Ticker

6/recent/ticker-posts

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर कलेक्टर को मिली महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई ट्राफी.. नपाध्यक्ष आरक्षण 9 को भोपाल में.. शिक्षक समस्या निवारण शिविर 11 को.. महुआखेड़ा सचिव आशीष निलंबित.. सचिव द्रोपदी पथरिया अटैच..

 सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर कलेक्टर को मिली महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई ट्राफी

दमोह। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आयोजन कलेक्टर श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय में किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री राठी को मेडल सैनिक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल संजय प्रधान कटनी एवं परमानंद चतुर्वेदी के द्वारा झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का कार्यक्रम आरंभ किया गया।

प्रदेश में दमोह जिले के द्वारा पहली बार वर्ष 2018 की लक्ष्य राशि 4,65,000 रू. प्राप्त की गई। जिले के द्वारा लक्ष्य राशि प्राप्त किये जाने से महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई ट्राफी कलेक्टर को कर्नल संजय प्रधान द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर कर्नल श्री प्रधान के द्वारा कहा गया कि दमोह जिले के लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है कि दमोह जिले ने पहली बार लक्ष्य राशि प्राप्त की, जिसका पूरा श्रेय कलेक्टर श्री राठी  को जाता है। जिले के समस्त अधिकारीगण के बीच कार्यक्रम संपन्न किया गया।

ग्राम पंचायत महुआखेड़ा सचिव निलंबित- जिला पंचायत CEO गिरीश मिश्रा ने जनपद पंचायत पटेरा के CEO   प्रतिवेदन पर जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत महुआखेड़ा के सचिव आशीष राजपूत को सौपे गये पदीय कर्त्तव्यों, दायित्वों में लापरवाही एवं अनियमितता बरती जाना परिलक्षित होने के आरोप में मप्र सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम 2011 के नियम 7 एवं सहपठित मप्र साधारण खण्ड अधिनियम 1957 के नियम 16 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये तत्काल सचिव पद से निलंबित कर दिया है। आशीष राजपूत को निलंबन की अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत पटेरा होगा एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।  सचिव द्रोपदी अहिरवार पथरिया जनपद में संबद्ध- CEO जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पथरिया द्वारा दिये गये प्रस्ताव अनुसार द्रोपती अहिरवार सचिव को प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से कार्यालय जनपद पंचायत पथरिया में संबद्ध किया है।

शिक्षक समस्या निवारण शिविर 11 को- दमोह कलेक्टर तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत 11 दिसम्बर 2020 को प्रातरू 11.30 बजे से 3 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षक समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में जिला अंतर्गत कार्यरत, सेवानिवृत्त शिक्षक संवर्गो की लंबित वेतन भुगतान पदस्थापना एवं अन्य समस्याओं, जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा है, ऐसी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों एवं समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र दमोह की उपस्थित अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।

नपाध्यक्ष आरक्षण कार्यवाही 09 दिसम्बर को-दमोह। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा ने जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के नगर पालिका निगमों, नगर पालिका और नगर परिषदों के आगामी सामान्य निर्वाचन के प्रयोजन से मध्यप्रदेश नगर पालिका (महापैर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के अंतर्गत महापौर, अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की कार्यवाही 09 दिसम्बर 2020 दिन बुधवार को प्रातरू 11 बजे से रवीन्द्र भवन भोपाल के सभागृह में सम्पन्न की जायेगी। 

Post a Comment

0 Comments