Ticker

6/recent/ticker-posts

नेशनल हाईवे 45 जबलपुर जयपुर मार्ग पर बड़ा हादसा.. बड़ोदा से जबलपुर जा रहा एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा टैंकर हाइवे पर पलटा.. जोरदार ब्लास्ट, टैंकर चालक और क्लीनर की आग में जलने से मौत..

 एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा टैंकर हाइवे पर पलटा

रायसेन। सुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपलवाली के नजदीक रविवार को दोपहर सवा 3 बजे नेशनल हाईवे 45 जबलपुर जयपुर पर नागिन मोड़ पर बाड़ी के नजदीक रविवार को दो अचानक एक टैंकर डिवाइडर से टकरा गया।इसके बाद एलपीजी गैस से भरे टैंकर में आग के शोले भड़कने लगे।यह तस्वीर देखकर वाहन चालकों में काफी देर तक भगदड़ और अफरातफरी मची रही।टेंकर से उठता आग के साथ काले धुंए से आसपास के क्षेत्र में मची खलबली।


बताया जाता है कि आग में भड़के शोलों से टैंकर जलकर हुआ पूरी तरह से हुआ खाक । टैंकर में उठती आग की लपटों को देखकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। एएसपी केके खरपुसे ने बताया कि टैंकर चालक और क्लीनर की आग में जलने से मौत हो गई।शवों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। गैस का यह कैप्सूल टैंकर बड़ोदा से जबलपुर जा रहा था।

अज्ञात कारणों से लगी गैस या पेट्रोल के टैंकर में भीषण आग। टैंकर में भड़की आग पर काबू पाने के लिए पाँच जगह की फायर बिग्रेडमौके पर पहुंच कर रह आग पर क़ाबू पाने की कोशिश करते नजर आए कर्मचारी।लेकिन तब तक गैस टैंकर जलकर खाक हो गया बरेली,बाड़ी,सुल्तानपुर,गोहरगंज,और ओबैदुलैगंज की फायर बिग्रेड करती रहीं आग बुझाने की भरसक बाकी कोशिश। नेशनल हाईवे 45 जबलपुर जयपुर मार्ग पर जिले के बाड़ी के पीपलवाली नागिन मोड़ के पास में यह घटना घटित हुई।आग इतनी विकराल थी कि पुलिस को आवागमन करना पड़ा बंद। पास में ही तीन झुग्गी में भी लगी आग जान बचाकर भागे लोग।
जिले के बड़ी क्षेत्र में एनएच 45 पर रविवार की दोपहर एक एलपीजी का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में टैंकर में सवार दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही आसपास आग फैलने से खेत में बनी तीन झोपड़िया जल गई है। शवों को पीएम के लिए बाड़ी अस्पताल भेजा गया है, फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों को सूचना दे दी है। उनके पहुंचने पर ही शव की पहचान हो पाएगी। बड़ौदा से जबलपुर जा रहा एलपीजी का टैंकर एनएच 45 पर पीपलवाली मोड़ पर रेलिंग तोड़ता हुआ सीधा हाइवे से नीचे उतरकर पलट गया और उसमें आग लग गई, संभवता ड्राइवर क्लीनर को निकलने का अवसर नहीं मिला पाया और वे आग की चपेट में आ गए। आग बुझाने के बाद दोनों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आग आसपास के क्षेत्र में भी फेल गई और खेतों में जानवरों के लिए बनी तीन झोपड़ी उसकी चपेट में आकर जल गई। झोपड़ियों में कोई जन हानि नहीं हुई है, लेकिन उनमें रखा समान, भूसा आदि जल गया है। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है। आग की सूचना मिलते ही बाड़ी पुलिस सहित एसडीओपी अदिति बी सक्सेना मौके पर पहुंच गई। बरेली, बाड़ी, सुल्तानपुर, गोहरगंज और ओबैदुलैगंज से फायर बिग्रेड बुलाकर आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। तमाम प्रयासों के बाद भी करीब 1 घंटे बाद आग बुझाई जा सकी। आग बुझाने के बाद टैंकर में दो लोगों के शव मिले।

Post a Comment

0 Comments