17 जुआड़ियों से 25 लाख से अधिक की रकम जब्त..
18 अगस्त को विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में काफी बडा जुआ चल रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना बरगी अन्तर्गत ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में क्राईम ब्रांच एवं बरगी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये जुआ खेल रहे 17 जुआडियों को रंगे हाथ पकडा गया। इनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 25 लाख 27 हजार 400 रूपये तथा 6 चार पहिया वाहन एवं 19 मोबाईल जप्त किए गए। इनके विरूद्ध थाना बरगी में जुआ एक्ट एवं धारा 188, 269, 270 भादवि तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये जुआड़ियों में कैलाश नागवानी माधव नगर कटनी, नोनू माखीजा शांति नगर गोहलपुर, जबलपुर, अशोक पण्डित लखनौदान, सिवनी, जयकुमार दास सिधी कैंप सतना, मनीष सिंधी मदनमहल, जबलपुर, कमाल खान खजुराहो थाने के पास छतरपुर, मुकेश खत्री मदनमहल चैक जबलपुर, शाहरूक खान विद्यानगर खजुराहो, राजेश तोलवानी भैसाखाना सतना, अजय नागवानी माधव नगर कटनी, निर्मल अग्रवाल लखनादौन सिवनी, लोकेन्द्र परिहार चंद्रनगर छतरपुर, रवि रवलानी एडी लाईन कटनी, राजेश वानी माधव नगर कटनी, कैलाश सिंधी कबाड़ीटोला, सतना, लखन खत्री मदनमहल जबलपुर, जगदीश जुडेज धनवंतरी नगर जबलपुर शामिल बताए गए है।
जबलपुर। जबलपुर क्राईम ब्रांच एवं बरगी पुलिस ने बरगी मोहास अन्तर्गत फार्म हाउस में चल रहे जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए 17 जुआडीयो को हजारों के दाव लगाते रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस जुआ फड़ से पुलिस ने 25 लाख 27 हजार 400 रूपये नगद एवं 6 चार पहिया वाहन तथा 19 मोबाईल जप्त किये है। पकड़े गए जुगाड़ी जुआरी जबलपुर के अलावा कटनी खजुराहो छतरपुर क्षेत्र से जुआ खेलने आते थे तथा अधिकांश व्यापारी वर्ग से संबद्ध बताए जा रहे हैं।जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ फड़ों पर दबिश एवं सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। जिसके परिपालन में एएसपी (अपराध) गोपाल प्रसाद खाण्डेल एएसपी (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल के मार्ग निर्देशन में सीएसपी बरगी रवि चैहान द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया गया।
18 अगस्त को विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में काफी बडा जुआ चल रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना बरगी अन्तर्गत ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में क्राईम ब्रांच एवं बरगी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये जुआ खेल रहे 17 जुआडियों को रंगे हाथ पकडा गया। इनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 25 लाख 27 हजार 400 रूपये तथा 6 चार पहिया वाहन एवं 19 मोबाईल जप्त किए गए। इनके विरूद्ध थाना बरगी में जुआ एक्ट एवं धारा 188, 269, 270 भादवि तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये जुआड़ियों में कैलाश नागवानी माधव नगर कटनी, नोनू माखीजा शांति नगर गोहलपुर, जबलपुर, अशोक पण्डित लखनौदान, सिवनी, जयकुमार दास सिधी कैंप सतना, मनीष सिंधी मदनमहल, जबलपुर, कमाल खान खजुराहो थाने के पास छतरपुर, मुकेश खत्री मदनमहल चैक जबलपुर, शाहरूक खान विद्यानगर खजुराहो, राजेश तोलवानी भैसाखाना सतना, अजय नागवानी माधव नगर कटनी, निर्मल अग्रवाल लखनादौन सिवनी, लोकेन्द्र परिहार चंद्रनगर छतरपुर, रवि रवलानी एडी लाईन कटनी, राजेश वानी माधव नगर कटनी, कैलाश सिंधी कबाड़ीटोला, सतना, लखन खत्री मदनमहल जबलपुर, जगदीश जुडेज धनवंतरी नगर जबलपुर शामिल बताए गए है।
क्राईम ब्रांच जबलपुर एवं बरगी पुलिस की इस छापामार कार्रवाई में जुआडियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरगी शिवराज सिंह क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, आरक्षक अजीत पटेल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, बलजीत सिंह, सत्यसेन यादव, एवं थाना बरगी के उप निरीक्षक के.के. ब्रम्हे, कुलदीप पटेल, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक अरविंद सनोडिया, इंद्र कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक कौरव, रवि शर्मा विशाल श्रीवास्तव, कृपा राम झारिया, सत्यप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है। जबलपुर से आलोक जैन सहारा की रिपोर्ट
0 Comments