तेंदूखेड़ा में 16 टेंकर का हुआ वितरण कार्यक्रम
दमोह। जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा प्रांगण में आज विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा विधायक निधि से 16 टैंकर ग्राम पंचायतो को वितरण किए। जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा प्रांगण में आज टैंकर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2023 तक हर घर में पीने का हर घर तक पहुँचाने का लक्ष्य है जिसका कार्य लगातार जारी है। लेकिन वर्तमान स्थिति में पीने के पानी की समस्या क्षेत्र से लगातार प्राप्त हो रही थी जिसके समाधान को देखते हुए एवं इसके अलावा कई ऐसे ग्राम थे जहां टैंकर उपलब्ध नहीं थी ग्राम वासियों की सुविधाओं को देखते हुए मेरे द्वारा विधायक निधि से 16 टैंकर कुदपुरा तेजगढ़ जामुन खेड़ा नरगुवा तारादेही देवरी लीलाधर मोहरा बमनोदा चंदना सुनवाई उमरिया तारादेही साकलामाल धनेटा माल जामुन कोटखेड़ा कुलवा पंचायत को प्रदान किये गए जिससे पीने की पानी की समस्या का निदान किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोविंद द्वारा विधायक का समस्त क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि आप निरंतर क्षेत्र के एक सेवक के रूप में कार्य करते हैं लोगों की समस्या सुनकर उनको हल करते है क्षेत्र में आपकी उपस्थिति सदैव बनी रहती है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मूरत सिंह ठाकुर श्रीमती रश्मि साहू अनीता सिंह मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव सत्यपाल सिंहए भारत सिंह लोधी सचिन जैन विधायक प्रतिनिधि चेतन जैन सुरेश जैन धर्मचंद केवट गणेश यादव परम सिंह ठाकुर अरविंद जू देव राजू रसिया संत कुमार पालए अनूप सिंह ठाकुर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जैनए सहायक यंत्री केपी पटेल के अलावा सरपंच एवं सचिव की मौजूदगी रही।
सड़कों के सुधार हेतु कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ ने सड़क सुधार आंदोलन बेशरम के पौधों का रोपण किया
दमोह। दमोह जबलपुर दमोह सागर मार्ग की लगातार हो रही जर्जर हालत एवं टोल वसूलने के बाद भी किसी भी प्रकार के सुधार कार्य ना होने के चलते लगातार ही वाहनों में नुकसान हो रहा है। और आये दिन किसी ना किसी प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं। इसी के मद्देनजर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश सरकार के विरुद्ध चलाए जा रहे जन हितेषी कार्यों को लागू करने के आंदोलन के तहत विधायक अजय टंडन के मार्ग निर्देशन में जिला कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अध्यक्ष प्रजु यशोधरन द्वारा अपने साथियों के साथ दमोह सागर मार्ग पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सड़कों में बेशरम के पौधों का पौधा रोपण करते हुए विरोध प्रकट किया।
कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश सरकार और उसमें बैठे जनप्रतिनिधि इन सड़कों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके बावजूद भी लगातार एमपीआरडीसी द्वारा टोल की वसूली की जा रही है। ऐसे में परिवहन कार्य का व्यवसाय करने वालों के साथ साथ आम नागरिकों द्वारा जो अपने निजी वाहनों से आवागमन करते हैं उनके साथ लगातार ही किसी ना किसी प्रकार के हादसे एवं वाहनों में टूट-फूट हो रही है, लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद भी किसी भी प्रकार का सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है। प्रजु यशोधरन ने कहा कि प्रदेश सरकार जिस प्रकार से डीजल पेट्रोल में काफी मात्रा में टैक्स वसूली कर आम जनमानस का शोषण कर रही है।
आज उत्तर प्रदेश में जहां 22 करोड़ की जनसंख्या में मध्य प्रदेश की 7 करोड़ की जनसंख्या की तुलना में डीजल पेट्रोल में 12 रुपए का अंतर है लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार मनमाना टैक्स वसूल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि हम किसी ना किसी प्रकार के आंदोलन करते हुए आम जनमानस को तब तक जागृत करते रहेंगे जब तक कि सरकार के कानों में जू ना रेगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही परिवहन प्रकोष्ठ सड़कों एवं डीजल, पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के विरोध में एक बड़ा आंदोलन कर सरकार को चेताने का कार्य करेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव सतीश दुबे, कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष दुबे, एकस गांधी, नीलेश यादव, विजय सेन, प्रेम चौहान, मुकेश जैन, शंकर विश्वकर्मा,अमित जैन, लक्ष्मी पटेल, जुगल गुप्ता, रवि मदान, कमलेश पटेल, राजकुमार पटेल, अजय सरवरिया, मोहम्मद रिजवान, आरिफ अंजुम, राजू ठाकुर आदि सहित अनेक कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।
कोविड महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए केन्द्र की पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना 23 वर्ष की आयु पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, मुख्यमंत्री कोविड.19 बाल सेवा योजना के हितग्राही भी होंगे पात्र
केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण जिन बच्चों के माता.पिताए कानूनी अभिभावक या दत्तक माता.पिता की मृत्यु हो गई हैए उन्हें ष्पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना में सहारा दिया जायेगा। इस योजना के लिये प्रदेश की मुख्यमंत्री कोविड.19 बाल सेवा योजना के बाल हितग्राही भी पात्र होंगे।
योजना में बाल हितग्राही को सहायता- पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना में बाल हितग्राही के 18 वर्ष के होने पर बच्चे के नाम से 10 लाख रुपये के कार्पस का प्रावधान किया गया है। इसी कार्पस से बच्चे को मासिक आर्थिक सहायता दी जायेगी। बाल हितग्राही की आयु 23 वर्ष होने पर उन्हें 10 लाख रुपये दिये जायेंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बाल हितग्राही को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जायेगा। योजना में बाल हितग्राही को 10 वर्ष की आयु तक नजदीकी केन्द्रीय विद्यालय अथवा निजी विद्यालय में गैर.आवासीय विद्यार्थी के रूप में प्रवेशित कर शिक्षा के अधिकार प्रावधानों के अनुरूप फीस केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्हें किताबोंए नोट.बुकए यूनिफार्म पर व्यय राशि भी प्रदान की जायेगी।
पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत बाल हितग्राही के 11 से 18 वर्ष आयु समूह में होने पर केन्द्रीय आवासीय विद्यालय जैसे नवोदय विद्यालयए सैनिक स्कूल आदि में प्रवेशित किया जायेगा। यदि हितग्राही संयुक्त परिवार में निवासरत हैए तो नजदीकी केन्द्रीय विद्यालय या निजी विद्यालय में गैर.आवासीय विद्यार्थी के रूप में प्रवेशित किया जायेगा।
आवेदन की प्रक्रिया- योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों के चिन्हांकन की कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा की जायेगी। पात्र सभी बच्चों की प्रविष्टि pmcaresforchildren.in पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। इसके अतिरिक्त ष्सिटीजन लॉग इन से सीधे आवेदन को भरा जा सकता है अथवा बाल कल्याण समिति के लॉग इन से भी आवेदन किया जा सकता है। योजना में माता.पिता की कोविड से मृत्यु संबंधी प्रमाण.पत्र का होना अनिवार्य नहीं है। किन्तु कलेक्टर द्वारा बच्चे के माता.पिता की मृत्यु कोविड से होने के संबंध में संतुष्टि होने और सत्यापन किये जाने पर ही बच्चे को लाभान्वित किया जायेगा। सिटीजन लॉग इन अंतर्गत एक मोबाइल नम्बर से अधिकतम 10 आवेदन फीड किये जा सकते हैं। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी सहायता भारत सरकार द्वारा जारी सम्पर्क नंण् 011.23385289 अथवा ई.मेल cw2section-mwcd@gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments