Ticker

6/recent/ticker-posts

माता के भक्तों का सामान चुराने वाले दो शातिर बदमाश सतना GRP के हत्थे चढ़े.. 3 बैग, 4 मोबाइल बरामद..

नवरात्र की भीड़ में करते थे श्रद्धालुओं के बैग चोरी-
सतना। नवरात्र पर्व के दौरान मां शारदा के दरबार मैहर पहुंचने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से मेले जैसे हालात बने रहते हैं।  ट्रेनों में भक्तों की भीड़ का फायदा उठाकर बैग मोबाइल आदि पार करने वाले चोर भी सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे ही दो चोरों को गिरफ्त में ले कर करीब 55000 का मान जीआरपी ने बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी थाना सतना द्वारा मैहर मेला की भीड़ को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा गया था। इसी दौरान ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों पर शक के आधार पर जब पूछताछ की गई तो वह भागने का प्रयास करने लगे।

दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर इनके पास से तीन पिट्ठू बैग, चार मोबाइल, कपड़े कागजात व 4500 रुपये नगद बरामद करते हुए पूछताछ की जा रही है। जीआरपी के अनुसार जप्त किए गए सामान की कीमत 55 हजार रुपए के करीब आकी गई है। पकड़े गए आरोपियोंं से अन्य वारदातोंं के बारे में  पूछताछ जारी है।
जिन लोगों के यह बैग व मोबाइल आदि हैं वह लोग सतना जीआरपी से संपर्क करके अपनी सामग्री सबूत दिखा कर प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments