Ticker

6/recent/ticker-posts

कुंडलपुर में आज आचार्य श्री देंगे 17 दीक्षाए..! लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल व प्रहलाद पटेल कुण्डलपुर पहुंचें..केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया 22 को कुंडलपुर आयेंगे..

कुंडलपुर पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवे दिन 20 फरवरी को महाराज आदिकुमार के दीक्षा कल्याणक की क्रियाए संपंन होगी वहीं दोपहर में आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में 17 ब्रम्चारी भैया की दीक्षा होने के संकेत मिले है। जिन ब्रम्चारियों का दीक्षा के संकेत मिले है उनमें दमोह से एक भैया जी हीरा साहब परिवार से शामिल है। संभावित दीक्षार्थियों में के नाम सामने आए है उनमें ब्र सुमित भैया गुना, ब्र सचिन भैया जैन मुंगावली, ब्र अविचल जैन भैया गुना, ब्र राजा भैया खिमलासा, ब्र सौरभ जैन सागर, ब्र राहुल जैन सागर, ब्र मयूर जैन विदिशा, ब्र मानस जैन इंदौर, ब्र राजेश जैन सागर,ब्र प्रांजल जैन सतना,ब्र मयूर जैन सुरर्खी, ब्र अर्पित जैन फिरोजाबाद, ब्र चंदन जैन पंजाब,ब्र कार्तिक जैन दमोह, ब् भूपेंद्र भैया ललितपुर, ब्रश्वरदास महाराजपुर और ब्र सचिन जैन पुसद को दीक्षा के संकेत मिलने की बात कहीं जा रही है..

लोकसभा अध्यक्ष व मंत्रीद्वय ने लिया आर्शीवाद

लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिड़ला ने आज केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा टेक्स टाइल मंत्री पीयूष गोयल एवं केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के साथ कुण्डलपुर पहुंचें। जहां उन्होंने बड़े बाबा के दर्शन करके छत्र समर्पित किया। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किये और आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया और पूर्व मंत्री शैलेद्र जैन ने भी आचार्य श्री से आर्शीवाद प्राप्त किया।

 

इस मौके पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपने वचनों में कहा आईआईटी खड़कपुर आईआईटी रुड़की से छात्र निकले हैं और बनारस से भी छात्र निकले हैं ऐसे और अन्य क्षेत्र से भी छात्र निकले हुए हैं आईआईटी के छात्र प्रभावित होकर अभी अपने यहां मध्य प्रदेश में हाथ करघा केन्द्रों पर सूत का निर्माण कर रहे है, हमें सपोर्ट करना है। वह अपने काम में लग जाएगा उस कपास को बेचना है सूत का उत्पादन करेंगे उसकी गुणवत्ता दुगनी होगी फिर सूत से वस्त्र बनाने के संबंध में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा लोगों की गति को देखकर मुझे भी उत्साह आ जाता है। आचार्य श्री ने कहा मिल के काम करना ही है इसके उपरांत भी हमें जिस क्षेत्र में इसका सेल करना है वह भी अपने को तय करना है।


लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिड़ला ने कहा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज रूबरू दर्शन लेने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा मेरी मां जैन धर्म में पैदा हुई थी तब से परिवार में हम सबको शिक्षा मिलीए वर्षों.वर्षों से मुझे श्री महावीर जी जाने का सौभाग्य मिलता हैए लेकिन आज आचार्य श्री के दर्शन करके उनके आचार्य वचन सुने। आचार्य श्री ने कैसे देश को आगे बढ़ाना है कैसे देश को विश्व शक्ति बनाना है कैसे हमारे हाथ करघाओं को और मजबूत बनाना है के बारे में मार्गदर्शन दिया।उन्होंने कहा मैं समझता हूं कि मेरा राज्य धन्य हुआ और आचार्य श्री ने जो प्रेरणा दी है उस पर अच्छे तरीके से आगे भी काम करता रहूं देशए देशवासियों एवं समाज के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपना धर्म निभाऊ यही हमारा उद्देश्य है।


 इस दौरान कुण्डलपुर पंचकल्याणक महामहोत्सव के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। तदोपरांत अतिथियों ने निर्माणा धीन बड़े बाबा मंदिर पहुंचकर बड़े बाबा के दर्शन किये और मंदिर के चल रहे निर्माण कार्यो को देखा और सराहना की। इसके पूर्व केन्द्रीय  राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हैलीपेड पर कुंडलपुर महोत्सव में पधारे लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का हेलीपैड पर स्वागत किया ।
           
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 22 को कुण्डलपुर आयेंगे..
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर प्रातः 11.30 बजे कुण्डलपुर आयेंगे। आप यहां बड़े बाबा के दर्शन करके छोटे बाबा से आर्शीवाद लेंगे तथा पंचकल्याण्क प्रतिष्ठा गजरथ महामहोत्सव में शामिल होकर  दोपहर 12.30 बजे कुण्डलपुर से शिवपुरी के मुहारीकला के लिये रवाना होगे।

मंत्री श्री सखलेचा 21 को कुण्डलपुर आयेंगे.. प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा 21 फरवरी की सुबह 6 बजे खजुराहो से चलकर सुबह 8 बजे कुण्डलपुर पहुंचेंगे और पंचकल्याणक महोत्सव में भाग लेंगे।

 

 


Post a Comment

0 Comments