Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरण में नए कोरोना केस (93) शतक से सात कदम दूर.. जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल का जायजा लेकर कहा.. फिलहाल आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था.. कोरोना नियंत्रण हेतु सभी प्रयास किए जा रहे..

 प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया

दमोह। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री नियुक्त किए है। दमोह जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार दोपहर जिला अस्पताल पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में फिलहाल आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। अभी कुल 194 डी टाईप सिलेंडर हैं, और दो सौ सिलेंडर जल्द ही जिला अस्पताल को मिलेंगे। बी टाईप के सिलेंडर अभी 106 उपलब्ध हैं, जो आने वाली परिस्थिति में उपयोग किए जा सकते हैं।

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि, दमोह में वर्तमान में 350 से 400 टेस्ट रोजाना हो रहे हैं। आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की समस्या न हो इसका कहा ख्याल रखा जा रहा है। वर्तमान में कोविड-19 के मरीज जो अस्पताल में भर्ती हैं उनकी संख्या आईसीयू सहित 214 है। दमोह में अभी कुल 19 चिकित्सा अधिकारी और 3 चिकित्सा विशेषज्ञ पदस्थ हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 में उपयोग होने वाले रेमडिसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए हमने पी.एस. हेल्थ से बात की है, और संभवतः 60 रेमडिसिविर इंजेक्शन आज शाम तक दमोह पहुंच जाएंगे। 


प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि व्यवस्था करने के निर्देश पी.एस. हेल्थ को दिए हैं। दमोह में अभी 4 मरीजों को रेमेडिसविर इंजेक्शन दिए जा चुके हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दमोह के प्रायवेट अस्पतालों की भी बेड क्षमता लगभग 120 है। प्रायवेट अस्पतालों में जो मरीजों की हालत बिगड़ रही है, उन्हें बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर रैफर किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

अप्रैल के 14 वें दिन 93 पोजेटिव केस सामने आये.. 

दमोह।  अप्रैल के 14 वें दिन 93 पोजेटिव केस.सामने आये है। जिनमें बटियागढ़ 01, फुटेरा 03, पटेरा 03, सिंग्रामपुर 02, असाटी वार्ड दमोह 01, नोहटा 01, सिमरी जालम 01, श्याम नगर दमोह 02, तिंदनी 01, नोनपानी 01, बिलाई 01, हिण्डोरिया 07, बांदकपुर 01, खिरिया छक्का 01, पथरिया 03, इमलिया धोना 01, तेन्दूखेड़ा 06, बंशीपुर 01, जबेरा 01, घाना 01, पुलिस लाईन दमोह 01, घोषी मोहल्ला जबेरा 01, मुडेर दुगानी 01, जबेरा 01, माला बम्होरी 01, जबेरा 01, करनपुरा 01, जबलपुर नाका 01, मागंज वार्ड-3 से 01,  सिविल वार्ड-3 दमोह से 01, विजय नगर 01, दमोह 01, फुटेरा वार्ड-4 से 01, बस स्टेण्ड दमोह 01, किश्चियन कालोनी दमोह 02, 

जबलपुर नाका 01, एसपीएम नगर 01, सुरखा कालोनी 01, पुलिस लाईन दमोह 01, न्यू पुलिस लाइन 01, सिविल वार्ड-7 से 01, पठानी मोहल्ला 01, बांसा तारखेड़ा 01, कादीपुर 01, जबलपुर नाका 01, न्यू दमोह 01, मागंज वार्ड-3 से 01, मुकेश नायक कालोनी से 01, पुलिस लाईन कोतवाली 01, दमोह 01, पथरिया वार्ड-11 से 01, लखरौनी 01, इंदिरा कालोनी 01, दमोह 01, लुहर्रा 01, खजरी मोहल्ला 01, धनगौर 01, विवेकानंद नगर 01, खोजाखेड़ी 01, गुंजी 01, पथरिया 01, नरसिंगढ़ 01, पथरिया फाटक 01, रजवांस 01, पथरिया वार्ड-5 से 01, बोतराई 01, सिद्धिविनायक 01, सिविल वार्ड-3 से 01, दमोह 01, पथरिया फाटक 01, सिंधी केम्प 01, वार्ड -15 पथरिया 01, जबलपुर नाका 01 मरीज शामिल है।



Post a Comment

0 Comments