ग्रामीण नव प्रेमी युगल पेड़ पर फंदे से लटकते मिले,
दमोह। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नव प्रेमी युगल जो साथ जीने मरने की कसम खा चुके थे, इनको जब साथ जीने का मौका नही मिला तो उन्होंने पेड़ पर फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जंगल मे एक पेड़ पर एक साथ दोनों के शव लटकते मिलने पर सनसनी फैल गई। वही सूचना पर दमोह एसपी भी मोके पर पहुचे। आज पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किये जायेंगे।
दमोह. जिले के नोहटा थाना अंतर्गत रमपुरा गांव के पारासर टोला के जंगलों में प्रेमी युगल युवक 20 वर्ष एवं युवती 17 वर्ष के शव पेड़ से लटके मिले। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोमवार को प्रेमी युगल रात में घर से लापता हो गए. रात्रि में प्रेमी युगल परिजनों ने ढूंढना शुरू किया और जब मंगलवार सुबह करीब 10 बजे लड़की व लड़के के परिजनों ने पुलिस को गुम होने की सूचना देने नोहटा थाना जा रहे थे। बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी ने जब युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पाराशर टोला के आसपास जंगल की मिली। जहा पहुंचने पर दोनों एक पेड़ के फंदे से टंगे मिले।
जिसकी सूचना थाना प्रभारी, वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और घटनास्थल पर थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे। बाद में पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी, तेंदूखेड़ा एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर भी घटना स्थल पर पहुंचे।. पुलिस के द्वारा प्रेमी युगल के शव पेड़ के फंदे से नीचे उतारते हुए जीरो पर मर्ग कायम करते हुए शवों को जिला अस्पताल शव ग्रह में सुरक्षित फ्रीजर में रखवा दिए गए हैं, शवों का पोस्टमार्टम बुधवार की सुबह किया जाएगा।
थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने पेड़ की फंदे से लटक कर आत्महत्या करने का प्रथम दृश्य मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस के द्वारा जीरो पर घटनास्थल पर मर्ग कायम करते हुए विवेचना जारी है, प्रेमी युगल के शवों को जिला अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित फ्रीजर में रखवा दिए गए हैं बुधवार की सुबह प्रेम युगल का पोस्टमार्टम होगा। माना जा रहा है कि किशोरी की कम उम्र विवाह में बाधक होने की बजह से इन दोनों की शादी को परिजन तैयार नही थे। जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया होगा।
0 Comments