Ticker

6/recent/ticker-posts

कुंडलपुर में आचार्य श्री के सानिध्य में फरवरी में होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव को लेकर कमेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से चर्चा की.. इधर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने राज्य रानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.. रेल संघर्ष समिति ने मांगपत्र के साथ आभार जताया..

मुख्यमंत्री से कुण्डलपुर कमेटी ने मुलाकात की..

भोपाल/ दमोह। कुंडलपुर में बड़े बाबा के निर्मित हो रहे विशाल भव्य मंदिर के पूर्ण होने पर आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य में आगामी फरवरी माह में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव तैयारियां प्रारंभ हो गई है इसी को लेकर आज दमोह से भोपाल पहुंची कुंडलपुर कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट मुलाकात करते हुए उन्हें विस्तार से आयोजन के संदर्भ में जानकारी दी वही मुख्यमंत्री ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 


कुंडलपुर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष संतोष सिंघई के नेतृत्व में भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से भेंट करके आगामी पंचकल्याण महोत्सव के संदर्भ विस्तार से अवगत कराया। जिसके बाद मुख्य मंत्री ने महोत्सव में शासन और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी एवं निर्माण कमेटी के संयोजक, पदाधिकारी एवं सदस्यगण सम्मिलित रहें।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भोपाल रेलवे स्टेशन से भोपाल-दमोह राज्यरानी  एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..

भोपाल। केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार 16 अक्टूबर 2021 को भोपाल रेलवे स्टेशन से भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेन को   हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरोना के दौरान करीब डेढ़ वर्ष से यह ट्रेन नहीं चलाई जा रही थी, जिसे फिर से बहाल किया गया है। मंत्री श्री पटेल ने ट्रेन के पुनः संचालन पर रेलवे को बधाई देते हुए कहा कि राज्य रानी एक्सप्रेस काम के सिलसिले में प्रतिदिन राजधानी भोपाल आने वाले निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए जीवन रेखा से कम नहीं है। 

श्री पटेल ने लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर जरूरी उपाय अपनाते रहने की अपील करते हुए कहा कि अभी संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कोरोना काल में ऑक्सीजन सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं समय पर पहुंचाने में रेलवे प्रशंसा की। 
भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर भोपाल के जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में जन सामान्य उपस्थित थे।
 भोपाल से दमोह के बीच आवागमन समय सारणी

 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 17.55 बजे प्रस्थान कर, 18.32 बजे विदिशा पहुँचकर, 18.34 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 19.02 बजे गंजबासौदा पहुँचकर, 19.04 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 19.28 बजे मंडीबामोरा पहुँचकर, 19.30 बजे मंडीबामोरा से प्रस्थान कर, 19.55 बजे बीना पहुँचकर, 20.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 20.28 बजे खुरई पहुँचकर, 20.30  बजे खुरई से प्रस्थान कर, 21.07 बजे सागर पहुँचकर, 21.10 बजे सागर से प्रस्थान कर, 21.18 बजे मकरोनिया पहुँचकर, 21.20 बजे मकरोनिया से प्रस्थान कर, 21 42 बजे गणेशगंज पहुँचकर, 21.44 बजे गणेशगंज से प्रस्थान कर, 21.53 बजे पथरिया पहुँचकर, 21.55 बजे पथरिया से प्रस्थान कर,  22.45 बजे दमोह स्टेशन पहुँचेगी। 
दमोह से भोपाल के बीच आवागमन समय सारणी
 गाड़ी संख्या 01162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन दमोह स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान कर, 05.48 बजे पथरिया पहुँचकर, 05.50 बजे पथरिया से प्रस्थान कर, 06.00 बजे गणेशगंज पहुँचकर, 06.02 बजे गणेशगंज से प्रस्थान कर, 06.28 बजे मकरोनिया पहुँचकर, 06.30 बजे मकरोनिया से प्रस्थान कर, 06.40 बजे सागर पहुँच कर, 06.45 बजे सागर से प्रस्थान कर, 07.18 बजे खुरई पहुँचकर, 07.20 बजे खुरई से प्रस्थान कर, 08.00 बजे बीना पहुँचकर, 08.05 बजे बीना से प्रस्थान कर, 08.22 बजे मंडीबामोरा पहुँचकर, 08.24 बजे मंडीबामोरा से प्रस्थान कर, 08.43 बजे गंजबासौदा पहुँचकर, 08.45 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 09.14 बजे विदिशा पहुँचकर, 09.16 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 10.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी। यह गाड़ी 01 वातानुकूलित चेयरकार, 06 द्वितीय श्रेणी चेयरकार, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 14 कोचों के साथ चलेगी।

रेल संघर्ष समिति ने राज्यरानी पुनः शुरू होने पर धन्यवाद के साथ मांग पत्र को दोहराया

दमोह। दो साल से बंद दमोह-भोपाल राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस इंटरसिटी एक्सप्रेस को पुनः फिर शुरू होने के लिए भारतीय रेलवे, केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, दमोह विधायक अजय टंडन के द्वारा किये गये प्रयासों के लिए उनका आभार माना, धन्यवाद एवं साधुवाद व्यक्त किया गया है। 

आभार जताने वालों में दमोह रेल संघर्ष समिति,जिला -दमोह ,सदस्य सुरेन्द्र छोटू दवे, प्रांजल चौहान, लखन राय, पुरषोत्तम पटेल, कोमल अहिरवाल,अतुल जैन, संतोष रैकवार सहित अन्य सदस्य शामिल है। रेल संघर्ष समिति ने माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दमोह जिले के रेलवे स्टेशन के विकास एवं विस्तार के लिए के लिए केन्द्रीय रेल मंत्रालय तथा अपने सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से विभिन्न भागों के साथ निम्न अपेक्षाएं भी की है।

1-कटनी-दमोह-सागर-बीना रेल सेक्शन से दो वर्ष पूर्व से गुजरने वाली एवं सालो से निरंतर चलने वाली वर्तमान में दो वर्षो से निरंतर बंद चल रही अति महत्वपूर्ण 11 जनप्रिय ट्रेनों को पुनः फिर से चलवाने का कष्ट करे,

2- हावड़ा- इंदौर क्षिप्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को (रेगूलर) नियमित करने की जनता की मांग के सम्मान में पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा साडेतीन वर्ष पूर्व रेलवे के सरकारी कार्यक्रम में दिये गये वचन एवं घोषणा को निभाने का कष्ट करे,

3- दमोह की जनता को मुह चिढ़ाकर जाने वाली दमोह आदर्श A क्लास माडल रेलवे स्टेशन पर न रूकने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टापेज दमोह जिला एवं लोकसभा मुख्यालय के अतिमहत्वपूर्ण दमोह रेलवे स्टेशन पर जल्द से जल्द किये जाये,जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रीयों को सुभिदा मिल सके ,

4-साथ ही बुंदेलखंड के अतिमहत्वपूर्ण रेल रूट बीना-कटनी वाया दमोह - सागर रेल सेक्शन से नागपुर के लिए नियमित सुपरफास्ट नई ट्रेन चलवाने की मांग की,इस मांग के पूरा होने से रोगी,बीमार , मरीजो को राहत मिलेगी,

5-आशा व्यक्त कि जल्द से जल्द दमोह-से कुंडलपुर लिंक रेल लाइन के लिए मध्यप्रदेश राज्य की अपनी वित्तीय स्वीक्रति जल्द मिलने की आशा कि ,चूकि केंद्र की वित्तीय स्वीक्रति मिले तो 13 वर्ष वीत चुके,केवल राज्य शासन की ही अनुमति मिलना शेष है.

Post a Comment

0 Comments