Ticker

6/recent/ticker-posts

हाई स्कूल परीक्षा में फर्स्ट क्लास पास होने की खुशियां मातम में बदली..एक्सीलेंस स्कूल का छात्र पहाड़ी से गिरकर पेड़ से टकराया..पहाड़ी पर भालू आने की भगदड़ में दर्दनाक हादसा..

 पहाड़ी पर भालू आने की भगदड़ में दर्दनाक हादसा..

दमोह। हाई स्कूल परीक्षा में फर्स्ट क्लास पास होने की खुशियां दूसरे दिन मातम में बदल जाने के हालात सामने आए हैं। जबेरा थाना के ग्राम पिपरिया कोंरता निवासी एक्सीलेंस स्कूल का छात्र पुष्पेंद्र राय कल घोषित दसवीं के नतीजे में 77% अंक लेकर प्रथम श्रेणी में पास हुआ था उसके फर्स्ट क्लास पास होने की खुशियां परिवार के साथ गांव में मनाई गई थी। वह आज अचानक एक दर्दनाक हादसे में उसकी मौत की खबर सामने आते ही गांव में मातम पसरा हुआ है।


 प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह है पिपरिया हार की पहाडी पर पुष्पेंद्र अपनी गाय देखने गया था। उसी समय अचानक भालू आ गया जिसे देख वह भागने लगे। तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया, भालू से बचकर जब वह पुन: भागा तो उसका पैर फिसल गया और वह पहाडी से लुढकते हुए पेड से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से पुष्पेंद्र बेहोश हो गया। बाद में उसे स्वास्थ्य केंद्र लाने पर डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

Post a Comment

0 Comments