Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्र पंचमी पर पथरिया क्षेत्र में सेमरा बुजुर्ग से चौथा माता मंदिर तक तथा तेजगढ़ में प्राचीन गणेश मंदिर से चुनौतियां माता बंकागढ़ धाम तक विशाल चुनरी यात्रा की धूम.. जबेरा के पटी चोपरा हनुमान मंदिर प्रांगण में दुर्गा माता की प्रतिमा की स्थापना..

पथरिया क्षेत्र में विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन..

दमोह। पथरिया में नवरात्रि के पांचवें दिन रविवार को पंचमी पर्व पर कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह गौरव पटेल के नेतृत्व में एक विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। जो पथरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरा बुजुर्ग से करीब 05 किलोमीटर दूर चौथा माता मंदिर डीजे गाजे बाजे के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पहुंची, जहां सभी श्रद्धालुओं के द्वारा चौथा माता को यह विशाल चुनरी अर्पित की गई। चुनरी यात्रा में जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में माताओं बहनों व श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही, चुनरी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा रास्ते में कई जगह है उक्त यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, वही यात्रा के दौरान सेमरा बुजुर्ग चौराहे की मुख्य सड़क पर दमोह की ओर जाती हुई एक एंबुलेंस को रास्ता देकर निकलवाया गया। जिसकी सभी ग्रामीणों ने सराहना की। 
इस चुनरी यात्रा में दमोह विधायक अजय टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल, कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा लक्ष्मण सिंह, जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर, संदीप राय पूर्व जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य राव ब्रिजेन्द्र सिंह, रजनी ठाकुर ,मोहनी अभिषेक जैन , बबीता कौशल सिंग पोर्ते ,भरत पटेल, घनश्याम चौकरया, राघवेंद्र पटेल, सचिन मोदी, भरत राय, बद्री व्यास , आशीष राय, भोले पटेल, हरिगोबिन्द कक्कू पटेल, राजेंद्र पटेल, रामकरण पटेल, अमर सिंह ठाकुर, पप्पू ठाकुर , राजकुमार सिंह , दीपक ठाकुर, इंद्राज सिंह , अशोक सिंह, राजेंद्र सिंह, यतेंद्र सिंह, रत्नेश सोनी , महेंद्र पटेल, कमलेश सिंह, लखन प्रजापति, कलू मैनेजर, शैलेष दुबे नीतेश राठौर, सचिन खरे,संगीता श्री धर राधे पटेल रेवा राम पटेल, बलराम ठाकुर गोलू पटैरिया गोविंद भायल सहित थाना प्रभारी रजनी शुक्ला सहित पुलिस स्टाफ एवं आसपास के ग्रामीणों सहित भारी संख्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। पथरिया से सुरेश नामदेव
तेजगढ़ में प्राचीन गणेश मंदिर से विशाल चुनरी
तेजगढ़ में पंचमी के दिन विनोद राय भाजपा उपाध्यक्ष जबेरा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के तत्वाधान नेतृत्व में विराट चुनरी यात्रा प्राचीन गणेश मंदिर से चुनौतियां माता बंकागढ़ धाम 10 किलोमीटर / 11 सौ मीटर की चुनरी निकाली गई सर्वप्रथम पूजन जयकारा के साथ गणेश जी को छूकर हजारों कन्या एवं महिलाएं चुनरी पकड़ी  गाजे-बाजे के साथ भजन कीर्तन मंडली माता जयकारों के साथ माता वारी हर्रई एवं देव स्थानों के पूजन अर्चन झंडा करती हुई बनकर पहुंची जहां अदभुद दृश्य देखकर भक्त मग्न हो गए 1 घंटे तक पूरी चुनरी माता को अर्पित की गई
 दोनों ब्लॉकों से सैकड़ों की संख्या में युवा सभी को भोजन प्रसाद की आहार की व्यवस्था की गई सभी आमंत्रित अतिथि माल्यार्पण किया गया जंगली इलाके की पूरी यात्रा पहली बार देखकर धन्य हुई शहर की चुनरी गांव में होती है  कई भक्त मंडली ने पूरे उत्साह में चार चांद लगा दिए इस अवसर पर पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह पूर्व मंत्री दशरथ सिंह भैया रूपेश सेन वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति शर्मा समाजसेविका सत्येंद्र सिंह नोहटा गणेश यादव कमलेश यादव सत्यपाल सिंह नोहटा अजय आदिवासी सभी विधानसभा के मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों सेवादार उपस्थित थे 40 ग्रामों से आई विराट जनता जनार्दन इस प्रकार कार्यक्रम पहली बार देखकर धन्य हो गईतेजगढ़ से महेंद्र दीक्षित
जबेरा के पटी चोपरा में दुर्गा माता की प्रतिमा की स्थापना
जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पटी चोपरा जिससे लोग पिछले कई वर्षों से धर्मनगरी बोलने लगे है 12 महीने धार्मिक आयोजन होते रहते हैं चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर पिछले 5 वर्षों से हनुमान मंदिर प्रांगण में दुर्गा माता की प्रतिमा की स्थापना की जाती है प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माता रानी की स्थापना की गई है जिसमें ग्राम हरदुआ सुमेर जमुनिया महुआ खेड़ा पौड़ी महाराज सिंह सिमरी जालम सिंह एवं अन्य क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं प्रतिदिन संध्या आरती रात्रि 7:30 बजे संपन्न होती है जिसमें हजारों की संख्या में लोग आरती में शामिल होते हैं
समिति के सदस्य सचिन मोदी ने बताया कि पटी चौपरा अलग-अलग ग्राम पंचायत हैं सिर्फ अंतर है जो बीच में से प्रधानमंत्री रोड निकला हुआ है दोनों ग्राम के लोग हमेशा मिलजुल कर धार्मिक आयोजन करते हैं नवरात्रि के समय ग्राम चंडी चोपरा मैं नौ देवी माता रानी की स्थापना की जाती है जिसमें दोनों ग्रामों का सहयोग रहता है चैत्र नवरात्रि में ग्राम पटी में माता रानी की स्थापना की जाती है उसमें भी दोनों ग्रामों का सहयोग रहता है आज महा आरती के समय जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी आरती में सम्मिलित हुए समिति के सदस्यों ने उनके सामने मांग रखी की माता रानी के दरबार में एक रंगमंच बनवाया जाए जिसमें विधायक जी ने Rs100000 की राशि देने की घोषणा की
आरती में सम्मिलित हुए जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी पट्टी सरपंच प्रतिनिधि रूप सिंह रोजगार सहायक सुरेंद्र सैनी चोपड़ा सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह हरदुआ मानगढ़ रोजगार सहायक राजेश सिंह संतोष सदर प्रतिवर्ष कार्यक्रम में फ्री टेंट लगाने का सहयोग करने वाली विजय पंकज नितिन अमित महेंद्र नरेंद्र सुनील एवं समस्त सोनी परिवार एवं क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए पटी चोपरा से सचिन मोदी

Post a Comment

0 Comments