Ticker

6/recent/ticker-posts

पटेरा उप पोस्टऑफिस से तीन लाख 34 हजार से अधिक की रकम उड़ाने वालो का नही लगा कोई सुराग.. इधर तेजगढ़ पुलिस द्वारा दस दिन पहले कि चोरी का दस लाख से अधिक का सोने चांदी के जेवरातों सहित माल बरामद..

 पटेरा उप पोस्टऑफिस से 334562 की रकम उड़ाई  

दमोह।  जिले के पटेरा थाना अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं पिछले एक माह में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है लेकिन पुलिस के हाथ खाली के खाली बने हुए हैं जैन तीर्थ बेला जी से चोरी हुई दर्जन भर तीर्थंकर प्रतिभाओं का पता नहीं लग पाया है और फिर बीती रात अज्ञात चोरो ने पटेरा दमोह मुख्य मार्ग पर स्थित उप डाकघर में मेन गेट का ताला और कुन्दा काटकर वहाँ पेटी नुमा तिजोरी के ताले कुन्दा काटकर उसमे रखी नगदी लगभग 3 लाख 34 हजार पांच सौ बासठ रूपये पार करते हुए रफूचक्कर हो गए ।

घटना की जानकारी उप डाकपाल कमल सिंह ठाकुर द्वारा थाना पटेरा में की गई जिसके बाद पटेरा पुलिस एसडीओपी पथरिया के बी उपाध्याय हिंडोरिया थाना प्रभारी सविता रजकएमगरोंन थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे वही डॉग स्कॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ड डा किरण मौके पर पहुंची और अपनी जाँच प्रारम्भ की । वही शाम को पहुंचे पुलिस अधिक्षक ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी को दिए। बढ़ती हुई चोरियों की घटनाओ के बारे में उन्होंने बताया की जिला स्तरीय टीम गठित है और सभी थाना क्षेत्र से  जानकारियां लेते हुए शीघ्र कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को सफलता प्राप्त होगी

यहाँ यह बताना आवश्यक है की सितम्बर माह से अब तक पटेरा थाना क्षेत्र की यह पांचवी घटना है जिसमे सिर्फ एक घटना के आरोपियों को अन्य थाना स्टॉफ के सहयोग से पकड़ने में सफलता मिली थी किन्तु अन्य चोरियों जिनमे बेला जी सिद्द जैन क्षेत्र से मूर्तियो की चोरी भी शामिल है अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं । एसडीओपी पथरिया केबी उपाध्याय का कहना  जाँच प्रारम्भ कर दी है आसस के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं सूक्ष्मता से जाँच कर शीघ्र ही अज्ञात चोरो तक पुलिस को पहुंचने में सफलता मिलेगी इसके लिए अलग से  टीम गठित है.पटेरा से संजय शुक्ला की रिपोर्ट
तेजगढ़ पुलिस ने चोरी का दस लाख का माल बरामद किया
जिले के तेजगढ़ थानांतर्गत पुरा गांव में दस दिन पहले हनुमत लोधी के दौर में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के जेवरात ओं पर हाथ साफ कर दिए जाने के घटनाक्रम का तेजगढ़ थाना पुलिस में साइबर सेल की मदद से 10 दिन के अंदर खुलासा करते हुए चोरी गए जेबरातों को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर की रात हनुमत लोधी के मकान में घुसे चोरों ने सीढ़ियों के सहारे कमरे में प्रवेश करके पेटी से जेवरात नगदी चोरी चोरी करके भाग गए थे 12 अक्टूबर को जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद तेजगढ़ थाना पुलिस के सामने चोरी का पता लगाना और चोरोंं को गिरफ्तार करना चुनौती बना हुआ था। 
तेजगढ़ पुलिस द्वारा बारदात को गम्भीरता से लेते हुए एसपी हेमंत चौहान के निर्देशन और एसडीओपी  तेन्दूखेड़ा अशोक चोरासिया के मार्गदर्शन में चोरों की पतासाजी में सफलता हासिल की है। बुधवार 21 अक्टूबर को साइबर सेल की मदद से मुखविर की सूचना पर ग्राम नरगवाँ तेन्दूखेड़ा के आरोपी मोहन यादव पिता अन्नू यादव उम्र 22 वर्ष ए हल्ला उर्फ रमेश यादव पिता प्यारे लाल यादव उम्र 52 वर्ष  अखिलेश पिता मूरत सिंह लोधी उम्र 21वर्ष ए के कब्जे से एक पल्सर बाइक कीमत पचास हजार एक बीवो कंपनी का मोबाईल15 हजार रूपए  ओप्पो मोबाइल 15 हजार रुए एक सोने की करधनीदो मंगलसूत्रए एक सोने का हारए दो सोने की अंगूठीए एक सोने का झालाए एक झुमकी सोने का लॉकेट सोने की हाय वेलटेक्स ज्वेलरी कुल कीमत दस लाख 61 हजार 5 सौ ₹ जप्त किया गया
 नगदी जेवरात बाइक मोबाइल सहित आरोपीयों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में तेजगढ़ थाना प्रभारी  विकास सिंह चौहान सहायक उप निरीक्षक बीपी साहू, आरक्षक संकेत तिवारी, गौरव शुक्ला, डायल हंड्रेड चालक मनीष अठ्याए संजू ठाकुर की अहम भूमिका रही। तेजगढ़ से कैलाश रैकवार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments