Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक रामबाई की दो टूक.. कांग्रेस विधायक ने कहां बिजली बिल हुए माफ, रखवाये ट्रांसफार्मर.. भाजपा ने हितग्राहियों को घर जाकर किया सम्मानित

 दमोह। रामबाई गोविंद सिंह विधायक पथरिया द्वारा आज दमोह कृषि मंडी मैं उपस्थित किसानों की मांग पर कृषि उपज मंडी में पहुंची । वर्तमान में किसानों द्वारा अपनी उपज बेचने हेतु दमोह कृषि मंडी का रुख किया जा रहा है लेकिन यहां व्याप्त अवस्थाएंए भ्रष्टाचारए लापरवाही को देखकर विधायक द्वारा स्थानीय मंडी सेक्रेटरी एवम मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार को सभी समस्याओं से अवगत कराया गया..

 एवं बताया गया की अन्नदाता को जो तकलीफ और आर्थिक नुकसान हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार सिर्फ आप हैं। कृषि उपज मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जानकारी जिला कलेक्टर  को भी दी गई एवं संपूर्ण विषय से कृषि मंत्री कमल पटेल  को भी अवगत कराने की बात विधायक द्वारा की गई ।

 भाजपा ने हितग्राहियों को किया सम्मानित..
दमोह। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का फूलमाला पहनाकर, तिलक लगा सम्मान कार्यक्रम दीनदयाल नगर मंडल के बजरिया वार्ड 4, और दमयंती नगर मंडल के न्यू दमोह में आयोजित किया गया, और सभी हितग्राहियों को एवं ई डी बल्व भेंट किये। जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा संपूर्ण देश में न्याय पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को पक्की छत देने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर जाकर उनका फूल माला पहनाकर, तिलक लगा, और एल ई डी बल्व भेंट कर सम्मानित किया है साथ ही साथ सभी हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया गया।

bjp

योजना का जो उद्देश्य था कि प्रत्येक व्यक्ति सम्मान के साथ अपने पक्के घरों में रहे, ऐसे उद्देश्य को सफलता मिलने पर प्रधानमंत्री का बधाई है। दीनदयाल नगर मंडल के बजरिया वार्ड 4 में संतोष अंजुम कोली, माया स्व. नाथूराम कोरी, शीतल स्व. गोविंद रजक, रामेश्वर बलराम अहिरवार, भगवान दास उमेश अहिरवार एवं दमयंती नगर मंडल के न्यू दमोह कालोनी में पंकज शुक्ला, नरेश प्रजापति, गज्जू सिंह एवं अन्य प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर जाकर उनका सम्मान किया गया।

jpa

प्रधानमंत्री आवास योजना के दीनदयाल नगर मंडल हितग्राहियों के सम्मान कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, अमित बजाज, मंत्री वर्षा रैकवार,  कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार,  मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, मंडल उपाध्यक्ष गणेश जाटव, नुसरत , आदित्य सिरोठिया, नर्मदा पटेल, नर्मदा सूर्यवंशी वहीं नगर मंडल में जिला मंत्री अर्चना जैन,  विजयलक्ष्मी चौबे, अर्चना जैन नगर मंत्री, सीमा जैन, मंडल अध्यक्ष पंडित पवन तिवारी राकेश गुरु, श्याम विश्वकर्मा, रत्नेश खरारे, हरीश मिश्रा, रमाकांत बाजपेई, विजय दुबे विनोद प्रजापति, आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

कोरोनाकाल के बिजली बिल माफ रखवाये ट्रांसफार्मर
दमोह
विधायक अजय टंडन ने मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एवं प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी कि कोरोना काल के जो बिजली बिल दिये जा रहे है उन्हें माफ किया जाये। दमोह विधानसभा क्षेत्र के शहर ग्रामीण अन्तर्गत घरेलु विघुत कनेक्शन पर 31 अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया राशि की बसूली को म.प्र. शासन ने कोरोनाकाल में राहत देने के लिए अस्थगित कर दिया था। उक्त अस्थिगित की गई राशि को मप्र शासन ने मुख्यमंत्री विद्युत किलो में राहत योजना 2022 के तहत माफ कर दिया है।

ajay

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 50749 लाभार्थी हितग्राहियों की राशि रूपये 2106.90 लाख माफ कर दी गई है। इसी तरह विधायक अजय टंडन ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर करैया राख, ढिगसर, खजरी, हरदुआ, चंगुल, झिन्ना, हरदुआ खुर्द, बरवांसा, हरिजन मोहल्ला ढिगसर जहां के ट्रांसफार्मर खराब पड़े थे अथवा जल गये थे ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की थी जिसे विद्युत मंडल ने संज्ञान में लेते हुए वहां नवीन ट्रांसफार्मर रखवा दिये गये है। जिससे वहां के ग्रामीणजनों में हर्ष व्याप्त हैं। साथ ही विद्युत मंडल के आला अधिकारियों से आग्रह किया है कि अनाउंस कराकर एवं ग्रामीण क्षेत्रां में कैम्प लगाकर उपभोक्ताआें के बिलो का निराकरण किया जायें।

Post a Comment

0 Comments