Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से देश दुनिया में उमंग उत्साह.. मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह ओरछा कार्यक्रम में, राज्य मंत्री लखन पटेल लक्ष्मण कुटी तथा पथरिया में, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया बांदकपुर में विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर जगह जगह उल्लास..

अयोध्या में प्रभु श्री राम के नए मंदिर के निर्माण और 500 वर्ष बाद पुनः प्राण प्रतिष्ठा समारोह को जहां देश दुनिया में जगह-जगह देखा सुना गया वही प्रभु श्री राम के नए मंदिर में विराजमान होने और प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाई गई। दुल्हन की तरह सजावट के बीच ढोल बाजे फटाके आतिशबाजी की धूम के साथ जगह-जगह मिष्ठान खीर प्रसादी वितरण में सभी वर्ग समुदाय की सहभागिता रही।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्री आनंदीबेन एवं मुख्यमंत्री श्री योगी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराए जाने का नजारा सारे देश दुनिया में देखा गया।

राम राजा की नगरी ओरछा में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं धर्मस राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखकर विभिन्न आयोजनों में सहभागिता दर्ज कराई वहीं राज्य मंत्री लखन पटेल दमोह के लक्ष्मण कुटी तथा पथरिया में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने जागेश्वर धाम परिसर में कार्यक्रम को देखकर सहभागिता दर्ज कराई।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज ओरछा में श्री रामराजा सरकार मंदिर में भगवान श्री राम की विधिवत पूजा.अर्चना के साथ श्री रामलला की जन्मभूमि अयोध्या के भव्य अलौकिक दिव्य.नव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण देखा। अयोध्या में श्री रामलला की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा.अर्चना के साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने श्री रामराजा सरकार मंदिर ओरछा में आचार्य पं श्री वीरेन्द्र बिदुआ और उनके सहयोगियों के श्लोक एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजा.अर्चना की। डॉ यादव ने आदित्यादि नवग्रह मंडलम पीठ सर्वोत्तोभद्र मंडलम पीठ श्री गणेश गौरी पीठ श्री षोडष मातृका पीठ की विधि पूजन किया। भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पण करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ आरती भी की। पूजा संपन्न होने के बाद भजन गायिका सुश्री माधुरी मधुकर ने भगवान श्री राम पर आधारित भजन प्रस्तुत किये।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान श्री राम से मध्यप्रदेश की समृद्धि और प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिये प्रार्थना की। मंदिर परिसर में ही उन्होंने श्री रामराजा लोक के मॉडल का अवलोकन किया तथा उसकी प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ओरछा के श्री रामराजा सरकार के दरबार में आयोजित भंडारे में महिला श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी परोसी। बाद में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की।  
मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानए संस्कृति पर्यटन और धर्मस्व राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष  शैलेन्द्र बरूआ निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक श्री अखिलेश अयाची पूर्व विधायक पृथ्वीपुर डॉ शिशुपाल सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

राज्यमंत्री लखन पटेल विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए
दमोह।  प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल आज पथरिया में संकट मोचन हनुमान मंदिर और लक्ष्मण कुटी मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां भगवान हनुमान जी का पूजन.अर्चन कर प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों की मंगल कामना की। साथ ही राज्यमंत्री श्री पटेल पथरिया के वार्ड क्रमांक 3 से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए। यहां पर राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा भगवान का स्वागत और सम्मान किया गया।

राज्यमंत्री श्री पटेल पथरिया के श्रीदेव संकट मोचन हनुमान जी मंदिर पहुंचे। राज्यमंत्री श्री पटेल पथरिया के अंबेडकर चौराहा पर खीर.प्रसादी वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। पथरिया के संजय चौराहे पर लगी एलसीडी के माध्यम से अयोध्या के कार्यक्रम को लाईव दिखाये जा रहे कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल ने जनप्रतिनिधियों श्रृद्धालुओं के साथ कार्यक्रम को देखा व सुना। साथ ही अखंड कीर्तन में राज्यमंत्री श्री पटेल सम्मिलित हुए।
पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने बांदकपुर में देखा लाईव प्रसारण
दमोह। पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया बांदकपुर पहुँचे। उन्होंने यहां भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन और पूजन.अर्चन कर क्षेत्र वासियों की मंगल कामना की। श्री मलैया अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लाईव प्रसारण को देखा व सुना। इस अवसर पर रमन खत्री अखिलेश हजारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण श्रृद्धालुगण मंदिर प्रबंधक अध्यक्ष ग्रामीणजन मौजूद रहे।

बांदकपुर मंदिर समिति के प्रबंधक श्री कृपाल पाठक ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि आयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण देश में बड़े उत्साह से दीपोत्सव दीपावली जैसा पर्व मनाया गया। इसी के तहत जागेश्वर नाथ मंदिर में विगत एक सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। आज श्रीराम दरबार में एकादश रामरक्षा स्रोत का पाठए जपए सुंदरकांड का पाठ हवन विशिष्ट आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान आयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। शाम को भव्य दीप उत्सव का कार्यक्रम किया गया जिसमें लगभग 11 हजार दीपों को प्रज्जवलित किया गया। इस दौरान संपूर्ण कार्यक्रमों में दूर.दूर से आये भक्तों में काफी उत्साह भी देखा गया।

कलेक्टर एसपी ने बूंदाबहू व अन्य मंदिरों में देखी व्यवस्थाए.. दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी संयुक्त रूप से शहर के घंटाघर स्थित श्री देव जानकी रमन बूंदाबहू मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान के दर्शन कर पंडितों और कमेटी के सदस्यों से व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी। साथ ही कलेक्टर श्री अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक ने अन्य मंदिर स्थलों का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण मंदिरों में देखा व सुना गया। आयोध्या से श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट बांदकपुर मंदिर सहित जिले के प्रमुख मंदिरों में देखा व सुना गया मंदिरों की साज.सज्जा कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कर प्रसाद वितरण किया गया एसडीएम आरएल बागरी ने बताया जिले में और सब डिवीजन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में और खासकर दमोह में प्रमुख मंदिरों में श्रृद्धालुजनों ने बहुत अच्छे से श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा मना रहे हैं। मंदिरों में लाइव टेलीकास्ट के लिए टेलीविजन भी लगाई गई हैं।

Post a Comment

0 Comments