Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बसस्टेंड से चोरी गई आरक्षक की बाइक चार हजार रूपए में बिकी.. पुलिस ने कोतवाली के पास खरीदने वाले को पकड़ा.. आम जनता की चोरी गई बाइकों के पकड़े जाने का फिलहाल इंतजार..

 आरक्षक की चोरी गई बाइक को पुलिस ने पकड़ा

दमोह। दमोह नगर तथा आसपास के क्षेत्र में मोटर साइकिल बाइक चोरी के ऐसे अनेको मामले रिपोर्ट दर्ज होने के बाद चोरी तथा चोरों का सुराग नहीं लगने की वजह से ठंडे बस्ते में दफन हो चुके है।  इनमें ऐसे अनेक बाइक मालिक भी है जो अपनी बाइक चोरी मामले में कार्रवाई का पता लगाने के लिए कोतवाली थाने के चक्कर लगा लगाकर अनेक जोड़ी जूते घिस चुके हैं। 
हाल ही में कोतवाली पुलिस के द्वारा एक पुलिसकर्मी की चोरी गई बाइक का पता लगाकर चोरी की बाइक खरीदने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त करने का मामला सामने आया है। जिस पर इस तरह की कार्यवाही अन्य मामलों में भी किये जाने की अपेक्षा की जा रही है। पुलिस कर्मी की बाइक चोरी एवं बरामदगी के संदर्भ में बताया जा रहा है कि 28 नवंबर 2024 को कोतवाली में पदस्थ आरक्षक गोविंद कर्मी की बाइक बस स्टैंड जैसे संवेदन शील क्षेत्र से चोरी हो जाने पर थाना कोतवाली मे अप.क्र. 866/24 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। दो माह से पुलिस चोरी मे संलिप्त लोगों की तलाश कर रही थी।
इस बीच 31 जनवरी 25 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति चोरी की हीरो पैशन एक्सप्रो काले रंग की बाइक से घूम रहा है। जिस पर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर कीर्ति स्तंभ के समीप  प्रआ कलीम खान, आ. ओम प्रकाश, आ. गोविंद कुर्मी ने कीर्ति ने काले रंग की हीरो पेशन एक्सप्रो मोटरसाईकिल से एक युवक को रोक कर पूछताछ की।  संदेही ने अपना नाम वीरेन्द्र लोधी पिता परमा लोधी उम्र 32 साल नि. छोटी देवरी थाना कुम्हारी दमोह का होना बताया तथा उक्त मोटरसाईकिल चोरी की होना बताया। जिसे  मुलू लोधी निवासी पिपरिया टिकरी से चार हजार मे खरीदना बताया। आरोपित वीरेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल पुलिस क़ब्जे में ली गयी तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया. दूसरे आरोपित मुलू लोधी की तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments