Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कार्तिक मेले में पहुची दबंग विधायक लोक नर्तकों के साथ जमकर झूमी.. लोक गीत गाकर दर्शकों की वाहवाही भी लूटी..विभिन्न आयोजनों में शामिल हुई विधायक रामबाई

 मप्र के दमोह जिले के पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की टिकिट पर विधायक चुनी गई श्रीमति रामबाई सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में शामिल होने से लेकर उनकी आवाज उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। शायद इसी बजह से उनकी गिनती मप्र के दबंग तथा सबसे सक्रिय विधायकों में होती है। देव उठनी ग्यारस के दिन उन्होंने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया..

दमोह। जिले के पथरिया से विधायक श्रीमति रामबाई सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में शामिल होने से लेकर उनकी आवाज उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। देव उठनी ग्यारस के दिन विधायक रामबाई गोविंद सिंह ने बटियागढ़ ब्लाक के ग्राम खमरिया, मगरोन एवं जरारु धाम में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

बाद में कलेही माता मंदिर में आयोजित कार्तिक मेले में शामिल होकर गीत संगीत सामूहिक न्रत्य में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लोक गीत के जरिए जहां जमकर तालिया बटोरी वहीं ग्वाल नर्तकों की टोली के साथ पारंपारिक दिबारी नृत्य में शामिल होकर जमकर ठुमके भी लगाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, राजेंद्र तिवारी, मोती कुशवाहा भिलोनी, हरपाल सिंह राजपूत, जसवंत सिंह राजपूत, गिरीश राजपूत, बृजेश पटेल, मुकेश भदोरिया, युवा नेता राकेश पटेल, कुमेर सिंह सोलंकी एवं निज सचिव दिग्विजय पटेल उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments