Ticker

6/recent/ticker-posts

सरपंच पति सिपाही के ढावे पर छलकते थे जाम..! कार से 20 पेटी शराब पकड़े जाने के बाद एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड.. संगठन कार्यकर्ताओं ने एक दिन में पकड़वाई 5 जगह अवैध शराब..

संगठन ने एक दिन में पकड़वाई 5 जगह अवैध शराब

दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशानिर्देशन में नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत संगठन ने गुरुवार को रात्रि 2 बजे से दोपहर 4 तक अवैध शराब के खिलाफ पांच बड़ी कार्यवाही करवाई गई जिसमें सुबह 3 बजे पटेरा थाना अंतर्गत दमोह पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अजय यादव कुम्हारी सरपंच प्रतिनिधि एवं राजेंद्र यादव बिलगुवा निवासी से 20 पेटी अवैध शराब लाल मसाला फोर व्हीलर गाड़ी से पकड़वाई गई।
भगवती मानव कल्याण संगठन ने बरामद कर पुलिस को बुलाकर आबकारी एक्ट 2 के तहत कार्यवाही की गई वही। आरक्षक को दमोह एसपी ने निलंबित कर दिया है वही चार बड़ी कार्यवाही कुम्हारी थाना अंतर्गत आरक्षक का भाई दीपू यादव के यहां से 12 पेटी अवैध शराब जप्त की गई। महाकाल ढाबा जिसकी संचालक रश्मि यादव सरपंच के यहां से 39 भाव लाल एवं 36 पावर प्लेन वही कोलू वाले महाकाल पुराना ढाबा सरपंच रश्मि यादव के ढाबा से 13 पेटी अवैध शराब बरामद की , वही उसी के बाजू से नया मकान जो सरपंच द्वारा निर्माण किया जा रहा है इंग्लिश की 35 हॉप बाटल 9 पेटी लाल मसाला आठ पेटी प्लेन सादा यहां से कुल 18 पेटी जप्त की गई। महाकाल ढाबा के 10 कदम पीछे राम गणेश दुबे पिता राम मिलन दुबे के मकान से 24 पाव लाल मसाला भी बरामद की गई। 3 लाख रुपए 25 हजार कीमत की अवैध शराब जप्त की गई। इस मौके पर आबकारी विभाग, पुलिस विभाग मौजूद रहा। पुलिस ने आबकारी एक्ट 2 के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments