छतरपुर। जिले के बड़ा मलहरा में उपचुनाव के घमासान के पूर्व पथराव के साथ धमकी की दबंगई शुरू हो गई है ताजा मामला बुधवार रात 9:30 बजे सामने आया जब गढ़ी मलहरा थाना अंतर्गत महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव करते हुए हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि विधायक नीरज दीक्षित के छोटे भाई धीरज दीक्षित अपनी पत्नी के साथ छतरपुर से गृह ग्राम उर्दमऊ जा रहे थे। रात करीब 9:30 बजे उनका वाहन गढ़ी मलहरा से निकल रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगो ने उनके वाहन पर पथराव शुरू कर दिया। गाड़ी के रुकते ही हमलावर कट्टे से फायर करने की धमकी भी देते दिखे। जिसके बाद धीरज दीक्षित ने गढ़ी मलहरा थाने पहुंचे जहां घटना की शिकायत दर्ज कराई। हालांकि प्रथम दृष्टया प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर स्थानीय शराबी तक तो बताए जा रहे हैं इसके बावजूद पुलिस जांच करके आरोपियों की पतासाजी और उनके राजनीतिक कनेक्शन तलाशने में भी जुटी हुई है। इधर घटना की जानकारी लगते ही विधायक नीरज दीक्षित भी गढ़ी मलहरा पहुंच गए हैं।
वेदी सूतन कर तिलक महोत्सव के साथ संपन्न दमोह। सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज फुटेरा कला…
सतत प़त्रकारिता का 34 वां साल.. 1990-2008 ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर भोपाल, 2009-2014 रिपोर्टर साधना न्यूज मप्र छग एवं न्यूज़ एक्सप्रेस, 2013-2016 ब्यूरो ओम टीवी न्यूज नेटर्वक, 2012-2023 ब्यूरो जनजन जागरण भोपाल, 2018 से AtalNews 24.com न्यूज पोर्टल.. महत्वपूर्ण तात्कालिक घटनाक्रमों की फोटो, वीडियो 8839744763 पर वाटसअप करें ..
0 Comments