Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

युवक ने सुसाईट नोट लिखकर जीवन लीला समाप्त की.. इधर पेड़ से लटक रहे शव के पैर जमीन पर रखे होने से.. परिजन ने हत्या की आशंका जता हंगामा किया..

पेड़ से लटक रहे शव के पैर जमीन पर रखे होने के कारण परिजन एवं ग्राम के लोग हत्या की आषंका जताई

दमोह। तेंदूखेड़ा के ग्राम सैलबाड़ा में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात को युवक रवि पिता गुड्डा गौड़ उम्र 30 वर्ष निवासी सैलावाड़ा ने फांसी से लटकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है। लेकिन जब सुबह शव पेड़ के फंदे पर लटकता हुआ मिला तो ग्राम सहित आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। साथ ही दर्जनो लोग घटना स्थल पर पहुंच गए लोगो ने पेड़ से लटकते शव के पैर जमीन में रखे होने के कारण हत्या किए जाने की बात कहने लगें..
साथ ही लोगो के द्वारा डांग स्काड एवं एसएफएल की टीम बुलाकर जाॅच करने की मांग करने लगे। गांव के लोगों और परिजनों का कहना था कि युवक की हत्या कर यहा पर लटकाया गया है। लगभग दो घंट तक हंगामा होता रहा है। साथ ही पुलिस को पेड़ से शव को उतारने नहीं दिया जा रहा था। जब पुलिस के साथ एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर पहुंचे और उन्हाने लोगो को समझाया साथ ही सही जाॅच कराने के लिए कहां इसके बाद शव को पेड़ से उतारने दिया। साथ ही तलाषी के दौरान मृतक के जेब से सोसाईट नोट भी मिला है। जिसकी जाॅच पुलिस के द्वारा की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक रवि गुरुवार की शाम 10 बजे अपने घर से खाना खाकर गांव के ही एक किसान की खेती की रखवाली करने गया था लेकिन सुबह रवि का शव खेत के पास लगे छेबला के पेड़ से लटकता हुआ मिला। जिसकी सूचना लोगों ने एवं कोटवार द्वारा परिजनों और तेन्दूखेड़ा थाने में दी गई। थाना प्रभारी विजय अहिरवाल ने कहां है कि मृतक की जेव से सीस से लिख सोसाईट नोट मिला हैं। जिससे लगता है कि परिवारिक समस्या के कारण आत्म हत्या की है। लेकिन पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की वारीकी जाॅच की जा रही है।
 ढलान पर खड़ा ट्रैक्टर अपने आप चलने से रोकने के प्रयास में युवक हुआ गंभीर घायल जबलपुर रेफर 
तेंदूखेड़ा-शुक्रवार को तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आमवाही से अपनी मक्का की फसल ट्रैक्टर में भरकर बेचने के लिए पाटन जा रहे दिनेश पिता रेवा पाल 32 निवासी अमवाही अपने ही ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है बताया गया है कि दिनेश अपने ट्रैक्टर से खुद की मक्के की फसल बेचने के लिए पाटन जा रहे थे लेकिन पंडा बाबा के पास ढलान पर ट्रैक्टर खड़ा कर पेशाब करने के लिए गया था जहां अचानक से ट्रैक्टर ढलान पर चलने लगा जहां दिनेश पाल ने ट्रैक्टर को रोकने के लिए ब्रेक लगाने का प्रयास किया तो दिनेश ट्रैक्टर के टायर के सामने आकर फंस गया और ट्रैक्टर दिनेश के ऊपर से गुजर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। 
जहां साथ में परिवार के अन्य ट्रैक्टर लेकर चल रहे लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया और घायल दिनेश को तेन्दूखेड़ा लेकर पहुंचे जहां उसे उपचार के बाद गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस हादसे के बाद परिवार सहित गांव के लोग घटना की जानकारी लगते ही तेन्दूखेड़ा अस्पताल पहुंचे तेन्दूखेड़ा मंडी की मनमानी पर आरोप लगाते हुए नजर आए.. उन्होंने कहा कि अगर तेन्दूखेड़ा में मक्का की फसल का सही दाम मिलता तो आज यह घटना नहीं होती क्योंकि पाटन मंडी में किसानों की फसल उचित दामों में खरीदी जाती है और तेन्दूखेड़ा मंडी में सही दाम नहीं दिए जाते हैं और व्यापारियों द्वारा मक्का खरीदने मे आनाकानी की जाती है..
किसानों का कहना है कि यहां पर व्यापारियों द्वारा सूखी फसल को गीला कहकर मना कर दिया जाता है जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और व्यापारियों द्वारा कम दामों में फसल खरीदने को कहा जाता है जिसके कारण किसान अपनी फसल को पाटन लेकर जाते हैं जहां उन्हें सही दाम मिलते हैं अगर तेन्दूखेड़ा में ही किसानों की फसलों को सही दामों में खरीदा जाता तो आज यह हादसा नहीं होता क्योंकि दिनेश पाल अपनी मक्के की फसल को बेचने के लिए पाटन नहीं जाता वहीं घटना की जानकारी लगते ही तेन्दूखेड़ा पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.. विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments