Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

चुनावी वर्ष में साहू राठौर समाज प्रदेश भर में एकजुटता की गांठ मजबूत करने में जुटा..भोपाल में जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा देवी /वीर दुर्गादास राठौर सामाजिक जन जागृति रथयात्रा के समापन पर.. 2 अप्रैल को सकल तैलिक सामाजिक महाकुंभ की तैयारिया तेज..

  इतिहास रचेगा सकल तेलिक साहू राठौर महा संगठन..

भोपाल। भोपाल में इलेवन होटल में साहू राठौर समाज के विभिन्न संगठनो के प्रदेश अध्यक्ष,प्रमुखों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे सभी संगठनो को एक करके श्री जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा देवी /वीर दुर्गादास राठौर सामाजिक जन जागृति रथयात्रा के समापन अवसर पर प्रदेश स्तरीय दिनांक 2 अप्रैल 2023 रविवार को सकल तैलिक सामाजिक महाकुंभ भराए जाने के लिए सकल साहु राठौर महासभा संगठन के बैनर तले सुनिश्चित किया गया। बैठक की अध्यक्षता ऐडवोकेट रमेश साहू इटारसी ने की।

इस सामाजिक महाकुंभ/महासम्मेलन की सफलता के लिए मध्यप्रदेश के साहू, राठौर समाज के सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रमुखों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे हर जिले की तहसील नगर इकाइयों से अधिक से अधिक सकल सामाजिक बंधुओं को शामिल करने के उद्देश्य से भारतीय तेलिक सभा मप्र से प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचंद साहू, एडवोकेट रमेश साहू इटारसी, महासचिव श्री हेमराज साहू, श्री रमेश साहू, ओमप्रकाश साहू, भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा मप्र से राष्टीय महामंत्री श्री नरेंद्र साहु डबरा, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येंद्र साहू, मप्र साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगवानदास साहू, तेली महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि करन साहू, संतोष राज साहू,भारतीय साहू वैश्य महासभा से प्रतिनिधि के रूप में अनूप साहू भोपाल राठौर समाज से श्री सन्तोष राठौर, गुलाब सिंह गोल्हानी रथयात्रा प्रदेश प्रभारी, भोपाल जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र साहू झूमर वाले,चंद्रिका प्रसाद साहू इलाहाबाद सहित बैठक में  2 अप्रैल जंबूरी मैदान भोपाल की तैयारी को लेकर सामाजिक चर्चा एवं विचार-विमर्श हेतु बैठक हुई। 

जिसमे सर्व सम्मति से सकल तेलिक साहू राठौर महा संगठन के बैनर तले महाकुंभ सफल बनाने , शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विकास आदि के पूर्ति के परिपालन में सामाजिक महाकुंभ भराए जाने की सफलता के लिए सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करते हुए स्वीकृति प्रदान किया। विभिन्न सांठनो के मुखिया, वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्थिति में एवं मार्ग दर्शन में सकारात्मक विचार विमर्श किया। अगली बैठक 22 मार्च को साहू भवन जवाहर चौक भोपाल में आयोजित होगी। जिसमे सभी संगठनो के पाच पाच प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। महाकुंभ आयोजन को सफल बनाने की लिए बैठक सम्पन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments