Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारणी बैठक में शामिल हुए मप्र के उर्जा मंत्री हर्ष यादव.. विधायक राहुल सिंह ने राम मंदिर पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष एवं मातृ शक्ति के साथ किया वृक्षारोपण..

यादव समाज भवन हेतु भोपाल मे जगह स्वीकृति की-
दमोह। मै अपने आपको अभिभूत महसूस कर रहा हूँ, एक अच्छे कार्यक्रम मे शिरकत करने का मौका मिला, बहुत अच्छे विचार एवं बातें आज बैठक मे हुई, पूर्व वक्ताओं ने समाज के बारे मे विस्तार से बताया है, यादव समाज एक ऐसा समाज है, जिसकी मिशाल ग्रथों, पुराणों मे हुआ करती हैं, हमारे आराध्य वो है, भगवान श्री कृष्ण को विश्व ने गुरू माना है। 
इस आशय के विचार आज प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामो द्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव ने स्थानीय मानस भवन मे आयोजित आखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारणी बैठक में व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होंने समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया। यादव समाज के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री श्री यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का धन्यवाद देते हुये कहा आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया। आप सबसे आग्रह है हम बुन्देल खण्ड मे यादव समाज को गौरान्वित करें, हम सब मिल कर समाज को मुख्यधारा मे लाकर समाज को आगे बढ़ायें।
 मंत्री हर्ष यादव कहा आने वाले समय मे चाहे जिले की बात हो प्रदेश की बात हो जिन बच्चों पर सबको गौरव होना चाहिये उन बच्चों को अच्छे संस्कार दें, अच्छी शिक्षा के अवसर दें, ये हमारी नैतिक जबाबदारी हैं। उन्होने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देते हुये कहा श्री कमल नाथ ने यादव समाज को भोपाल मे भवन के लिए जगह की स्वीकृति दी, यह सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। उन्होंने यादव समाज से आग्रह किया हम अपने परिवार को कितनी राशि दे पाते है इस पर विचार करें, मांस मदिरा का सेवन ना करें, ये निर्णय हमें लेना पडेंगे। हम समाजिक जागृति के लिए, अहीर रेजीमेंण्ट के पक्ष मे है, समाज सुधारो के पक्ष मे है, मगर जब तक हम अपना घर मुहल्ला, परिवार सभांल नही पायेंगे, तब तक हम और हमारे प्रदेश की भलाई की बात करना बेईमानी होगी। युवा समाज संकल्प ले समाज की भलाई के लिए काम करेगा।
इस अवसर पर यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। भगवान श्रीकृष्ण के चित्र समक्ष मंत्री श्री यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पाहार, पगड़ी और बेच लगाकर किया गया। संचालन युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजी पुष्पेन्द्र सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, युवा प्रदेश अध्यख पुष्पेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष परम यादव, युवा जिला अध्यक्ष कृष्णा यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कमला यादव,महिला प्रदेश कार्यकारिणी 
अध्यक्ष सबिता यादव, पूर्व अध्यक्ष अभय प्रताव यादव, जिला उपाध्यक्ष, बलराम यादव, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष सतना संतोष यादव, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिं यादव, दमोह विधानसभा प्रभारी ललित यादव, विभिन्न जिलों से आये पदाधिगण, अतिथियों, स्वजातीय बंधु, सहित बड़ी संख्या मे यादव समाज के लोग मौजूद थे।
विधायक राहुल सिंह ने राम मंदिर पार्क में लगाए पौधे-
दमोह। विधायक राहुल सिंह ने सिविल वार्ड 5 राम मंदिर पार्क में पहुंचकर वृक्षारोपण किया। सभी वार्ड वासियों ने ग्रीन संडे मनाया और मातृ शक्ति के साथ वृक्षारोपण किया। साथ में नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष राशु चैहान, पार्षद विक्रम ठाकुर, राजा रौतेला, शहर अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, प्रवक्ता आशुतोष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, पूर्व पार्षद सुषमा सिंह ठाकुर, सीएमओ कपिल खरे, मेघ तिवारी, धर्मेश चैराहा, अजय बाजपेई, अमित अरेले, गिरधारी रैकवार एवं वार्ड के वरिष्ठ जनों महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments