Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अनिराकृत CM हेल्पलाईन शिकायतो पर वेतन से कटोती के आदेश.. 04 अपराधियों पर की जिला बदर कार्यवाही.. अल्पविराम परिचय कार्यशाला का सभी ब्लाकों में होगा आयोजन..

कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी को दिये निर्देश
दमोह। कार्यालयीन पत्र के माध्यम से सीएम हेल्पलाईन में दर्ज होने वाली शिकायतों को किसी स्थिति में अनिराकृत ;नॉट अटेंड न करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये है साथ ही समय.समय पर आयोजित समीक्षा बैठकों में तथा पत्रों के माध्यम से भी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा उक्त संबंध में निर्देशित किया गया है। सीएम हेल्पलाईन भोपाल द्वारा 20 नवम्बर 2024 को माह अक्टूबर 2024 की ग्रेडिंग एवं अनिराकृत शिकायतों की सूची जारी की गई है जिसमें दमोह जिले के विभिन्न अधिकारियों के स्तर पर शिकायतें अनिराकृत ;नॉट अटेंड पाई गई है। फलस्वरूप दमोह जिले की माह अक्टूबर 2024 की ग्रेडिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

पूर्व में जारी निर्देशों के अनुक्रम में संबंधित एल.1 अधिकारियों के स्तर पर माह अक्टूबर 2024 की अनिराकृत ;नॉट अटेंड रही शिकायतों की संख्या अनुसार दिवसों अधिकतम 15 दिवस के वेतन का कटौत्रा किया जाता है। वेतन कटौत्रा की कार्यवाही किये जाने हेतु कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिला कोषालय अधिकारी दमोह को नोडल अधिकारी नियुक्त कर निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारियों के माह नवम्बर 2024 के वेतन ;भुगतान दिसम्बर 2024 में से निर्धारित दिवसों के बराबर वेतन का कटौत्रा करना सुनिश्चित किया जाये।
इन अधिकारियों के वेतन में किया जायेगा कटौत्रा.. प्रभारी जिला संयोजक रिया जैन कनिष्ठ अभियंता आरके सहाय  कनिष्ठ अभियंता  योगेन्द्र कुमार कनिष्ठ अभियंता प्रदीप पटेल  प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीके साहू कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आदित्य दाहिया व्हीपीआरई केके पटेल प्रभारी अधीक्षक प्रकाश कुमार सर्राटी प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र कुमार खरे मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रेम सिंह चौहान सीडीपीओ कैलाश राय प्रभारी तहसीलदार प्रवीण कुमार त्रिपाठी मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आरआर बागरी महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक अनुपम खरे एवं अनुविभागीय अधिकारी निकेत चौरसिया सहित सभी अधिकारियों की अनिराकृत 01.01 शिकायतों पर 01.01 दिवस के बराबर वेतन का कटौत्रा किया जायेगा।
इसी प्रकार कनिष्ठ अभियंता मो अशफाक खान सहायक अभियंता एमएल सुमन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीक्षा गुप्ता कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार योगेन्द्र कुमार चौधरी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रवण कुमार पटेल एवं सहायक यंत्री गंगा सहित रावत सहित सभी अधिकारियों की अनिराकृत 02.02 शिकायतों पर 02.02 दिवस के बराबर वेतन का कटौत्रा किया जायेगा।
इसी प्रकार सिविल सर्जन डॉण् राकेश राय की अनिराकृत 04 शिकायतों पर 04 दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष बागरी की अनिराकृत 07 शिकायतों पर 07 दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी एके सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूरसिंह रावत की अनिराकृत 09.09 शिकायतों पर 09.09 दिवस विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके राय की अनिराकृत 10 शिकायतों पर 10 दिवस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामेश्वर प्रसाद पटेल की अनिराकृत 20 शिकायतों पर 15 दिवस के बराबर वेतन का कटौत्रा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।  

जिला मजिस्ट्रेट ने 04 अपराधियों पर की जिला बदर कार्यवाही.. दमोह। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के प्रतिवेदन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 04 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की है। जारी आदेशानुसार अनावेदक बड्डा उर्फ बहादुर रैकवार पिता दुर्जन रैकवार निवासी ग्राम सीगोन थाना बटियागढ़ पवन राय पिता रमेश राय निवासी ग्राम चिलौद थाना नोहटा को दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं तथा आसपास के जिला सागर नरसिंहपुर जबलपुर कटनी पन्ना छतरपुर से आगामी 45 दिवस की कालावधि के लिये निष्कासित;जिला बदर कर दिया है।
इसी प्रकार अनावेदक संदीप अठ्या पिता नन्नू अठ्या निवासी खजरी मोहल्ला दमोह थाना कोतवाली दमोह एवं राजा उर्फ हबीब पिता अयूब खान निवासी ग्राम हिण्डोरिया को जिले की भौगोलिक सीमाओं तथा आसपास के जिला सागर नरसिंहपुर जबलपुर कटनी पन्ना छतरपुर से आगामी 06 माह अर्थात 180 दिवस की कालावधि के लिये निष्कासित ;जिला बदर कर दिया है।
उन्होंने आदेशित किया है कि अनावेदकगण आदेश की प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर दमोह जिले की सीमाओं से बाहर चले जायें एवं अपने आचरण में सुधार करें। जिला बदर की अवधि में अनावेदकों को केवल उनके विरूद्ध चल रहे न्यायालयीन प्रकरणों में पेशी दिनांक को उपस्थिति हेतु छूट रहेगीए परंतु इसके पूर्व अनावेदक संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात वह इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर अनावेदक के विरूद्ध मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर एवं न्यायालय मुद्रा से जारी किया गया है।

सभी ब्लाकों में अल्पविराम परिचय कार्यशाला का होगा आयोजन.. दमोह। राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके दैनंदनीय कार्यों में सकारात्मक का भाव बढ़ाने की दृष्टि प्रदेश के समस्त विकासखंडो में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया जिले के सभी विकासखंडों में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है उक्त कार्यक्रम एक दिवसीय होगा जिसमें सम्मिलित होने वाले मास्टर ट्रेनर्सध्प्रतिभागियों के लिये सर्व सुविधायुक्त मीटिंग हाल जिसमें प्रोजेक्टर पर्दा साउंड बैठक व्यवस्था उपलव्ध हो चाय स्वल्पाहार भोजन आदि सभी आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की होगी।
उक्त एक दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन हेतु 25 हजार रूपये की राशि का वजट राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दमोह को उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम उपरांत व्यय विवरण एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र राज्य आनंद संस्थान को प्रेषित किये जाये। कलेक्टर श्री कोचर ने उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा समन्वय हेतु प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिन्नाई उमरी तहसील दमोह रमेश कुमार व्यास ;मोबाईल नंबर 94256.12200द्ध को संपर्क व्यक्ति नियुक्त किया है।
उक्त कार्यक्रम में संबंधित तहसील क्षेत्रांतर्गत पुलिस विभाग से 5 राजस्व विभाग से 10 पंचायत विभाग से 10 स्वास्थ्य विभाग से 10 शिक्षा विभाग से 10 कृषि विभाग से 5 तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से 15 अधिकारी कर्मचारी सम्मलित होंगे। आयोजन जनपद दमोह के जनपद पंचायत सभाकक्ष में 30 नवम्बर को जनपद हटा के जनपद पंचायत कभाकक्ष में 01 दिसम्बर को जनपद बटियागढ़ के जनपद पंचायत सभाकक्ष में 03 दिसम्बर को जनपद जबेरा के जनपद पंचायत सभाकक्ष में 18 दिसम्बर को जनपद तेंदूखेंड़ा के जनपद पंचायत सभाकक्ष में 20 दिसम्बर को जनपद पथरिया के जनपद पंचायत सभाकक्ष में 23 दिसम्बर को एवं जनपद पटेरा के जनपद पंचायत सभाकक्ष में 24 दिसम्बर को प्रात 9 30 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments