भैंसा घाट पहाड़ी से अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिरा
दमोह। जबेरा थाना की सिग्रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की भैंसा घाट सिद्ध बाबा की पहाड़ी से शाम की करीब एक बेकाबू होकर ट्रैक्टर अनंत गहरी खाई में गिर गया, हादसे में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है..
सिग्रामपुर चौकी आलोक तिरपुड़े ने बताया स्लीमनाबाद
से भैंसा घाट घाटी से अपने चाचा के ट्रैक्टर से धोनी के आगे जा रहे थे, तभी
ट्रैक्टर के पीछे लगा हेरो की वजह से सिद्ध बाबा की आंधी मोड पर ट्रैक्टर
बेकाबू होकर अनंत गहरी खाई में जा गिरा.. खबर लगते ही घटनास्थल पर पहुंची
पुलिस के द्वारा गहरी खाई से निकले गए..
शवों की शिनाख्त स्लीमानाबाद जिला
कटनी निवासी बृजेश पिता श्यामलाल कुशवाह स्लीमानाबाद उम्र 40 वर्ष व
प्रशांत बृजेश कुशवाहा उम्र 18 वर्ष पिता पुत्र के रूप में हुई है. पुलिस
के द्वारा मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र के शव ग्रह में भेजा गया है, घटना की जांच की जा रही है..
महादेव घाट रोड में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति का अनावरण समारोह 15 नवम्बर को..
दमोह।
महादेव घाट पर संपूर्ण आदिवासी सगा समाज के प्रबुद्ध जनों की बैठक हुई।
जिसमें दमोह लोकसभा के युवा सांसद श्री राहुल सिंह जी एवं विधानसभा 56
जबेरा विधायक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के
संयुक्त तत्वावधान में 15 नवम्बर को अमर शहीद महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा
मुंडा जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
इस
समारोह में दमोह जिले की सम्पूर्ण आदिवासी सगा समाज शामिल होगी जिसका
नेतृत्व गोंड समाज करेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ठाकुर ने
बताया है कि बैठक में सत्येंद्र सिंह ठाकर पूर्व सरपंच रोड, वरिष्ट
समाजसेवी भोपाल सिंह कुशराम शिक्षक, बबलू सिंह जनपद सदस्य, हरिराम ठाकुर
नेता, तिरु. अनरत सिंह ऐडाली जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दमोह, जयसिंह
ब्लॉक अध्यक्ष जबेरा युवा प्रकोष्ठ, दीवान बबलू सिंह एरपाचे जी, दिनेश
कुमार परस्ते,भुमका संघ जिला अध्यक्ष पुनेमाचार्य बृजेश शाह परस्ते,
धर्माचार्य रघुवीर सिंह मरावी, कैलाश सिंह ठाकुर सचिव, गोंड समाज महासभा
जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष महराज सिंह धुर्वे रिटायर फौजी, आदिवासी विकास परिषद
जिला अध्यक्ष तिरु पीएस तेकाम, कड़ोरी शाह धुर्वे धर्माचार्य, प्रेम सिंह,
आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु अनरत
सिंह ऐडाली एवं जयसिंह ने सांसद एवं राज्य मंत्री श्री लोधी जी का आभार
व्यक्त किया।
0 Comments