Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदाता जागरूकता रथ एवं वाईक रैली ने 50 किमी से अधिक का फासला किया तय.. हेलमेट पहनकर कलेक्टर एसपी भी बने सहभागी.. बांदकपुर में हुई जागरूकता सभा

मतदाता जागरूकता वाईक रैली कलेक्टर एसपी बने सहभागी-
दमोह। देश का महा त्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक के उदेद्श्य से आज प्रातः कलेक्टर कार्यालय परिसर से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ एवं वाईक रैली को रवाना किया तथा स्वयं ने वाईक रैली की अगुवाई की।
 वाईक रैली लगभग 2 किलोमीटर लम्बाई लिये मार्ग पर चल रही थी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के साथ बुलेट वाईक पर बैठकर अपनी सहभागिता निभाई। वाईक रैली में सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा, एडीशनल एसपी विवेक लाल, एसडीएम रविन्द्र चौकसे, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी वाईक पर सवार होकर चल रहे थे।
लोकतंत्र में मतदाताओं को अपनी हिस्सेदारी निभाने के लिये गांव में संदेश देने हेतु यह वाईक रैली दमोह कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर आमचौपरा, मारूताल वायपास से मरहाहार, टपरियाऊ, राजनगर, एरोरा, सलैया, पिपरिया, केवलारी, पठारी, हरदुआ, बांदकपुर, आनू, कुचबंदिया टोला, समन्ना आदि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये नगर में धरमपुरा से प्रवेश करती हुई टाकीज तिराहा, बकौली चौक, घण्टाघर से होते हुये कलेक्टर कार्यालय में समाप्त हुई। वाईक रैली हिस्सेदारी निभाने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी आमजन हैलमेट पहने हुये थे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे ने नगर पालिका की ओर से लगभग 60 हैलमेट वाईक चालकों को उपलब्ध कराये थे।
बांदकपुर पहुंचने पर हुई मतदाता जागरूकता सभा-
वाईक रैली जागेश्वर धाम बांदकपुर पहुंचने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने एक मतदाता जगरूकता सभा को सम्बोधित करते हुये कहा वोट करने का हमें जो अधिकार मिला है, इसका बहुत लम्बा इतिहास है, चूंकि हमें पहले दिन से अधिकार मिला हुआ है, आवश्यक है कि हमें 6 मई को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुये मतदान करना है। हम इस जिम्मेदारी को संजो के नहीं रखेंगे तो देश के लोकतंत्र को मजबूत कर पाने में हम अपना योगदान नहीं दे पायेंगे, हमें इस जिम्मेदारी को संजो के रखना है और लोकतंत्र को मजबूत करने में हमें अपनी जिम्मेदारी निभाना है। उन्होंने जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि लोकतंत्र के इस दायित्व को अच्छी तरह से समझें और 6 मई को स्वयं वोट करें और आसपास जो व्यक्ति है, उन सबको प्रोत्साहित करें कि वह अपने मताधिकार का उपयोग अवश्यक करें।
 पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा आप सबने इस वाईक रैली में हिस्सेदारी निभाई, आशा यह है कि आप सभी अपने-अपने गांव, मोहल्लों और आस पड़ोस में जाकर एक आदमी 100 लोगों को यह संदेश दे की अपने सारे काम छोड़कर 6 मई को मतदान केन्द्र में जाकर वोट देना है और अपने अधिकार का प्रयोग करना है। यह अधिकार हमें संविधान से प्राप्त हुआ है, सबसे महत्वपूर्ण अधिकार हमारा है और इससे हम यह तय करते है कि आगे आने वाला कल कैसा होगा। इस अधिकार का हम उपयोग करें, अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व को हम सभी मनायें और देश के उज्जवल भविष्य के लिये मिल-जुलकर काम करेंगे।  वाईक रैली को डॉ. आलोक सोनवलकर ने भी सम्बोधित करते हुये लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी हिस्सेदारी निभाने आव्हान किया।
 इस मौके पर निःशक्त मतदाताओं का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। डॉ. बीएम दुबे ने मतदाता जागरूकता पर बड़ी रोचक कविता ““भारत को बनाना है तो आप, सच्चे मतदाता बन जाईये““सुनाकर मतदान करने प्रेरित किया। जनपद पंचायत के भोजराज दुबे ने भी लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने कविता सबरे काम छोड़के पैलऊ, वोट डारवे जाने हैं, लोकतंत्र को पर्व मनाने हैं, प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा ने व्यक्त किया। संचालन डॉ. आलोक सोनवलकर, विपिन चौबे ने किया। 
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके बजाज, कार्यपालन यंत्री विद्युत खुशीयाल शिववंशी, जनपद सीईओ केबी मालवीय, सहायक नोडल अधिकारी मेघ तिवारी, जिला पेंशन अधिकारी आर.के.मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी स्वीप इंजीनियर मेघ तिवारी ने रैली में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियां का आभार जताया। वहीं शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी कपिल खरे ने रैली की तैयारियों में अहृ भूमिका निभाई। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मार्ग पर सुगम यातायात की व्यवस्था सराहनीय रही।
स्वीप गतिविधियों में इसी तरह सहयोग की अपेक्षा-


दमोह। लोकसभा निर्वाचन-2019 स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई वाईक रैली को सफल बनाने के लिये सभी साथियों को जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा आज अच्छा टीम वर्क दिखा, उन्होंने स्वीप गतिविधियों में इसी तरह सहयोग की अपेक्षा का आग्रह किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ.गिरीश मिश्रा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, एसडीएम रविन्द्र चौकसे, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, सीएसपी मुकेश अबिद्रा, टीआई आर.के.गौतम सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments