Ticker

6/recent/ticker-posts

एस्ट्रोटर्फ मैदान पर अंतर जिला महिला हाकी टूर्नामेंट 26 फरवरी से 3 मार्च तक.. सद्भावना मैच में बालिका टीम ने शानदार खेल दिखाया.. पूर्व नपाध्यक्ष मालती असाटी ने हाकी किट भेंट की.. इधर बेकाबू ईंधन के दाम को लेकर कांग्रेसियों ने किया दमोह बंद

 सद्भावना मैच में बालिका टीम ने शानदार खेल दिखाया.. 

दमोह। स्टेडियम स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान पर 26 फरवरी से 3 मार्च तक अंतर जिला महिला हाकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पूर्व आज यहां पर सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। जिसमें दमोह बालिका टीम ने हॉकी से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती असाटी ने खिलाड़ियों को हाकी किट भेंट करके उनकों अग्रिम शुभकामनाए दी।

 हॉकी दमोह के तत्वधान में सद्भावना महिला हॉकी मैच का आयोजन स्टेडियम स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान पर किया गया। कार्यक्रम अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, समाजसेवी भाजपा नेत्री श्रीमती कविता राय, समाज सेवी श्रीमती मंदाकिनी पटेल उपस्थित थी। प्रारंभ में एनआईएस कोच श्रीमती सरोज राजपूत, राजेश सालोमन, हरिशंकर यादव, फैयाज खान ने आगंतुक अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। 

तत्पश्चात् हाकी दमोह की ओर से श्रीमती मालती असाटी का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमती कविता राय, श्रीमती मंदाकिनी पटेल को भी सम्मानित किया गया। हॉकी मध्यप्रदेश कोषाध्यक्ष ललित नायक द्वारा इस अवसर पर स्वागत भाषण के माध्यम से आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी द्वारा खिलाड़ियों को प्रदाय की गई सामग्री (हाकी) के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाली अंतर जिला महिला हाकी टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी गई।

 श्रीमती मालती असाटी एवं श्रीमती कविता राय ने भी अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन हॉकी दमोह के बीडी शर्मा पत्रकार एवं आभार प्रदर्शन पत्रकार फैयाज खांन द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजय सेन, हॉकी मध्यप्रदेश के कोषाध्यक्ष ललित नायक, राजेश सालोमन, हरिशंकर यादव, फैयाज खांन, तरूण नामदेव, सरोज सिंह राजपूत, पत्रकार मनीष सोनी, पत्रकार शुभम अवस्थी, पत्रकार शांतनु भारत, पत्रकार नितिन चैबे, पत्रकार बृजेश गर्ग सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

बेकाबू ईंधन के दाम को लेकर कांग्रेसियों ने किया दमोह बंद

दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर भारत में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य तेल के दामों में बेहताशा वृद्धि को लेकर कांग्रेसजनों ने सुबह 8 बजे से ही व्यापारियों से निवेदन कर एवं गांधीगिरी करते हुए फूल देकर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराने का निवेदन किया। इस बंद पर व्यापारियों ने भी अपना समर्थन दिया। ललित नायक, संतोष भारती, कमला निषाद, विक्रम ठाकुर, अजय सरवरिया, दिनेश रैकवार, रमेश राठौर, अमर सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राजू ठाकुर, अनिल जैन, शैलेंद्र ठाकुर, राजेश खरे, सादिक काजी, गजराज सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार पेट्रोल के दामों ने शतक बना लिया है बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकारों को पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स घटाना चाहिए। यह बढ़ोतरी इतनी खामोशी से हो रही है कि आम जनता को पता भी नहीं चल पा रहा है कि उसकी जेब लगातार हल्की होती जा रही है। 

मोटरसाइकिल पर नगर की प्रमुख्य सड़कों पर भ्रमण करते हुए संजय सेठ, मिट्टी चंदेल, बसंत कुशवाहा, आफताब अली, डॉक्टर ताहिर अली, मार्तंड सिंह, दीनदयाल पटेल, रवि शंकर चैधरी, राजेश साहू, विजय मिश्रा, छोटू शुक्ला, इसाक कुरैशी, अब्दुल चिश्ती, बसंत कुशवाहा, शेरू कुशवाहा, आरिस अली, राहुल अग्रवाल, राजा अली, संजू ठाकुर, सुनील पटेल, शैलेंद्र जड़िया ने भी मूल्य वृद्धि का विरोध करते हुए महंगाई में हर घर की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। गैस, तेल, दूध, दाल सब कुछ महंगा होने के कारण सब तरफ सुरसा के मुंह की भांति महंगाई बढ़ रही है जिसका असर, भवन, निर्माण, परिवहन किसानों एवं अन्य चीजों पर भी पड़ रहा है बढ़ती महंगाई पर अगर जल्द ही विराम नहीं लगाया तो कांग्रेस आंदोलन को मजबूर हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments