा साथ दिया  श्री अंबेकर जी द्वारा यज्ञ का अर्थ बताएं गया की यज्ञ कितने अर्थ रखता है ,परोपकार भी तो यज्ञ ही है लेकिन जो चीज आपकी स्वयं की है उसको भी यज्ञ में देकर कर आप लाभ प्राप्त करते हैं ।

रविवार को प्रातः मातृ वंदना, गुरु वंदना एवं देव पूजन का क्रम वैदिक मंत्रों के साथ सु मधुर गीतों के साथ किया गया एवं देव आवाहन करते हुए उपस्थित लोगों को अनुभूति हुई कि देवता पधार रहे हैं। उपस्थित लोगों ने तीन पारियों में यज्ञ का क्रम पूरा किया। सभी से पूर्णाहुति में दक्षिणा के रूप में उनकी एक बुराई मांगी गई। शाम को आंधी पानी होने के कारण पंडाल में दीप यज्ञ का आयोजन ना करके श्री राम मंदिर परिसर में दीप यज्ञ में 1008 दीप जलाकर सभी ने गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां दी। पंकज हर्ष श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन कर कॉलोनी के गणेश अग्रवाल  दीपक असाटी, सुनील उपाध्याय, संदीप गुप्ता, अर्जुन लाल पटेल को पूरी व्यवस्था के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।

Post a Comment

0 Comments