Ticker

6/recent/ticker-posts

गरीब बेसहारा परिवार पर आंधी बारिश का कहर.. तेली साहू समाज के पदाधिकारियों ने मौके पर मदद की त्वरित पहल की..

 मासूम बेटी पर पेड़ की डाल गिरने से हाथ पैर टूटे 

दमोह। हटा घुटरिया के बड़ा कछवारा में आर्थिक रूप स कमजोर बिना पिता के तीन भाई-बहनों के घर पर तेज आंधी बारिश कहर बनकर टूटती नजर आई है।


इस आपदा में घर उजड़ जाने के साथ नाबालिग बेटी के पैर टूट जाने के हालात सामने आए हैं। दरअसल मौसम के बदले मिजाज के साथ चली तेज आंधी और बारिश ने स्वर्गीय गणेश पटेल परिवार का आशियाना उजाड़ दिया। सोमवार को चली आंधी में 16 साल की बेटी पर आम के पेड़ की डाल टूट कर गिरने से उसका एक हाथ और दोनों पैर टूट गये। परिवार पर कहर बनकर टूटी 
 

साहू

 आपदा के बाद स्थानीय लोगो ने पीड़ित परिवार को सहारा देने का प्रयास किया है।वही राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू के निर्देशन मे जिला साहू समाज अध्यक्ष हरिशंकर साहू, हिनोता साहू समाज अध्यक्ष अन्नू साहू, विनोद साहू एवं युवा घनश्याम साहू, कार्तिक साहू ने घुटरिया पहुंच कर पीड़ित परिवार की स्थिति जानी और परिवार को तत्काल सहायता के रूम में 5 हजार 200 रुपये की राशि प्रदान की है।  भरत साहू की रिपोर्ट 

दमोह में जगह-जगह गिरे पेड़, बिजली के तार टूटे 

 रविवार को प्री मानसून की दस्तक भरी हालात के बीच आई तेज आंधी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया जगह जगह पेड़ों के गिरने के

साथ बिजली के तारों के टूटने से घंटों विद्युत व्यवस्था बाधित रही।

इधर अनेक कच्चे घरों की चादर ओढ़ जाने से भी नुकसान भरे हालात देखने को मिले आने क्षेत्रों में दोपहर से गुल हुई लाइट देर रात तक वापस नहीं आ सकी थी इस तरह के हालात शहर के अनेक भागों में  देखने को मिले। इसी के साथ शहर में वर्षा पूर्व की तैयारियों की थी कलई खुलती नजर आई।



Post a Comment

0 Comments