Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र में चना खरीदी 5 जून तक होगी.. मुख्यमंत्री ने दमोह जिले की कोरोना रिपोर्ट पर संतोष जताया, कहा जल्द नियंत्रण रणनीति पर काम करें, मई के 19 वें दिन 80 पाजेटिव केस.. मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना की बसूली राशि सवा पांच लाख तक पहुची..

मुख्यमंत्री ने जिले की कोरोना रिपोर्ट पर संतोष जताया

भोपाल/ दमोह। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज व्ही.सी. के माध्यम से दमोह जिले की कोरोना की समीक्षा करते हुए संतोष जताया। उन्होंने कोरोना नियंत्रण पर जल्द काम करने कहा। इस अवसर पर उन्होंने विधायक श्री पी.एल. तंतुवाय और विधायक जबेरा श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी से भी चर्चा की। विधायक श्री तंतुवाय ने कहा एक सप्ताह में नियंत्रण करने सब मिलकर काम करेंगे। विधायक श्री लोधी ने कहा सेम्पलिंग बढ़ाई गई है, केस बढ़े है, सेम्पलिंग बढ़ाने पर बल दिया।

 इसके पूर्व कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चैतन्य ने जिले में सेम्पलिंग और किल कोरोना अभियान की विस्तार से जानकारी दी। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने जिले की सेम्पलिंग जांच सागर लेब में कराने की बात बताई। उन्होंने कहा जिला कलेक्टर से चर्चा कर ली। एनआईसी कक्ष दमोह में पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, एडीएम एनआर गौड़, सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री मनोज शर्मा, सीएमओ श्री निषिकांत शुक्ला मौजूद रहे।

चने की समर्थन मूल्य पर खरीद 5 जून तक..

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि प्रदेश में चने के समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि अब 5 जून तक कर दी गई है, पहले यह तिथि 15 मई थी। किसानों की माँग पर यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश में किसी भी किसान का चना समर्थन मूल्य से नीचे नहीं बिकने देंगे। उन्होंने संबंधित विभागों को बढ़ाई गई तिथि अनुसार व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मई के 19 वें दिन 80 मरीज सामने आये..

दमोह जिले में 19 मई 2021 को 80 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें बरखेडा से 01, तेदूखेडा से 05, पटीशीशपुर से 01, खजरी से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 01, ककरा से 01, दमोह से 08, चपंत पिपरिया से 01, इमलिया से 01, बिलाई से 01, बडापुरा दमोह से 01, सोमखेडा से 01, तिंदौरा से 01, जटाशंकर दमोह से 01, जमुनिया से 02, शोभा नगर दमोह से 01, बमनी से 01, सागर नाका दमोह से 01, नरसिंहगढ से 02, मुकेश कॉलोनी दमोह से 01, 

सिविल वार्ड दमोह से 01, पथरिया से 07, लखरौनी से 01, बांसाकला से 01, किन्द्रहों से 01, मारा से 01, इमलिया घाट से 01, बोवई से 01, बोतराई से 05, टीला से 01, जबेरा से 02, सिंग्रामपुर से 01, चैपरा से 01, मझगुवा से 01, रामपुर से 01, नोहटा से 02, बटियागढ से 02, धनगौर से 01, हरदुआ से 02, सारसबगली से 01, तेजगढ से 01, सहजपुर से 01, हटा से 01, इमलियाघोना से 02, दुगानी से 01, मिरजापुर से 01, केबलारी से 01, मागंज वार्ड दमोह से 01, छेवला से 01, रजपुरा से 01, कलहेराखेडा से 02 शामिल हैं। 


मास्क नहीं लगाने वाले 4387 के विरूद्ध कार्रवाई..दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 4387 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 05 लाख 24 हजार 550 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 1181, हटा में 438, पथरिया में 818, तेंदूखेड़ा 526, बटियागढ़ में 477, पटेरा में 465 तथा जबेरा में 482 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।

कोरोना कफ्र्यू में दुकान खोलने वाले 295 पर कार्रवाई.नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 295 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 161, हटा में 39, पथरिया में 34, तेन्दूखेड़ा में 14, बटियागढ़ में 11, पटेरा में 16 तथा जबेरा में 20 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार 205 व्यक्तियों पर खुली जेल संबंधी कार्रवाई दमोह, हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। दमोह में 175, हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 06 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर हटा और तेन्दूखेड़ा में 02 कार्रवाई की गई जिसमें एक प्रकरण में 4 हजार रूपये का जुर्माना और एक प्रकरण में  6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।

Post a Comment

1 Comments

  1. अच्छा है बसूली का और जनता लूटने का हर हाल में जनता ही पिसती है आपदा कोई भी हो,

    ReplyDelete