ट्रक और बोलेरो की में आमने-सामने भिड़ंत 4 की मौत
दमोह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बण्डा विधानसभा क्षेत्र के शाहगढ में एक ट्रक और बोलेरो कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बण्डा
विधानसभा क्षेत्र के शाहगढ में सोमवार की सुबह भयंकर कोहरे के कारण सागर
छतरपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में चार युवाओं की मौत हो गई वही
हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है
, प्राप्त जानकारी अनुसार शाहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित हीरापुर ग्राम में चूना फेक्ट्री के पास सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बोलेरो कार जो थाना क्षेत्र के ग्राम अगरा से फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के लिए मजदूर लेकर हीरापुर की ओर जा रही थी तभी सामने से आ रहे ट्रक से इतने जोर से टकराई कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए एवं कार में सवार 7 लोग कार में बुरी तरह फंस गये जिन्हें मौके पर पहुची हीरापुर चौकी पुलिस एवं आसपास के लोगो ने कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला जिसमे चार लोगों की मौत हो गई, वही हादसे में तीन लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजे गये..
एक शव को जेसीबी की मदद से निकाला.. जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। एक युवक का शव कार में ही फंस गया। जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका। इधर, हादसे के बाद रोड पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को भी जेसीबी की मदद से सड़क से हटवाया। इसके बाद यातायात शुरू हो सका। शाहगढ़ पुलिस ने कहा कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
परिजनों ने नेशनल हाईवे पर लाशें रखकर चक्काजाम किया.. वही मृतकों के शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया गया, हीरापुर उपथाना प्रभारी अरविंद सिंह से मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना में सुखदींन पिता आसाराम यादव 20 बर्ष, हल्ले पिता मुकुंदी यादव 21 वर्ष परमानंद पिता जमुना यादव 37 वर्ष सभी निवासी ग्राम अगरा एवं आनंद पटेल निवासी कर्रापुर की मौत हो गई वही हादसे के रामू पिता देवपाल यादव 25 बर्ष,जयराम पिता माहिलाल यादव 25 वर्ष निवासी अगरा एवं राजेश चौहान 25 वर्ष निवासी गाजीपुर उत्तरप्रदेश गंभीर रूप से घायल है । भीषण घटना से आक्रोशित अगरा ग्राम के लोगो ने मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शवो को नेशनल हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया एवं उचित मुआवजे की मांग करने लगे मौके पर अनुविभागीय अधिकारी शिखा सोनी, शाहगढ़ तहसीलदार जीसी राय ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के ठेकेदार से बात कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लगभग एक घंटे बाद चक्काजाम खोला गया ।दिनेश सिंह लोधी की खबर
0 Comments