दमोह जिले में जलजीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता ठीक नहीं है। पथरिया विधायक श्रीमति रामबाई ने अपने विधानक्षेत्र में कराए जा रहे कार्यो का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। तथा घटिया कार्यो की स्थति को उजागर करते हुए सुधार नहीं होने पर विधानसभा में उठाने की चेतावनी दी..
घर घर शुद्ध पेयजल पहुचाने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत जिले भर में पीएचई विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता ठीक नहीं है जबकि दमोह जिले से सासंद प्रहलाद पटेल जल शक्ति मिशन जैसे महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री है। योजना तहत गांव गांव में पानी पहुचाने के लिए पेयजल टंकी निर्माण से लेकर सप्लाई लाइन बिछाने का कार्य ठेकेदारों के जरिए कराया जा रहा है।
पथरिया विधानसभा क्षेत्र में योजना तहत कराए जा रहे कार्यो की स्थिति ठभ्क नहीं होने की शिकायत पर दबंग विधायक श्रीमति रामबाई ने बटियागढ़ विकासखंड के ग्राम सगरोन घुराटा एवं सरिया में जारी कार्यो का जायजा लेकर विभागीय अधिकारियों को वास्तिव हालात से रूवरू कराया। यहां पर संचालित टंकी कार्य में लोहे की सरिया की कम मोटाई की मिलने पाइपलाइन डालते समय कम गहराई पर बिछाए जाने, पाइप लाइन का घटिया मटेरियल एवं लाइन बिछाते समय रास्ते एवं जमीन पर हुए गड्ढों को भरने में भारी अनियमितता देखने को मिले। जिसको लेकर विधायक महोदय ने मौंके पर मौजूद अधिकारी से कार्यो में सुधार कराने तथा मामले को विधानसभा में उठाने की चेतावनी देकर साफ कर दिया कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भले की पीएचई के घटिया कार्यो की अनदेखी चल रही हो लेकिन उनके क्षेत्र में इसे बरदास्त नहीं किया जाएगा।
किसान कांग्रेस ने भाजपा और मोदी को दिखाया आईना
दमोह। पंजाब में मोदी जी के दौरे के बाद से लगातार भाजपाई पंजाब के दलित मुख्यमंत्री और किसानों के खिलाफ अर्नगल प्रचार कर प्रदर्शन कर रहे है जिनको आईना दिखाने आज जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर जिला किसान कांग्रेस के आवाहन पर समस्त कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया। जिसे अंबेडकर चौराहे से घंटाघर तक रैली निकाली गई जिसमें कांग्रेसजन हाथों में आईना लेकर निकले। आईना दिखाओं पदयात्रा के संबंध में अयोजक जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा ने बताया कि यह आईना भाजपा और मोदी जी को दिखाकर वे पूछना चाहते है कि आप जब अचानक पाकिस्तान चले जाते है तो आपकी सुरक्षा को खतरा नहीं होता, 56 इंच का सीना रखते वाले देश को सुरक्षित हाथों में कहने वाले आज खुद को आसुरक्षित बता रहे है।
0 Comments