Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली पुलिस का कमाल एक रात में 5 जुआ फड़ों पर रेड मारकर पकड़े 48 जुआड़ी.. करीब साढ़े तीन लाख रुपए नगद बरामद किए..

 दमोह कोतवाली पुलिस ने इस साल दीपावली के दूसरे दिन जुआ फड़ो पर छापामार कार्रवाई करने के मामले में कमाल कर दिखाया है। एक रात में 5 चर्चित स्थानों पर छापा मारकर 48 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई वहीं के कब्जे से करीब साढ़े तीन लाख रुपए नगद बरामद किए हैं..

दमोह एसपी डीआर तैनीवार के मार्गदर्शन में एएसपी शिवकुमार सिह व सीएसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में कोतवाली निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह के साथ पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 5 नवंबर की रात 05 जुआ फडो पर रेड कार्यवाही कर 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3 लाख 47 हजार 220. रूपये नगद, 08 बाइक, 13 मोबाईल जप्त किये गये।

इस पूरी कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार टण्डन बगीचा रिंकू टण्डन के लकड़ी टाल में चल रहे जुआ फङ से कोतवाली पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही कर 19 आरोपियों से 2 लाख 21 हजार 106. रूपये नगद 08 मोटरसाईकिल कीमती 3 लाख 20 हजार रूपये, 13 मोबाईल कीमति 40 हजार रूपये एवं 52 तास की पत्ती कुल पांच लाख 81 हजार 106 रूपये जप्त कर जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दिनेश पटैल, चंदन गुप्ता, महबूब मोहम्मद, अमजद शरीफ निवासी, सोनू सेन निवासी, दिनेश राठौर, कैलाश पटैल, मनोज रैकवार, सतीष शर्मा, रमाकांत मिश्रा, बंटी चक्रवर्ती, नीतेश जैन, जय असाटी, सतीष सेन, दीनू  रैकवार, कुरबान खान निवासी, मुख्तयार खान, मोहम्मद शाबिर एवं रिंकु टण्डन शामिल रहे।Jpti

इसी तरह पुरैना तालाब के पास चल रहे जुआ फङ पर कोतवाली दमोह पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 12 आरोपियों से नगद एक लाख एक हजार 140 रूपये, 52 तास पत्ती जप्त कर जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। यहां से जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपियों में देवेन्द्र चौरासिया, विकास राजपूत, जितेन्द्र चौरसिया, संदीप सोनी, शैलेन्द्र सोनी, रामकुमार असाटी, राम खटीक, ओशो उपाध्याय, आशीष चौरसिया, राहुल गुप्ता, अरूण चौरसिया,  विक्रांत राजपूत शामिल रहे। महाकाली चौराहे के पास चल रहे जुआ फङ पर कोतवाली दमोह पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही कर पांच आरोपियों से 10 हजार 650 रूपये, 52 तास पत्ती जप्त करकेजुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। यहां से गिरफ्तार आरोपियों में अमित राजपूत, क्रांति दुबे, माखन सोनी, सचिन विश्वकर्मा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा शाहतल रहे। इसी तरह मागंज वार्ड एक दमोह में चल रहे जुआ फड पर कोतवाली दमोह पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 05 आरोपियो से 9220 रूपये नगद, 52 तास पत्ती जप्त कर जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। यहां से गिरफ्तार आरोपी.शुभम कटारिया, आकाश विश्वकर्मा, योगेश रजक, शुभम रैकवार, बलराम अहिरवार,राकेश रजक, करीम खान शामिल है।Jpti
गार्ड लाईन सिटी अस्पताल के पास चल रहे जुआ फड पर कोतवाली दमोह पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 05 आरोपियों से 5200 रूपए नगद 52 तास की पत्ती जप्त कर जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया। यहां से गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश विश्कर्मा, हेमंत चौबे, नवजोत सोनी, माधव चौबे, राजेश वर्मन शामिल रहे। कोतवाली क्षेत्र में चल रहे इन पनांच जुआ फड़ों को पकड़ने की कार्यवाही में थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक सियाराम एवं आलोक तिरपुडे, एएसआई रघुवीर सिंह,एवं प्रेम सिंह प्रधान आरक्षक अलजार सिंह, पंकज, लालबहादुर, पूरन लाल, महेश यादव, सूर्यकांत, आरक्षक कामता, रामकुमार सिंह, नरेन्द्र पटेरिया, आसिफ, अरविन्द, सोमेश, प्रताप, राजेन्द्र, रूपेश इमरान, शरीफ, सुरेश, कृष्णकुमार, रामकुमार यादव, प्रमोद, हिमांशु, आकाश, नितिन सैनिक राकेश दुबे का सराहनीय योगदान रहा जिन्हे पुरूष्कृत किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments