Ticker

6/recent/ticker-posts

 प्रचार प्रसार के अभाव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत तीन क्षेत्रों के सामूहिक आयोजन में मात्र 74 जोड़ों का विवाह.. मीडिया को भी आमंत्रित करना नहीं समझा गया जरूरी.. इधर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल 10 एवं 11 दिसं. को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल..

 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत 74 जोड़ों का विवाह

दमोह। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दमोह ब्लॉक दमोह नगर पालिका एवं हिंडोरिया नगर पालिका के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया। इस दौरान जहां मात्र 74 जोड़ों की शादियां संपन्न कराए जाने की जानकारी सामने आई है वहीं इस बार के आयोजन में पूर्व के आयोजनों की तरह रौनक देखने को नहीं मिली। जिले के तीन निकाय क्षेत्र के बृहद सामूहिक विवाह सम्मेलन में मात्र 74 जोड़ों का पंजीयन होने की एक वजह जहां मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का प्रचार प्रसार ठीक से नहीं होना कहा जा सकता है वही आयोजकों द्वारा इस वृहद आयोजन को लेकर प्रेस कॉन्फस करने से लेकर कार्यक्रम अवसर पर मीडिया कर्मियों को आमंत्रित करना तक आवश्यक नहीं समझना कहा जा सकता है।

इधर इस आयोजन को लेकर जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम अंतर्गत दमोह ब्लॉक दमोह नगर पालिका एवं हिंडोरिया नगर पालिका के वैवाहिक कार्यक्रम दमोह में आयोजित किया गया। इस दौरान 74 जोड़े कल तक रजिस्टर हो चुके है जो कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। मंच से सभी अतिथियों ने सामूहिक विवाह ध्निकाह सम्मेलन में आये जोड़ो को आशीर्वाद दिया।

कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया दमोह जिले के बाकी इलाकों में भी मुहूर्त के हिसाब से कार्यक्रम संपन्न किये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जोड़ों के लिए 38 हजार रूपये का सामान दिया जायेगा इसके अलावा 11 हजार रूपये की राशि नगद दी जायेगी और बाकी 6 हजार की राशि प्रशासन के लिए जो कार्यक्रम संपन्न करती है उन्हें प्राप्त होती है। उन्होंने कहा सामान में जो समिति द्वारा निर्धारित किया गया है जिनमें बर्तन चांदी के जेवर अल्मिरा इसी प्रकार सामान की एक पूरी लिस्ट है जिसके अनुसार सामान दिया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक अजय टंडन, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, नपा अध्यक्ष श्रीमती मंजू वीरेंद्र राय, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीती कमल राजू ठाकुर, गोपाल पटेल,सतीश तिवारी, संजय सेन, पवन तिवारी, पप्पू कसौटियाए कृष्णा तिवारी विक्रम सिंह राजू बगीरा ब्रजेश पटैल जय हजारी देवकीनंदन पटैल ब्रजेश ठाकुर नपा सीएमओ भैयालालसिंह हिंडोरिया सीएमओ संजय बाल्मीक सीईओ जनपद विनोद कुमार जैन प्रतीक्षा सिंघई अनिल जैनअजय जाटव त्रिलोक पटैलए प्रीतम रैकवाए विनोद पटैल मोनिका जय हजारी संतोष रानी संगीता अठ्या तथा वन.वधु के परिजन और आमजन मौजूद थे। 

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद 10 एवं 11 दिसंबर को कार्यक्रमों में
दमोह। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज 10 दिसम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर दमोह आयेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री पटेल प्रात 11 बजे जबलपुर से चलकर दोपहर 12.15 बजे बाजार ग्राउण्ड नोहटा में आयोजित आयुष हेल्थ चैकअप मेगा कैम्प में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे नोहटा से रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे दमोह अपने निवास पहुचेंगे। अपरान्ह 1.40 बजे दमोह से रवाना होकर अपरान्ह 2.30 बजे दशहरा मैदान शाहपुर जिला सागर में आयोजित श्रीराम कथा में शामिल होंगे। वहां 3 बजे रवाना होकर 4 बजे दमोह मानस भवन में आयोजित श्री प्रभुनारायण टंडन जनशताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि 8 बजे बुंदेली मेला महोत्सव में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम दमोह में करेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल 11 दिसम्बर को प्रातरू 11.45 बजे अपने निवास से रवाना होकर दोपहर 12 बजे एकलव्य यूर्निवसिटी सागर रोड दमोह में आयोजित पूर्व वित्तमंत्री श्री जयंत कुमार मलैया के 75 वाँ जन्मदिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे तदोपरांत अपरान्ह 1 बजे दमोह से जबलपुर के लिये रवाना होंगे।

Post a Comment

0 Comments