Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नई सुपर फास्ट रीवा ट्रेन का रेल मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ.. निर्माधीन रेलवे अंडर ब्रिज पुलिया धसने से दो इंजीनियरो की मौत.. कुछ देर पहले ट्रेक से निकली थी गोंडवाना एक्सप्रेस..

नई सुपर फास्ट रीवा ट्रेन का शुभारंभ..

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय द्वारा रानी कमलापति से रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन और जबलपुर से नैनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन की सेवा बहाली का शुभारम्भ आज दोपहर किया गया। इस अवसर पर रेल भवन में केंद्रीय रेल संचार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा रानी कमलापति ट्रेन एवं जबलपुर.नैनपुर पैसेंजर ट्रेन इनॉगरल रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया..

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं फग्गन सिंह कुलस्ते, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, रीवा सांसद  जनार्दन मिश्रा, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, श्रीमती संपतिया उइके, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, राज्यसभा एम जे अकबर की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।


प्रारंभ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष रेलवे बोर्ड वी के त्रिपाठी द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। अंत में मेंबर ऑपरेशन एवं बिजनेस डेवलपमेंट रेलवे बोर्ड एस के मोहंती द्वारा आभार प्रकट किया गया। समारोह में पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता दक्षिण पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार अपर महा प्रबंधक शोभन चैधुरी, प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर तथा मंडल रेल प्रबंधक नागपुर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। इस अवसर पर रानी कमलापति स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए। कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी वर्चुअल रूप से जुड़ी थीं।

दमोह स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत BJP नेताओं ने किया

ट्रेन

दमोह रेल्वे स्टेशन पर नई ट्रेन का स्वागत अवसर पर आलोक गोस्वामी मोंटी रैकवार, प्रीतम चौकसे, श्याम शिवहरे, संजय गौतम, श्याम दुबे, सीमांत चौरसिया, माणिकचंद सचदेव, जय सरवरिया, पवन तिवारी, भरत यादव, सुशील गुप्त, जमुना चौबे, सुशील सोनी, नरेंद्र बजाज, राजकुमार सिंह,  कपिल शुक्ला आदि मौजूद
गाड़ी की नियमित 19 फरवरी से से शुरू होगी
’नियमित सेवा गाड़ी संख्या 02186 एवं 02185 रीवा.रानी कमलापति.रीवा सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 19 फरवरी 22 से दोनों दिशाओं में शुरू होगी।

गाड़ी संख्या 02186 रीवा.रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक प्रति शनिवार रीवा स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर 13.20 बजे सतना, 13.50 बजे मैहर, 14.50 बजे कटनी मुड़वारा, 16.10 बजे दमोह, 17.15 बजे सागर, 18.45 बजे बीना, 19.50 बजे विदिशा, 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02185 प्रति शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर 23.08 बजे विदिशा, ,अगले दिन 00.20 बजे बीना, 01.30 बजे सागर, 02.40 बजे दमोह, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा, 05.35 बजे मैहर, 06.15 बजे सतना, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 12 शयनयान श्रेणी 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोचों के साथ चलेगी।

निर्माधीन रेलवे अंडर ब्रिज पुलिया धसने से ..

 बीना कटनी रेलखंड पर खुरई सागर के बीच सुमरेरी में रेलवे ट्रैक के अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान मिट्टी के धसकने से मौक़े पर रेलवे की 2 सेक्शन इंजीनियरों की दर्दनाक मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है। हादसे में तीन मजदूर भी घायल हुए है वही प्रथम दृष्टया मामला रेलवे की लापरवाही का नजारा रहा है जो जांच के बाद उजागर हो सकता है..

पश्चिम मध्य रेलवे के बीना कटनी रेल खंड पर सुमरेरी स्टेशन के समीप रेलवे अंडर ब्रिज की निर्माणाधीन पुलिया की एक दीवार की मिट्टी धसकने से दो सेक्शन इंजीनियर और तीन मजदूरों के मिट्टी में जब जाने का दर्दनाक घटनाक्म सामने आया है। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे हुए इस हादसे के कुछ देर पहले ही जहां से जबलपुर निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस से निकली थी। यदि इस दौरान क्या हादसा हो जाता तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि भीषण दुर्घटना हो सकती थी।

ट्रेक

सुरेरी के पास पुलिया धंसने की खबर लगते हैं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी में दबे कर्मचारियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक सेक्शन इंजीनियर ऑडिट सीनियर इंजीनियर की सांसे थम चुकी थी यह दोनों कोटा तथा कटनी के निवासी बताए जा रहे हैं वही तीन अन्य मजदूरों की हालत सामान्य बताई जा रही है। रात करीब 1:00 बजे पुलिया को दुरुस्त करके और बाबू मन के लायक करा दिया गया था लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही को उजागर कर दिया जिसकी जांच कराई जाती है अथवा नाही यह सबसे बड़ा प्रश्न है..?

Post a Comment

0 Comments