Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

एसपी विवेक सिंह की विदाई तथा नवागत एसपी हेमंत चौहान के आगमन की वेला में.. कोतवाली पुलिस ने एक दिन में सात स्थायी वारंटीयो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके वाहवाही लूटी..

कोतवाली पुलिस ने 7 स्थायी वारंटीयो को गिरफ्तार किया

दमोह। एसपी विवेक सिंह के तबादले तथा नवागत एसपी हेमंत चौहान के आगमन की पूर्व वेला में कोतवाली पुलिस ने सात स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे विदा ले रहे एसपी को कोतवाली पुलिस की ओर से शानदार विदाई तथा आने वाले एसपी के स्वागत में की गई कार्रवाई के तौर पर भी देखा जा रहा है।
कोतवाली टीआई एचआर पांडे ने बताया कि एसपी विवेक सिंह, एडिशनल एसपी विवेक लाल, सीएससी मुकेश अविद्रा के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने एक ही दिन में 7 स्थाई वारंटीयो को हिरासत में लेने में सफलता हासिल की है। इन सभी के खिलाफ सी.जे.एम. न्यायालय स्थाई वारंटी जारी किए गए थे। जिसके बाद  राकेश अहिरवार निवासी गऊपुरा, बब्लू उर्फ गजेन्द्र अहिरवार ऩिवासी खजरी मोहल्ला, रवि  चौधरी निवासी गऊपुरा, छोटू उर्फ छोटेलाल, विनोद अहिरवार निवासी गऊपुरा, विजय अहिरवार निवासी मल्लपुरा और विनोद चौधरी खजरी मोहल्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
इनकी गिरफ्तारी में कोतवाली टी.आई. एच.आर.पान्डेय के मार्गदर्शन में  SI संदीप दीक्षित, SI सोनाली जैन, ASI पूर्णानंद मिश्रा, प्र.आर. मनीष यादव, आर.777 प्रदीप तिवारी, आर.177 राहुल कटारे, आर.313 कृष्णकुमार दुबे, आर.108 हर्ष पाठक, आर. 118 सूरज, आर.558 कामता, आर. 260 बिजेन्द्र मिश्रा, आर. 242 राजेश सिंह, आर.506 नन्हें भाई, म.आर.189 प्रतिभा, म.आर.579 दीपांशु का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments