Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक राहुल सिंह ने प्रेस वार्ता में मप्र में कमलनाथ सरकार का 6 माह का रिपोर्ट कार्ड पेश किया.. दमोह में गैसावाद सीमेंट फैक्टरी की मंजूरी के बाद मेडिकल कालेज की आस बड़ी..

मप्र में कमलनाथ सरकार की 6 माह का रिपोर्ट कार्ड-
दमोह। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के 6 माह पूरे होने के अवसर पर प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर पत्रकार वार्ता का आयोजन करके कांग्रेस नेताओं द्वारा 6 माह की उपलब्धियां जानकारी दी गई। इसी कड़ी में सोमवार दोपहर विधायक राहुल सिंह ने भी दमोह में प्रेस वार्ता के दौरान कमलनाथ सरकार का 6 माह का रिपोर्ट कार्ड स्थानीय पत्रकारों के समक्ष पेश किया। तथा पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा करते हुए दमोह में जल्द ही मेडिकल कालेज सहित अन्य उपलब्धियों का भरोसा जताया।
विधायक राहुलसिंह ने कहां कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जैसा प्रदेशवासियो से कहा था कि हर 6 माह मे रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया जायेगा, उसी के तहत आज जिले के साथ-साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा गैसाबाद में सीमेण्ट फेक्ट्री दमोह जिलें की सबसे बडी उपलब्धि है, साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए 11 जिला चिकित्सालय में (भोपाल, उज्जैन, शहडोल, दमोह, बडवानी, भिंड, मंदसौर, सतना, रतलाम, सागर एवं एल्गिन जबलपुर) में ऑब्स्ट्रेटिक आई.सी.यू. की स्थापना की जा रही है। उन्होने बताया जय किसान फसल ऋण माफी योजना में एमपी ऑनलाइन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 48.89 लाख ऋण खाताधारी जिनमें से 32.64 लाख चालू ऋण खाता, 15.94 लाख एन.पी.ए./ कालातीत ऋण खाते है। मई 2019 तक 9.72 लाख पी.ए. खाते व 10.25 लाख एन.पी.ए. खाते कुल 19.97 लाख खातो के ऋण माफ किये गये। जय किसान समृद्धि योजना में प्रदेश सरकार किसानो का गेहू 2000 रूपये प्रति ड्डक्वटल यानी केन्द्र सरकार द्वारा गेहूं के घोषित मूल्य 1840 रूपये प्रति ड्डक्वटल से 160 रूपये अधिक में खरीद रही है। यह लाभ उपार्जन कराने वाले तथा मण्डी समितियों में विक्रय करने वाले 18 लाख किसानों को मिलेगा। योजना अंतर्गत 1550 करोड रूपये की राशि लाभान्वित किसानो के बैंक खातों मे जमा कराई जायेगी।
विधायक राहुलसिंह ने कहां कि इस वर्ष जनवरी से मई माह के बीच 2921 करोड यूनिट बिजली का प्रदाय हुआ है, जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग 378 करोड यूनिट यानी 13 प्रतिशत अधिक है। राज्य सरकार ने पिछडे वर्ग के आरक्षण को बढाकर 27 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है, साथ ही साथ सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से दुर्बल नागरिकों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी लागू किया है। उन्होने कहा ग्रामीण बसाहटों में 3159 नये हैण्डपम्प लगाकर पेयजल व्यवस्था सुचारू की गयी है। गौ-वंश के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए जिलें 15 जगह चिन्हित कि गयी है, प्रदेश में गौ-वंश के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए चार माह में 1 हजार गौ-शालाएं स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे ग्रामीणों तथा मजदूरों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें, पुलिसकर्मियो को सप्ताह मे एक दिन अवकाश का प्रावधान किया गया है। कमलनाथ सरकार ने उद्योग नीति में संशोधन कर मध्यप्रदेश में लगने वाले उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार देना अनिवार्य कर दिया है, इण्डिया सीमेण्ट्स, एच.ई.जी., वण्डर सीमेण्ट, पी एण्ड जी श्री राम पिस्टल आदि वृहद् उद्योगो के निवेश प्रोत्साहन की मंत्रि-परिषद् समिति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें 6000 करोड रूपये का निवेश होगा तथा 7600 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा। शासकीय विद्यालयों में 52 हजार रिक्त पदों के लिए शासकीय शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। पंचायत प्रतिनिधियों को मिलने वाली राशि में इजाफा, ताकि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो की दशा और दिशा में सुधार हो सकें।
श्री सिंह ने बताया लोक निर्माण विभाग द्वारा विगत 6 माह मे 1300 कि.मी. सडकों का निर्माण 602 करोड रूपये का व्यय किया गया है। 27 पुलों का निर्माण भी 186 करोड रूपये की लागत से किया गया है। 1550 कि.मी. सडकों का नवीनीकरण किया गया है। उन्होने कहा पुरानी हो चुकी 108 एम्बुलेंस वाहनों के स्थान पर 310 नवीन एम्बुलेंस वाहनो से रिप्लेस किया गया है। मंदिरो में सेवारत 21 हजार पुजारियों का मानदेय तीन गुना बढाया है। मध्यप्रदेश शासन की संगठित/ असंगठित श्रमिक संवर्ग की योजना नया सवेरा कार्यक्रम का लाभ सभी मछुआरों को उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना अंतर्गत वर्तमान में 1,00,314 मछुआरों को पंजीकृत किया गया है।
 इस अवसर पर कांग्रेस के जिला संगठन प्रभारी सतीश जैन कल्लन, महिला कॉग्रेस जिलाध्यक्ष निधि श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता अशुतोष शर्मा, शहर कॉग्रेस अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष नितिन मिश्रा, युवक कॉग्रेस अध्यक्ष मंजीत यादव, विधायक प्रतिनिधि पवन गुप्ता, भूपेंद्र अजवानीआईटी सेल अध्यक्ष दीपक मिश्रा, शहर महिला कॉग्रेस अध्यक्ष सईदा बानो, आईटी सेल शहर कॉग्रेस अध्यक्ष चंदन ताम्रकार, अनिल जैन, गोविन्द सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, तनबीर कुरैशी, वीरेन्द्र सोनी सहित अनेक कांग्रेसजनों की मौजूदगी रही। जनसंपर्क अधिकारी श्री वायए कुरैशी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments