Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कृति राज्यमंत्री ने भोपाल में जश्ने उर्दू का किया शुभारंभ.. ध्वजारोहण से बुंदेली दमोह महोत्सव का शुभारंभ.. रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित.. कालेजों में मतदाता जागरूकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता..

संस्कृति राज्यमंत्री ने जश्ने उर्दू का किया शुभारंभ..
भोपाल।  प्रदेश के संस्कृतिए पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने आज भोपाल के गौहर महल में मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ष्जश्ने उर्दूष् का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के संचालक नारायण नामदेव उर्दू एकादमी की संचालक नुसरत मेंहदी उपस्थित थीं।

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि हम अपने संवाद में हिंदी और उर्दू भाषा के शब्दों का उपयोग संयुक्त रूप से करते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में डॉ बशीर बद्र का एक शेर भी पढ़ाण्ण्ण्आंखों में रहाए दिल में उतर कर नहीं देखा। कश्ती के मुसाफिर नेए समंदर नहीं देखा।। जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है। आंखों में कभी मील का पत्थर नहीं देखा।फूल तो मुझे विरासत में मिले हैं तुमने मेरा कांटों भरा बिस्तर नहीं देखा। 

उन्होंने कहा आज से शुरू हो रहे मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी का यह तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 18 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री लोधी ने मुंशी कन्हैया लाल अलखधारी द्वारा रचित ष्अलख प्रकाशष् पुस्तक का विमोचन किया। 

राज सदन राजुरकर राज स्मृति सभागार का किया लोकार्पण.. भोपाल। संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र लोधी ने गुरुवार को दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय भोपाल में राज.सदन राजुरकर राज स्मृति सभागार का लोकार्पण किया। उन्होंने दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय का निरीक्षण भी किया और उपस्थित जनों के साथ विचार साझा किए। इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय पूर्व आईएएस मनोज श्रीवास्तव मानव संग्रहालय के निदेशक अमिताभ पांडे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा जीवन में व्यक्तिगत हितों को छोड़ना पड़ता है खुद को किसी उद्देश्य या लक्ष्य के लिए समर्पित करना पड़ता हैए तपाना खपाना पड़ता है जब दुष्यंत कुमार जैसा साहित्यकार हमें मिलता है। उन्होंने आगे उपस्थित गणमान्यजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब आभारी हैंए स्वर्गीय राजुरकर राज जी के जिनकी मेहनत और लगन का प्रतिफल है कि हम दुष्यंत कुमार जी से जुड़ी इतनी स्मृतियों को संजोए हुए इस संग्रहालय को देख रहे हैं।
 स्वर्गीय राजुरकर राज जी की प्रथम पुण्यतिथि पर हम उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हैं और अध्यक्ष श्री रामराव वामनकर जी व सचिव श्रीमती करुणा राजुरकर राज जी का आभार व्यक्त करते हैं कि आप सब मिलकर स्वर्गीय श्री राजुरकर राज जी के प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं।

श्री गणेश पूजन, ध्वजारोहण से बुंदेली महोत्सव का शुभारंभ.. दमोह बुंदेली गौरव न्यास द्वारा 16 फरवरी से आयोजित होने वाले बुंदेली दमोह महोत्सव का शुभारंभ श्रीं गणेश पूजन के साथ हो गया। सर्वप्रथम सभी न्यास सदस्यों ने पं चंद्रकांत पौराणिक के सानिध्य में श्री गणेश पूजन एवं वंदना के साथ महोत्सव के सफल आयोजन की प्रार्थना की, महोत्सव की आजीवन संरक्षक डॉ सुधा मलैया ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया।

शुभारंभ महोत्सव की शुभारंभ कार्यक्रम में महोत्सव की आजीवन संरक्षक डॉक्टर सुधा मलैया, अध्यक्ष अंबालाल पटेल, सचिव प्रभात सेठ, सिद्धार्थ मलैया, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, महोत्सव प्रभारी मोहित संगतानी, कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक, रवि गोस्वामी, संतोष रोहित, नीलेश सिंघई, अक्षत गोस्वामी, कमल करोसिया, श्रषभ जैन, राजू नामदेव, शेरा जैन, राजेंद्र अहिरवार, कृष्णा तिवारी, सौरभ विवेक, एन के सिंह सहित आमजन की उपस्थिति रही।
बुंदेली गौरव न्यास सचिव प्रभात सेठ ने बताया कि बुंदेली गौरव न्यास द्वारा निरंतर 2012 से बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है आज 16 फरवरी 2024 से महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
 

रक्तवीरों को श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित..  दमोह। स्वस्थ्य प्रफुल्लित चेहरे से सराबोर रक्तवीरों को पुण्य और यश के प्रतीक स्वरूप श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स बेक ने जिला चिकित्सालय सभाक़क्ष में सम्मानित किया। यह अवसर रहा रक्तदान कर जिंदगी बचाने एवं सामाजिक जागृति लाने में सहयोग देने में जुटी रक्तदाता सेवा समितियों एवं रक्तदाताओं के प्रति आभार दर्शाने का। इस दौरान मौजूद समितियो के प्रतिनिधियो एवं रक्तवीरो ने अपने अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर पर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता त्रिवेदी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीता चटर्जी सिविल सर्जन डॉ राजेश नामदेव पैथालॉजिस्ट डॉ अमित प्रकाश जैन आरएमओ डॉ संगतानी सहित चिकित्सकगण विशेष रूप से मौजूद रहे।

44 बार रक्तदान कर चुके रक्तवीर दीपक जैन ने बताया कि अपने पिता की प्रेरणा से वर्ष 2002 से इंसानियत के नाते रक्त दान की शुरूआत की थी। रक्तदान खुशी देता है सेहतमंद भी बनाये रखता है। स्वस्फूर्त भावना से 56 बार रक्त देकर जिंदगी बचाने के अभियान में जुटे श्रीराम मिश्रा ने बताया कि जिले में जरूरतमंद को रक्तदान देने की शुरूआत अपने साथी दीपक जैनए आशीष जैन के साथ मिलकर की। रक्तदान के लिए तत्पर 3865 लोग उनसे जुड़े चुके है। संत निरंकारी समिति के प्रतिनिधि ने रक्तदान से जुड़े संस्मरण को याद करते हुए अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि 10 साल से रक्तदान का कार्य समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। देश भर में 3700 शाखाएं इस दिशा में सक्रिय है। वही लायंस क्लब के मौजूद प्रतिनिधि ने कहा की अंतर्मन से प्रेरित होकर रक्तदान करते है। रक्तदान के अपने अनुभवों को संस्था से जुडे़ साथियों से बांटा। संस्था जरूरतमंदो को हर संभव रक्त की आपूर्ति करने का प्रयास करती है। कार्यक्रम दौरान सेवाभाव से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निरंतर रूप से रक्तदान कर रहे आईएमए सदस्य एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जलज बजाज को भी सम्मानित किया गया।
पैथालॉजिस्ट डॉण् अमित प्रकाश जैन ने रक्तदान से जुड़े स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया कि 65 वर्ष की आयु तक हर तीन माह में रक्तदान किया जा सकता है। कई लोगो की जिंदगियां बचाने में अहम योगदान देने वाले संगठन एवं समितियो के संबंध में अवगत कराया कि संत निरंकारी मण्डल वैश्य समाज महा सम्मेलन संगठन महामाया रक्तदान समिति रक्तदान सेवा समिति रक्तदान महावीर समिति पंतजलि रक्तदान सेवा समिति रक्तदान जीवनदान समिति के अलवा लायंस एवं रोटरी क्लब नरसिंगढ़ माईसेम फैक्टरी तथा आईएमए संगठन द्वारा जिले में निरंतर रूप से रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान में बढ़.चढ़ कर भागीदारी की जाती है। अनेकों बार रक्तदान कर जिंदगी बचाने में अहम योगदान देने वाले रक्तवीर निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर जिंदगी बचाने में जुटे कृष्णकांत खरे 85 बार सुरेन्द्र असाटी 63 बार श्रीराम मिश्रा अमित सोनी 56 बार रक्तदान कर जिले में अग्रणी रहे है। इनके अलावा धर्मेन्द्र वाधवा 46बार दीपक जैन 44 बार विकास अग्रवाल 39 बार अखिलेश 32 बार मन्टू लहरी 28 बार इमरान खान 17 बार रक्तदान कर चुके है। रक्तदान करके लोगो की जिंदगियां बचाकर इन्हें मिली खुशी आत्मसंतोष का भाव इनके मुस्कुराते चमकते स्वस्थ चेहरे पर देखा जा सकता था।

मतदाता जागरूकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता संपन्न.. दमोह।  आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में नव मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप समिति द्वारा विभिन्न गतिविधियों का संचालन प्रतिदिन भारत निर्वाचन आयोगए उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम के मार्गदर्शन में तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी डॉ केपी अहिरवार प्राचार्य पीजी कॉलेज के नेतृत्व में एनएसएस जिला संगठन डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी सहायक अध्यापक शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिद्धार्थ जाऊरकर एवं प्रोग्रामर शासकीय कमला नेहरु महिला महाविद्यालय सौरभ खरे द्वारा किया जा रहा है।

 जिसके तहत आज जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें अजय अहिरवार प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार कमला नेहरू शासकीय महिला महाविद्यालय दमोह में प्रतियोगिता का संचालन बृजेश मौर्य द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने हिस्सा लिया। डॉ विजय लाल स्मृति महाविद्यालय में शरद मेहता द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता को बड़ी ही अच्छी तरह से संपन्न कराया गया जिसमें 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक डिजाइन  मे स्लोगन ड्राइंग शीट पर तैयार किए गए तथा वीडियो के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया। 

शासकीय महाविद्यालय हटा में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जीवनलाल कुर्मी के निर्देशन में 23 छात्र एवं छात्राओं ने मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। बटियागढ़ शासकीय महाविद्यालय टाइम्स कॉलेज पथरिया शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा शासकीय महाविद्यालय शासकीय महाविद्यालय तेंदूखेड़ा ओजस्विनी महाविद्यालय आदि विद्यालयो में भी मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

Post a Comment

0 Comments