विरागोदय पंचकल्याणक हेतु गोदभराई समारोह
दमोह।
पथरिया नगर के झंडा चौक बाजार गल्ला मंडी में विरागोदय महामहोत्सव के
पूर्व 81 माता पिताओं की गोद भराई का आयोजन विश्व के इतिहास में प्रथम बार
हुआ जिसमें आचार्य श्री108 विराग सागर जी महाराज (60पिच्छी) ससंघ के
सानिध्य में पथरिया में हुआ।
जहाँ सम्पूर्ण भारत वर्ष के जैन समाज के हजारों
लोग एकत्रित हुए ।कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जन, पदाधिकारी, महिला
मंडल, बालिका मंडल, बाल मंडल अपने परिवेश में उपस्थित हुए।
आचार्य श्री के
मंगल प्रवचन में भगवान के माता पिता, सौधर्म इंद्र, कुबेर, महायज्ञ नायक,
यज्ञनायक, मंडलेश्वर आदि महापात्रों के विषय मे परिचय दिया। गुरुदेव ने कहा
जन्मों जन्मों के पुण्यप्रताप से यह सुअवसर प्राप्त होते हैं और यह महोत्सव
जैन संस्कृति का सबसे बड़ा आयोजन होगा जिसमें पहली बार 81 माता पिता, 81
सौधर्म इंद्र, लगभग1000 हजार से अधिक इंद्र इंदाणी पात्र बनेंगे, 80 समोशरण
बनाये जाएँगे।विरागोदय मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने बताया विरागोदय महोत्सव
में बनने वाले प्रमुख माता पिता बनने का सौभाग्य बीके जैन को प्राप्त हुआ साथ
ही आदिनाथ भगवान के माता पिता कुंदन लाल एव महावीर भगवान के अशोक कोकिला
जी अजमेर एवं तीस चौबीसी के अभय कुमार मंजू जैन रिटायर्ड शिक्षक पथरिया को
प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गायत्री शक्ति
परिवार, खेर माता मंदिर समिति समेत भाजपा, बसपा,कांग्रेस पार्टी के भी कई
प्रतिनिधि समिलित हुए। आभार प्रकाश सराफ मिट्ठू जी ने किया।
मुनिश्री विनिश्चल सागर जी का कुंडलपुर में भव्य प्रवेश
दमोह
। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में पूज्य गणाचार्य श्री विरागसागर जी
महाराज के परम प्रभावक शिष्य बालयोगी श्रमण मुनि श्री विनिश्चल सागर जी
श्रमण मुनि श्री विनिशोध सागर जी क्षुल्लक श्री विश्वरक्ष सागर जी महाराज
का शनिवार 4 बजे कुंडलपुर में भव्य प्रवेश हुआ। मुनि संघ की गाजे-बाजे
से अगवानी की गई एवं पाद प्रक्षालन किया गया। मुनि संघ कुंडलपुर में
विराजमान है । वर्तमान में 13 पिच्छिका साधुगण कुंडलपुर में विराजमान है।
0 Comments