Ticker

6/recent/ticker-posts

डायल 100 एवं 108 सेवा का समय पर नही मिला लाभ.. कार पलटने से गंभीर बुजुर्ग महिला की अस्पताल पहुचने के पहले मौत.. विद्युत प्रदाय को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

 दमोह जिले के बांदकपुर चौकी अंतर्गत बांदकपुर-बनवार सड़क मार्ग पर भरया की टेक के समीप बुधवार की शाम को देव श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर के दर्शन कर वापिस जबलपुर जा रहे कोरी परिवार की कार रिवर्स करते समय सड़क से उतरकर पलट गई थी। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से चार लोग बाल बाल बच गए थे, परंतु 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शकुंतला कोरी निवासी जबलपुर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हें निजी वाहन से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। 

घटना के संबंध में जबलपुर निवासी अनूप कोरी ने बताया कि परिवार के साथ दर्शन करने बांदकपुर आये थे, शाम करीब 5 बजे दर्शन कर वापिस जबलपुर लौटते समय सड़क मार्ग भटक गए और बांदकपुर-बनवार सड़क मार्ग पर पहुँच गए। चालक को जब सड़क मार्ग भटकने का अहसाह हुआ तो वह कार को रिवर्स करने लगा,तभी कार रिवर्स होते समय सड़क से नीचे उतरकर पलट गई।  हादसे के वक्त दुर्घटनाग्रस्त कार में सास, माँ एवं पत्नी सहित 2 अन्य लोग सवार थे। जिसमें माँ गंभीर रूप से घायल हो गई, वही सास को कमर एवं कंधे में चोटे लगी है एवं पत्नी सहित 2 अन्य को मामूली चोटें पहुँची है।

हादसे के बाद डायल 100 व 108 सेवा सहित बांदकपुर पुलिस को भी सूचना दी गई परंतु घायलों को किसी भी सेवा का तत्काल लाभ नही मिला। यहा तक की बांदकपुर पुलिस भी घटनास्थल पर नही पहुँची। बाद में घायलों को दूसरे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लेकर पहुँचे, जहाँ पर चिकित्सक ने बुजुर्ग महिला शकुंतला कोरी को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य घायलों का इलाज जारी है। हादसे की जानकारी लगने पर समाजसेवी मोंटी रैकवार,हिमांशु रैकवार एवं साइबर सेल प्रभारी राकेश अठ्या ने परिजनों से घटना की जानकारी ली एवं साथ मे मौजूद बच्चों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था कर मानवता का परिचय दिया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव की पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग कायम किया है। अभिषेक खरे की रिपोर्ट
बिजली को लेकर हर्रई में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन..
 दमोह। जबेरा विधानसभा के तेजगढ़ हर्रई मे विद्युत प्रदाय सहित प्रदेश सरकार की अव्यवस्थाऔ को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ विधान सभा स्तरीय उग्र धरना प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तेजगढ़ एवं तेंदूखेड़ा के द्वारा पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेश जनों के अलावा किसान ग्रामीण जन शामिल हुए। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है इसे बर्खास्त किया जाए इस संबंध में एक ज्ञापन भी  महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार विजय साहू को धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि मप्र भाजपा सरकार हर मोर्चा पर फेल हो चुकी है अतः इनको बर्खास्त करने की कृपा करे।  प्रदेश में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है ऐसी भीषण गर्मी में लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है जनता परेशान है ।  विद्युत् सप्लाई वाधित होने से जिन किसानों ने ग्रीष्म कालीन फसले जैसे मूंग, उड़द सूख रही है किसान परेशान है ।

dharna

इस संबंध में इनके मंत्री विधायक भी सवाल खड़े कर चुके है ।  विद्युत् न मिलने से लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है शिवराज सरकार ने गेहू चना के रजिस्टेशन करवा लिए किन्तु खरीद नहीं की गई जो किसानों के साथ धोखा है किसानो को भारी मात्रा में आर्थिक नुकसान हुआ है । सरकार महगाई पर रोक लगाने में नाकामयाव है डीजल पेट्रोल के दम अभी तक के सर्वोच्च शिखर पर है सरकार बेट कम कर सकती है थी लेकिन प्रतिदिन दाम बढ़ते जा रहे है। सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है रोजगार के अवसर समाप्त कर दिए है जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में हो रहा है। सरकार कानून व्यवस्था में फेल है आये दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही है आदिवासियों की हत्याये हो रही है सरकार चुप है ।  अनेक ग्रामों में पेयजल उपलब्ध नहीं है लोगो को 2-2 कि.मी. से पानी लाना पड़ता है । 

cong

इस सरकार ने अपना चरित्र खो दिया है इसको पद पर रहने का अधिकार नहीं है सरकार को पदमुक्त करे कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी, राघवेंद्र सिंह लोधी ऋषि भैया ,परम यादव ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रघुनाथ यादव, राव लखन सिंह ,कोमल सिंह, घनश्याम सिंह, योगेंद्र सिंह ,गज्जू सीग ,महेंद्र सींग,रोहन सिंह, सतोष कुमार, कोदू सीग,रमेश सिंह, ब्रजकिशोर ,लखन सीग, कैलाश उपाध्याय, नारायण सिह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। विशाल रजक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments