Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकसभा चुनाव मतगणना स्थल का कलेक्टर एसपी ने जायजा लिया.. गड़बड़ी के चलते निलंबित राशन दुकान का संचालन अब ग्राम पंचायत से, 5 लाख की राशि वसूली प्रस्तावित.. राशन दुकान, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण व रिपोर्ट जून से

बुनियादी सुविधाओं के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार लोकसभा निर्वाचन 07.दमोह संसदीय क्षेत्र की मतगणना 04 जून होगी। इसी के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ आज स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के कक्षों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने मतगणना स्थल के ब्लू प्रिंट का अवलोकन किया और वस्तु स्थिति जानी। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर मतगणना स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर आवागमन से लेकर पेयजल सहित बुनियादी सुविधाओं के बारे में नगरीय निकाय के सहायक परियोजना अधिकारी कपिल खरे को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
पंडाल व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा की गई। वाहन पार्किंग व्यवस्था के साथ आमजन के आने जाने तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम सीएसपी अभिषेक तिवारी सहायक संचालक महिला बाल विकास संजीव मिश्रा ई.गर्वेनेंस प्रबंधक महेश अग्रवाल लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर थाना प्रभारी कोतवाली सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

गड़बड़ी के चलते निलंबित जलेहरी राशन दुकान का संचालन अब ग्राम पंचायत से होगा 5 लाख से अधिक की राशि की वसूली  प्रस्तावित.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत तेंदूखेड़ा एसडीएम के मार्गदर्शन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जबेरा द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान जलेहरी की जाँच की गई। शासकीय उचित मूल्य दुकान जलेहरी के विक्रेता एवं सहायक विक्रेता द्वारा सामग्री का वितरण हितग्राहियों को न करके अपयोजन किया गया। यह कृत्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका एवं दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र की शर्त का स्पष्ट उल्लंघन के आरोप में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 7 के तहत दण्डनीय मानते हुये सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान जलेहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से सेवा सहकारी समिति नोहटा में संलग्न किया गया हैं। साथ ही शासकीय उचित मूल्य दुकान जलेहरी का संचालन नियमानुसार ग्राम पंचायत जलेहरी से किया जाये।
जाँच प्रतिवेदन अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान जलेहरी के विक्रेता राघवेंद्र सिंह ठाकुर एवं सहायक विक्रेता चंद्रेश सिंह ठाकुर के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्राप्त उपभोक्ता सामग्री का वितरण हितग्राहियों को न करके अपयोजन किया गया है। जिसकी बाजार मूल्य से वसूली योग्य राशि 5 लाख 23 हजार 197 रूपये है। जिसकी वसूली शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता राघवेंद्र सिंह ठाकुर एवं सहायक विक्रेता चंद्रेश सिंह ठाकुर से किया जाना प्रस्तावित किया गया है। 

जून माह से राशन दुकान स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण व रिपोर्ट  के निर्देश.. दमोह।  जिले के सभी राजस्व अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं सुझाव दें और बेहतर कार्य अंजाम कैसे दिया जा सकता है। मिशन मोड में प्रक्रियाओं का पालन करते हुए प्रकरणों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इस आशय की बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज राजस्व अधिकारियों की आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा अविवादित नामांतरण के प्रकरणों का निपटान इस माह की 27 मई को मेगा कैंप में किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम विशेष रूप से मौजूद रहीं।

कलेक्टर श्री कोचर ने राजस्व अधिकारियों से कहा आगामी जून माह से सभी राजस्व अधिकारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले पीडीएस दुकानोंए स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का आवश्यक रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अनुसूचित जाति  जनजाति के छात्रों जिनका आधार.समग्र और जाति प्रमाण पत्र तकनीकी समस्या है निराकरण के लिए एक अभियान चलाकर यह कार्य किया जाना है। सभी अधिकारी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उसका निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश भी दिए। यह अभियान 15 मई से शुरू किया जा रहा है।
 कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कि शासकीय विभागों के भूमि आवंटन के प्रकरण लंबित हैए उनका तत्परता से निराकरण किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा जहां भूमि आवंटन की आवश्यकता हैए संबंधित राजस्व अधिकारी से संपर्क कर वांछित कार्यवाही त्वरित सुनिश्चित कराई जाए । आयोजित बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री कोचर ने नामांतरणए सीमांकन आदि विभिन्न बिंदुओं पर तहसीलवार समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने वसूली की समीक्षा करते हुए कहा अभियान चलाकर वसूली की जाएए साथ ही बड़े बकायादारो की वसूली प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए।
सीपीआर की दी गई ट्रैनिंग.. राजस्व अधिकारियों की आयोजित बैठक के प्रारंभ में सीपीआर की ट्रेनिंग आरएमओ डॉ विशाल शुक्ला द्वारा दी गई। श्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि हार्ट अटैक और अन्य आकस्मिक घटनाओं के दौरान किस तरह से मरीज को सीपीआर देकर जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सर्वप्रथम बताया कि किस तरह से यह सुनिश्चित किया जाए कि हमें क्या और किस तरह करना है। इस दौरान प्रैक्टिकल के बाद उपस्थित अधिकारियों से सीपीआर का प्रदर्शन कराया गया और अधिकारियों के प्रश्नों के जवाब डॉक्टर श्री शुक्ला द्वारा दिए गए।

Post a Comment

0 Comments