Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जिले में अभी तक के 526 कोरोना जांच सेंपल में से 479 की रिपोर्ट आई.. 475 रिपोर्ट नेगेटिव, 4 रिजेक्ट, 47 की जांच रिपोर्ट एक दो दिन में आएगी.. पथरिया की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव निकलने से आम नागरिकों ने ली राहत की सांस..

526 में से 475 नेगेटिव, 4 रिजेक्ट, 47 रिपोर्ट का इंतजार

दमोह। लॉक डाउन 4 शुरू होने के पहले दमोह बालों के लिए यह अच्छी खबर है। कल तक पथरिया के सैंपल को लेकर चिंतित लोगों के लिए बुधवार की रात शकुन भरी रही। दमोह जिले से जांच हेतु भेजे गए 526 सैंपल से 479 की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त हो चुकी है 475 नेगेटिव रही है वही 4 को रिजेक्ट कर दिया है। जबकि 47 रिपोर्ट आना बाकी है।
बुधवार सुबह 44 रिपोर्ट से प्राप्त हुई थी जिनमें से 43 नेगेटिव रही थी। वही एक रिपोर्ट को पुनः जांच के लिए भेजा गया था। बुधवार रात तक 41 रिपोर्ट और प्राप्त हुई। जो कि सभी निगेटिव रही। पथरिया कि दोनों रिपोर्ट नेगेटिव रहना जान ग्रीन जोन की चाह रखने वालों के लिए सुखद रहा है। वही आगे भी हम ग्रीन जोन में सुरक्षित बने रहे इसके लिए आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाहर से आने वाले मजदूर भाइयों से दूरी बनाते हुए उन्हें भी क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए प्रेरित करें। तभी हम तथा हमारा शहर कोरोना वायरस के प्रभाव से मुक्त रह सकेगा।
13 मई 2020 का नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन
दमोह । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का स्वास्थ्य बुलेटिन इस प्रकार हैं।
  Tele medicine से आज कांउसलिंग की गई 1428,, OPD में परीक्षण किए रोगियों की संख्या (केवल सर्दी/खांसी/जुकाम/बुखार वाले मरीज) जिला अस्पताल में 2, अन्य शासकीय अस्पताल मे 18, आज दिनांक तक Covid Test हेतु भेजे प्रकरण 526, आज दिनांक तक रिपोर्ट प्राप्त 479, - Ve:- 475, + Ve:-0, आज दिनांक तक रिजेक्टेड सैम्पलों की संख्या 04, आज दिनांक तक रिपोर्ट अप्राप्त 47, Isolation में रखें व्यक्ति 11, विदेश भ्रमण वाले व्यक्ति 79, जिले में बाहर से आये व्यक्ति 53385, कुल कितने व्यक्तियों की जाँच की गई : 53385, होम क्वारंटीन में रखे गये व्यक्ति 14999, होम क्वॉरेंटाइन पूर्ण होने के पश्चात स्वस्थ व्यक्तियों की संख्या: 26324, (28 दिवस होम क्वॉरेंटाइन समय हैं) विदेश से लौटे दमोह निवासियों की संख्या - 55 (24 यात्री दमोह नहीं लौटे हैं)। 

Post a Comment

0 Comments