Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़े दिन पर होगी कमलनाथ मन्त्रिमण्डल की शपथ.. दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा के बाद मंत्रियों के नाम तय..

कमलनाथ मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 25 को-
भोपाल। 25 दिसंबर यानी प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन, जिसे देशवासी बड़े दिन के रूप में भी मनाते हैं यह प्रदेश में 15 साल बाद सत्तारूढ़ हुई कांग्रेस पार्टी के 2 दर्जन से अधिक विधायकों के लिए भी बड़ा दिन बनने जा रहा है
         
                
  दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा के बाद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के नाम तय कर लिए हैं 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए महामहिम राज्यपाल महोदय से समय अभी तय किया जा चुका है। 25 दिसम्बर को दोपहर तीन बजे राजभवन में कमलनाथ मंत्रिमंडल के मंत्री  शपथ लेंगे।
कमलनाथ मंत्रिमंडल में कौन मंत्री बनेगा इसको लेकर दिल्ली में मंथन के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की आज ही राहुल गांधी और कमलनाथ के बीच शाम 7 बजे बैठक मे नामों पर अंतिम मुहर लगी 
कमलनाथ मंत्रिमंडल में डॉ. गोविंद सिंह, केपी सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, आरिफ अकील, बाला बच्चन, बिसाहूलाल सिंह, इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, हुकुमसिंह कराड़ा, नर्मदाप्रसाद प्रजापति जैसे अनुभवी, जीतू पटवारी, हिना कांवरे, प्रियव्रत सिंह, उमंग सिंघार, तरुण भनोत, संजय शर्मा, सुखदेव पांसे, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव जैसे युवा विधायकों को मौका मिल सकता है। वहीं निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल गुड्डा व ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा भैया भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं।
विधानसभा का नया सत्र 7 जनवरी से शुरू होने वाला है जो 11 जनवरी तक होगा चलेगा, इसमें सभी नए विधायक शपथ लेंगे| 90 विधायक पहली बार सत्र में शामिल होंगे कई दिग्गज चुनाव हारने के कारण इस बार सत्र में मौजूद नहीं रहेंगे


Post a Comment

0 Comments