आईपीएल के 50 में मैच के पूर्व 7 सटोरियों को पकड़ा
दमोह। बांदकपुर कॉरिडोर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का 9 मई को आगमन होने जा रहा है। इधर 1 मई को प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत तथा श्रम कल्याण मंत्री श्री प्रहलाद पटेल दमोह आकर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हो होने के साथ मीडिया से रूबरू होने जा रहे हैं। इसके पूर्व दमोह पुलिस ने क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सात लोगों पर कार्यवाही की है। यह कार्रवाई तब की गई है जबआईपीएल को शुरू हुए एक माह हो चुका है अभी तक 49 मैच खेले जा चुके है। ऐसे में इस कार्रवाई को लेकर लोगों के मन मे सवाल जवाब उठाना लाजमी है।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस साइबर सेल की टीम ने ऑनलाइन आईपीएल सट्टे बाजो का पता लगाकर कार्यवाही की है। पकड़े गए 7 आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल कीमत 81 हजार 500 एवं नगद 5450 रुपए जप्त किये गए है। जप्त मोबाइलों में लाखों रुपए का हिसाब होने की बात भी कहीं जा रही है।
इस अभियान के दौरान कुल 7 आरोपियों के विरुद्ध 4 अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो में 1. अक्कू उर्फ अखलेश रैकवार, निवासी जबलपुर नाका, दमोह 2. रिंकू यादव (25), निवासी सिविल वार्ड 04, दमोह 3. टिंकू उर्फ कृष्णकुमार राय, निवासी बजरिया वार्ड 07, दमोह 4. रीतेश चौरसिया (48), निवासी फुटेरा वार्ड 01, दमोह5. अखलेश असाटी (38), निवासी टंडन बगीचा, दमोह 6. पप्पू उर्फ प्रवीण चौरसिया (48), निवासी असाटी वार्ड 01, दमोह 7. मनीष असाटी (40), निवासी इंदिरा कॉलोनी, दमोह शामिल है।
सराहनीय कार्य: इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के साथ-साथ साइबर सेल और कोतवाली स्टाफ के कई जवानों की भूमिका अहम रही। टीम में प्रमुख रूप से प्रआर सौरभ टंडन, प्रआर राकेश अठ्या, प्रआर अजित दुबे, प्रआर प्रमोद चौबे, प्रआर पंकज, आर नरेन्द्र पटेरिया, आर ब्रिजेन्द्र मिश्रा, आर रूपनारायण, आर कृष्ण कुमार लोधी, आर प्रदीप शर्मा, और आर आकाश पाठक शामिल रहे।
मंत्री जी की पत्रकार वार्ता के पूर्व कार्यवाही चर्चाओं में..यहां उल्लेखनीय की अभी तक आईपीएल 49 मैच हो चुके हैं हर मैच पर जिले भर में लाखों का सट्टा लगाए जाने पुलिस के मुखबिरों से लेकर बरसों से जमे पुलिसकर्मीयो को खेलने खिलाने वालों की पूरी जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही पिछले एक माह में नहीं होने की एक वजह सटोरियो से तगड़ी सेटिंग होना बताया जाता रहा है। इधर अचानक इस कार्रवाई की वजह प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के 1 मई को दमोह आगमन तथा उनकी पत्रकार वार्ता के जिले भर में आईपीएल के सट्टे को लेकर मीडिया द्वारा ध्यान आकर्षण कराई जाने की जानकारी वायरल हो जाना भी बताया जा रहा है।
0 Comments