Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली विभाग के खिलाफ दीपू भार्गव का हल्ला बोल शुरू.. बिल नहीं भर पाने पर गरीब महिला की लाईट काटने पर.. कमलनाथ सरकार को चेतावनी देकर.. नेता प्रतिपक्ष पुत्र ने खड़े होकर जुड़वाया कनेक्शन..

विद्युत विभाग ने काटी लाइट, दीपू भार्गव ने जुड़वाई 
गढाकोटा, सागर। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा पहले 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने और फिर बाद में 150 मिनट तक नाम मात्र का बिल दिए जाने के निर्देश बिजली कंपनी के अधिकारियों को दे रखे हैं इसके बाद भी गरीबों के अनाप-शनाप बिजली बिल आना और बिल जमा नहीं कर पाने पर उनके कनेक्शन काट दिए जाने के नजारे सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के क्षेत्र में सामने आने के बाद उनके पुत्र अभिषेक भार्गव ने स्वयं खड़े होकर गरीब का कनेक्शन जुड़वाने में देर नही की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढाकोटा के जवाहर वार्ड की गरीब महिला बैजंती सेन दो-तीन महिने से बिजली बिल नहीं भर पाई थी। जिसके बाद बिजली विभाग ने उसे करीब 12 हजार का बिल थमाते हुए उनके घर का कनेक्शन काट दिया। ओर पूरा बिल जमा करने प्रताड़ित किया जा रहा था। जिस पर पीड़ित उपभोक्ता ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव को इसकी जानकारी दी। चूंकि अभिषेक स्वयं उक्त व्यक्ति के हालात से वाफिक थे इसलिए उन्होंने  स्वयं पीड़ित परिवार के घर जाकर एवं अपने सहयोगियों के साथ स्वयं नसेनी बुलवाकर व खड़े होकर खंम्बे से लाइट जुड़वाई
इस दौरान मौजूद युवाओं ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन भी किया। दीपू भार्गव ने विद्युत विभाग को खुले शब्दो में चेतावनी दी कि अगर इस तरह आम लोगों के साथ वर्ताव किया जायेगा एवं अनाप शनाप विल देकर प्रताड़ित किया गया तथा किसी गरीब कि लाइट काटी गई तो मैं स्वयं खड़े होकर कनेक्शन जुडवाऊगा। जिसकी शुरुआत कर दी है इस कारण चाहे मुझे जेल भी जाना पड़े तो जाऊंगा। इस मामले में जब हमने गढाकोटा पूर्वी क्षैत्र ए.ई राहुल शाह अधिकारी का कहना था कि लाइट जुड़वाने कि खबर अभी मिली है मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे। गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments