Ticker

6/recent/ticker-posts

पन्ना के अलग-अलग थाना क्षेत्रो से अपहृत तीन बालिकाए दस्तयाब.. इधर सूने घरों को निशाना बनाने वाला नाबालिक पकड़ा गया, 5 चोरियों का लाखों का माल बरामद.. सागर आईजी ने सड़क सुरक्षा की ऑनलाइन मीटिंग ली.. "कंप्रीहेंसिव वर्क प्लान" तैयार करने के निर्देश..

तीन अपहृत बालिकाओं को किया गया दस्तयाब              

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पिछले कुछ समय में भारत की गई बालिकाओं में उसे तीन बालिकाओं को बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है एसपी धर्मराज मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई करते हुए पन्ना की पुलिस ने सफलता हासिल की है।

SP पन्ना के निर्देशन एवं ASP श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास किये गये । पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना को अपहृत बालक/बालिकाओ के संबंध में जानकारी एकत्रित कर थाना प्रभारियों के साथ मिलकर दस्तयाबी में सहयोग करने हेतु आदेशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना अमानगंज के अपराध क्रमांक 244/22, थाना मंडला के अपराध क्रमांक 47/22 एवं थाना अजयगढ के अपराध क्रमांक 444/22 की अपहृताओं के संबंध में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर अलग-अलग पुलिस टीमों को रवाना किया जाकर मामले में अपहृत बालक/बालिकाओ को छतरपुर, राजस्थान बीकानेर एवं नरेला दिल्ली से दस्तयाब किया गया है ।  सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना अमानगंज, थाना मडला, थाना अजयगढ़ की पुलिस टीमों एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है ।

 सूने घरो का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्त में

पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में होने वाली विभिन्न ने चोरी की वारदातों देखो लाते की कोशिश में लगी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उसके कब्जे से पांच चोरियों का माल बरामद किया गया है।  रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना एसपी श्री धर्मराज मीणा ने सिमरिया थाना क्षेत्र के चोरी प्रकरण में पुलिस को मिली सफलता का खुलासा किया। पुलिस ने 5 मामलो में चोरी गये मशरूका में से सोने चाँदी के जेवरात, 02 मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक ऐसेसीरीज कीमती करीब 2 लाख 87 हजार रूपये एवं नगदी 25 हजार कुल मशरूका कीमती करीब 3 लाख 12 हजार रूपये का जप्त किया है। उपरोक्त संदर्भ में अलग-अलग फरियादियों द्वारा चोरी की रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी के अलग अलग अप.क्र. 257/22 , 320/22, 334/22, 348/22, 411/22 कायम किये जाकर विवेचना में लिये गये थे ।

एसपी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए पुलिस सायबर सेल टीम की मदद से मिली जानकारी, मुखबिर सूचना, सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य तकनीकि साक्ष्यो के आधार पर सिमरिया थाना पुलिस टीम द्वारा मामलो में संदेही एक विधि विरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ किये जाने पर उक्त विधि विरूद्ध के व्दारा  3/4 जुलाई 2022 की दरम्यानी रात को मोहन्द्रा बस स्टैण्ड मे स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान से मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रोनिक सामान, 30 अगस्त 2022 की रात्रि को मोहन्द्रा के सूने घर से कीमती आभूषण एवं नगद रूपये, 17 सितंबर 2022 को सूने घर से चांदी के आभूषण एवं नगद राशि, 29/ 30. सितंबर 2022 की दरम्यानी रात को मोहन्द्रा की होण्डा एजेन्सी एवं जगदीश स्वामी मंदिर से नगद रूपये एवं 2 नवंबर 2022 के दोपहर के समय बनौली में सूने घर से सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी पैसे चोरी करना स्वीकार किया गया । 
मामले में विधि विरूद्ध बालक द्वारा 01 नग चाँदी का डोरा कीमती करीब 45 हजार रूपये का एक व्यक्ति के पास बेचना बताया गया। जिसके कब्जे से चोरी गये मशरूका को जप्त किया जाकर मामले में आरोपी बनाया गया।  विधी विरूद्ध बालक के कब्जे से सोने चाँदी के जेवरात, 02 मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक ऐसेसीरीज कीमती करीब 2 लाख 87 हजार रूपये एवं नगदी 25 हजार कुल मशरूका कीमती करीब 3 लाख 12 हजार रूपये का जप्त किया गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार ,चौकी प्रभारी मोहन्द्रा उनि ईश्वर सिह, चौकी प्रभारी हरदुआ उनि हरिराम उपाध्याय, उनि मनोरमा देवी, उनि बी एल पाण्डेय, सउनि आर पी प्रजापति, सउनि बी एम सिह, पुलिस सायबर सेल टीम से प्रआर नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिह राजावत, राहुल पाण्डेय, थाना सिमरिया से प्रआर. बृजेश सिह आर.नारायणदास , अजय आर्वे, श्याम सिह, भजन लाल, गजेन्द्र उरमलिया, मआर. किरण अहिरवार, पप्पी सोलंकी ,आर. चालक  राजेश एवं सैनिक  चन्द्र किशोर बागरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
 
सागर आईजी ने सड़क सुरक्षा की ऑनलाइन मीटिंग ली
आईजीपी सागर ज़ोन श्री अनुराग की अध्यक्षता में आज सागर ज़ोन के समस्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात डीएसपी एवम थाना प्रभारियों की ऑनलाइन मीटिंग ली गई । इस मीटिंग में आईजी सागर ज़ोन श्री अनुराग द्वारा आगामी समय में सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने और मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों को प्रभावी ढंग से लागु कर कंप्लायंस दर बढ़ाने पर ज़ोर दिया। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने तथा बिना परमिट के संचालित किए जा रहे ऑटो रिक्शा पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने आदि विषयों पर निर्देश दिए।
WP क्रमांक 7436/21 ऐश्वर्या सांडिल्य विरुद्ध मध्यप्रदेश शासन तथा WP क्रमांक 08/2013 (पीआईएल) सतीश कुमार वर्मा विरुद्ध मध्यप्रदेश शासन एवम अन्य याचिकाओं मे माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशो के आलोक में आवश्यक कार्यवाहियां करने हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों एवम अन्य विभागों को भी निर्देश जारी किए गए है जिनका अनुपालन करते हुए नियमित रूप से रिपोर्ट भी अपेक्षित की गई है। दोपहिया वाहन चलाते समय वाहन चालक के साथ पीलियन राइडर भी हेलमेट अनिवार्य रूप से धारण करें, वाहन चालक अपने वाहनों में नियमानुसार नंबर प्लेट लगाएं, यात्री वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाए ( ओवरलोड नहीं करे), चारपहिया वाहन में वाहन चालक एवम अन्य सवारी ( निर्धारित संख्या में) सीट बेल्ट का प्रयोग करें, सड़कों पे लगे यातायात संकेतकों के अनुरूप निर्धारित गतिसीमा
 में ही वाहन चलाएं, गति सीमा का उल्लंघन नहीं करे। दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी नहीं बैठाए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करे। नाबालिग बच्चो से वाहन ना चलवाए। यातायात संकेतकों का उल्लंघन न करें, रेड लाइट जंपिंग न करे।
स्कूली बस एवम ऑटो रिक्शा का नियम विरुद्ध संचालन न करे , बच्चो की सुरक्षा के प्रयाप्त इंतजाम किए जाए। मालवाहक वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक माल न भरें। शराब पीकर वाहन ना चलाए। बिना वैद्य बीमा (इंश्योरेंस) के वाहन ना चलाएं । परमिट शर्तो का उल्लंघन कर वाहन नहीं चलाएं।बिना वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस एवम  रजिस्ट्रेशन के वाहन नही चलाएं। लाल पीली बत्ती का अनाधिकृत उपयोग ना करें, प्रेशर हॉर्न द्वारा उत्पन्न ध्वनि पे कार्यवाही , खतरनाक तरीके से वाहन चलाने तथा प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन चलाने ,मोटर वाहनों में एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करने पर , चारपहिया वाहनों में अपारदर्शी /कम पारदर्शी फिल्म लगाने पर कार्यवाही , नो पार्किंग का उल्लंघन करने पे कार्यवाही की जाए। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रयोग नहीं किया जाए। आदि ।
पन्ना पुलिस ने भी बनाया प्लान ऑफ एक्शन 
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा उपरोक्त मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का लगातार पालन कराने के लिए तथा आम जनता में जागरूकता का प्रसार करने, पेट्रोल पंप संचालकों से हेलमेट एवम सीट बेल्ट लगवाने में अग्रणी भूमिका निभाने, दुकानदार एव होटल संचालकों,  स्कूल संचालकों, ऑटो एवम बस यूनियन के माध्यम से एमवी एक्ट के प्रति चेतना बढ़ाकर कंप्लायंस बढ़ाने के निर्देश पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दिए हैं।इसके अलावा लगातार जानबूझकर नियम से ज्यादा सवारी बैठने वाले, मालवाहक लोडिंग गाड़ियों में ट्रैक्टर ट्राली में सवारी बैठने वाले, शराब पी कर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों, वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाहीके निर्देश दिए गए हैं।
अत्यधिक ओवर लोडिंग करने वाले सवारी वाहनों एवम मालवाहक वाहनों के विरुद्ध भी अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। अन्य विभागों के साथ साथ आम जनता से भी अपील की जाएगी की जाएगी की पन्ना जिले में सड़को को सुरक्षित बनाने और दुर्घटनाएं रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करें और नियमों का स्वेच्छा से पालन करें।

Post a Comment

0 Comments