अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों पर कार्रवाई के निर्देश
दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के अंतर्गत संचालित प्राइवेट पेथोलॉजी लैब के निरीक्षण उपरांत प्रस्तुत पालन प्रतिवेदन के आधार पर अपंजीकृत पायी गयी प्राइवेट पैथोलॉजी लैब के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसके संबंध में संबंधितो के द्वारा कोई प्रतिउत्तर कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पैथालॉजिस्ट डॉ अमित प्रकाश जैन डॉ प्रकाश सोनी लैब तकनीशियन योगेश जाट सौरभ खरे जिला चिकित्सालय दमोह को आदेशित किया है कि जिले में संचालित हो रही अपंजीकृत पैथोलॉजी लैबों को मप्र उपचार्यगृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन अधिनियम 1973 के उल्लंघन का दोषी पाये जाने के आरोप पर अली पैथालॉजी नूरी पैथोलॉजी मिल्टन लैब निदान पैथोलॉजी क्योरवेल पैथोलॉजी बंधन डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर सिद्वी विनायक पैथालॉजी जय पैथालॉजी फातिमा नर्सिग होम पैथालॉजी नेमा पैथालॉजी आनंद डायग्नोस्टिक सेंटर दमोह पैथालॉजी लैब निम्न प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर पर इस अधिनियम के तहत् अनुविभागीय अधिकारी जिला दमोह एवं उप पुलिस अधीक्षक दमोह से समन्वय स्थापित करते हुए प्राइवेट पैथोलॉजी लैब को तत्काल सील कर कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित किया जायें।
0 Comments