Ticker

6/recent/ticker-posts

गणाचार्य विराग सागर जी का विरागोदय में चातुर्मास कलश स्थापना.. कुंडलपुर में नई प्रबंध कारिणी कमेटी की बैठक संपन्न.. दुबई की संस्था ने प्रदान किया भारत गौरव सम्मान..

 दुबई की संस्था ने प्रदान किया भारत गौरव सम्मान..

दमोह। पथरिया में स्थित विरागोदय तीर्थ धर्म धाम में विराजित बुंदेलखंड के प्रथम दिगम्बर जैन आचार्य श्री108 विराग सागर जी महाराज ससंघ 25 साधु विराजमान हैं जहाँ गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर आचार्य संघ का चातुर्मास कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य राजेश राहुल चौधरी को प्राप्त हुआ।गुरुदेव के पाद प्रक्षालन सुरेंद्र जी दमोह और शास्त्र भेंट विष्णु बोहरा निवाई राजस्थान वालो को प्राप्त हुआ।

 आचार्य भगवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा गुरु की महिमा अनंत हैं इसका कोई पार नहीं, साथ ही सभी भक्तों को संकल्प भी दिलाया की अपने मुख से निर्ग्रन्थ साधुओं की निंदा नही करेंगे और न ही सुनेंगे।आचार्य भगवान की मंगलमय संगीतमय पूजन हुई जिसमें नगर एवं बाहर के श्रद्धालुओं ने अर्घ्य चढ़ाए।बालिका मंडल ने भी भक्ति  नृत्य के साथ आचार्य श्री की आराधना की।प्रथम कलश के स्थापना का सौभाग्य प्रदीप जी कानपुर,द्वतीय नरेंद्र जी गुरुकृपा परिवार रायपुर, तृतीय कलश विपिन सुबोध चौधरी,चतुर्थ कलश आलोक चौधरी अध्यक्ष, पंचम कलश लख्मीचंद जिनेश कुमार जी को प्राप्त हुआ।

bhakt

48 रिद्धि कलश भी विराजित हुए जिसमे एक कलश रामबाई परिहार पथरिया विधायक, पूर्व विधायक लखन पटेल आदि ने प्राप्त किया। पूज्य गुरुदेव को 23 दिसंबर 2021को दुबई के होटल अतलंटिका में आयोजित समारोह में संस्कृति युवा संगठन द्वारा  दिए गए सर्वोच्च सम्मान "भारत गौरव" को आज प्रतिनिधि मंडल उपस्थित हुआ और भारत सरकार की ओर से आचार्य विराग जी को सम्मानित किया गया और प्रशस्ति भेंट किया। कार्यक्रम में जैन समाज के प्रतिष्ठित जयंत मलैया पूर्व वित्त मंत्री, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत सदस्य रॉव ब्रजेन्द्र सिंह, संतोष पटेल गढ़ाकोटा, ललित पटेल मंडल अध्यक्ष सहित सैंकड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा। गौरतलब हो कि 14 जुलाई से 48 दिवसीय भक्ताबर विधान का आयोजन भी क्षेत्र पर होगा जिसमें पूरे भारत वर्ष के भक्तजन उपस्थित होंगे।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश जैन रज्जन रायपुर वालों ने किया आभार व्यक्त राजेश कुबेर ने किया।

 कुंडलपुर में नई प्रबंध कारिणी कमेटी की बैठक संपन्न

कुंडलपुर( दमोह)। श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलगिरी कुंडलपुर में सार्वजनिक न्यास प्रबंध कारिणी समिति एवं स्थाई आमंत्रित सदस्यों की एक बैठक  गुरुवार 14 जुलाई को सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में आयोजित की गई
। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ ने की। शुभारंभ में मंगलाचरण की प्रस्तुति धार्मिक आयोजन मंत्री मनीष मलैया ने की।

kmeti

महामंत्री रूपचंद जैन संगम ने सभी उपस्थित पदाधिकारी सदस्य गणों का स्वागत अभिनंदन करते हुए विषय सूची के बिंदुओं को क्रमशः  प्रस्तुत किया । प्रचार मंत्री जयकुमार जैन जलज ने बताया कि बैठक मैं विषय सूची अनुसार सभी बिंदुओं पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में खुलकर अपनी बात रखी । इस अवसर पर विशिष्ट आमंत्रित वरिष्ठ समाजश्रेष्ठी  वीरेश सेठ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ सहित नवीन कमेटी के सभी पदाधिकारी सदस्य गणों की गरिमामय उपस्थिति रही
। अंत में संगठन मंत्री गिरीश अहिंसा ने आभार व्यक्त किया।

 

Post a Comment

0 Comments