वोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम से 84 केंद्रों की निगरानी
दमोह। कलेक्टर श्री कोचर ने बताया शासकीय जेपीबी स्कूल में सभी 84 केंद्रों के लिए पूरा एक कंट्रोल रूम बनाया है यहां पर कैमरे सभी स्कूलों के पूरी तरह से काम कर रहे हैं इनका एहतियात के तौर पर जो कर्मचारी यहां काम कर रहे हैं उनको एक.एक टैबलेट भी दिये गये है जो स्कूल एजुकेशन के पास पहले से थे ताकि सिस्टम में अगर कोई समस्या आती है या लाइट चली जाती है तो वह सिस्टम से काम कर सकते है।
उन्होंने कहा पूरे सिस्टम काम कर रहे हैं यदि जिले में कहीं किसी परीक्षा केन्द्र की लाइट चली जाती है तो दिक्कत होती है अन्यथा पूरा सिस्टम बहुत अच्छे से काम कर रहा है यहां से हम बैठे.बैठे सब देख सकते हैं कि किस स्कूल में क्या गतिविधि चल रही है तो इससे अनैतिक गतिविधि नकल के नाम पर होती है उनको कंट्रोल करने का एक बहुत ही प्रभावी उपाय है इसे भविष्य में और सुदृण करने का प्रयास किया जायेगा।कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मारूताल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभाना एवं शासकीय महात्मा ज्योतिबा फुले सीएम राईज स्कूल दमोह का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षार्थियों को मिल रही सुविधाओं को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिये।कलेक्टर श्री कोचर ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मारूताल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभाना एवं शासकीय महात्मा ज्योतिबा फुले सीएम राईज स्कूल दमोह का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया परीक्षाएं शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से चल रही हैं सभी निरीक्षक प्रेक्षक उड़न दस्ते के अधिकारीगण सभी कड़ी निगरानी रख रहे हैं अभी सब अच्छे से चल रहा है लगातार निगाहें बनाए रखेंगे और लगातार दौरे भी चलते रहेंगे ताकि परीक्षा पूर्णता निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सकें।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जो जानकारी यहां से मिलती हैं उसके आधार पर टीमें भेजी जाती हैं जिसमें फ्लाइंग दल निरीक्षण दलों और प्रेक्षकों को भेजा जाता हैं ताकि उन स्कूलों में तत्काल जाकर देखा जा सके। यदि किसी स्कूल का कैमरा बंद आ रहा है तो हमारी टीम पता करने के लिये तत्काल पहुंचती है कि कैमरा बंद क्यों है लाइट गई है कि कोई और कारण है इस प्रकार से एक प्रभावी तरीका हमको मिल रहा हैए जानकारी हमें पहले नहीं मिल पाती थी क्योंकि महत्वपूर्ण बात यह है की परीक्षा के समय सारे मोबाइल फोन बंद रहते हैं जानकारी पाने का कोई तरीका नहीं था तो यह सबसे अच्छा तरीका जानकारी पाने का बन गया है।
फ्लाई ओव्हर एलीवेटेड कॉरीडोर के निर्माण हेतु पत्र दमोह। दमोह शहर में पुराना थाना टॉकीज चौराहा से ज्वालामाई चौराहा तक के मार्ग पर यातायात का दबाव काफी अधिक रहने से यातायात में काफी असुविधा होने से दमोह नगर विकास समिति के प्राप्त सुझाव पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने प्रस्तावित लागत 2265 125 लाख रूपये से जिले के दमोह शहर में ज्वालामाई चौराहा से जायसवाल क्वार्टर शिवाजी स्कूल को जोड़ने वाला फ्लाईओव्हर एलीवेटेड कॉरीडोर का निर्माण कार्य पहुंचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य सहित के लिये मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण परिक्षेत्र निर्माण भवन भोपाल को पत्र लिखा है।
कलेक्टर श्री कोचर द्वारा प्रेषित पत्र
में कहा गया है कि दमोह शहर में कीर्ति स्तंभ से पुराना थाना होकर बांदकपुर
जाने के लिये मार्ग संकीर्ण ;चौड़ाई 10 00 मी से 12 00 मी होने से आये दिन
यातायात अवरूद्ध की स्थिति निर्मित होती है। इसी मार्ग पर विशाल मेगा मार्ट
और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं होने से ज्वालामाई चौराहा से टॉकीज तक त्यौहार
उत्सव के समय जाम की स्थिति बनी रहती है। मार्ग के दोनों ओर पक्के मकान और
आवासीय क्षेत्र होने से चौड़ीकरण कराना संभव नहीं है। टॉकीज चौराहा से
ज्वालामाई चौराहा तक के मार्ग पर यातायात का दबाव काफी अधिक रहता है।दमोह
नगर विकास हेतु प्राप्त सुझाव में ज्वालामाई चौराहा से जायसवाल क्वार्टर
शिवाजी स्कूल के पास तक फ्लाई ओवर एलीवेटेड कॉरीडोर पुरैना तालाब में से
होकर बनाया जाना यातायात कम करने के लिये महत्वपूर्ण बायपास होगा। इसके बन
जाने से शिवाजी स्कूल से मेगा मार्ट पुराना थाना ज्वालामाई चौराहा तक वन.वे
मार्ग हो जावेगा और यातायात की समस्या का हल होगा। शहरवासियों के लिए
तालाब में एलीवेटेड कॉरीडोर मिल जायेगा।
0 Comments