Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण क्षेत्रों से गायब/अगवा युवतियों का नहीं लगा कोई सुराग.. एसपी ने 19 अज्ञात फरार एवं फरार आरोपियों पर 63 हजार रूपये के इनाम का किया ऐलान.. आरोपियों के पकड़वाने हेतु सही सूचना देने वाले भी हो सकते है इनाम के हकदार

 19 अज्ञात फरार आरोपियों पर 63 हजार रू के इनाम 
दमोह। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से नाबालिग तथा युवतियों के गायब होने या बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के अनेक मामले दर्ज है। अनेक प्रयासों के बाद भी संबंधित थाना पुलिस न तो युवतियों को बरामद कर पाई है और न ही आरोपियों का पता लगा पाई है। ऐसे ही कुछ मामलों में एसपी हेमंत चैहान ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम का ऐलान किया है। 19 अज्ञात फरार एवं फरार आरोपियों पर 63 हजार रूपये को ईनाम घोषित किया है। उन्होंने 11 प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों पर 3-3 हजार रूपये के मान से 33 हजार रूपये 05 प्रकरणों में फरार आरोपियों पर 3-3 हजार रूपये के मान से 15 हजार रूपये तथा 02 प्रकरणों में फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये के मान से 15 हजार रूपये  के ईनाम घोषित किये है।
 पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत हुये थाना पटेरा अंतर्गत अपराध क्रमांक 282-19 धारा 363 ताहि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी, अपराध क्रमांक 02-202 के प्रकरण धारा 363, 366 ए ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी (संदेही मनीष रजक नि. नोहटा जिला दमोह), अपराध क्रमांक 04-20 धारा 363,366 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी(संदेही राजू ऊर्फ बड्डे भाई वर्मन निवासी सगौनी उपाध्याय हाल निवासी बिछुआ थाना कुम्हारी), थाना तेन्दूखेड़ा अंतर्गत अपराध क्रमांक 102-16 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी (संदेही भगवान सींग पिता बैशाखू गौड़ उम्र 20 साल निवासी धनगौर थाना तेन्दूखेड़ा जिला दमोह), अपराध क्रमांक 24-17 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी, अपराध क्रमांक 25-18 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी (संदेही सुरेन्द्र पिता मुन्ना यादव उम्र 20 साल निवासी धनगौर भटरिया थाना तेन्दूखेड़ा जिला दमोह), अपराध क्रमांक 71ध्19 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी, थाना बटियागढ़ अंतर्गत अपराध क्रमांक 31-19 धारा 363,366 ए ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी  (संदेही गज्जी पिता लच्छू अहिरवार निवासी गंजबरखेरा थाना बटियागढ़ जिला दमोह), थाना रनेह अंतर्गत अपराध क्रमांक 11-20 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी, अपराध क्रमांक 53-18 धारा 363,366 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी (संदेही सूरज खंगार पिता मुरली खंगार उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मीखेड़ा थाना रनेह जिला दमोह), थाना दमोह देहात अंतर्गत अपराध क्रमांक 12120 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी  प्रत्येक पर 3-3 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने इसी प्रकार थाना बटियागढ़ अंतर्गत अपराध क्रमांक 195ध्19 धारा 379 ता.हि. के तहत फरार आरोपी बलीराम पिता परम अहिरवार निवासी ग्राम अगारा थाना बटियागढ़ जिला दमोह, थाना तेन्दूखेड़ा अंतर्गत अपराध क्रमांक 106ध्2020 धारा 306,34 ताहि के प्रकरण में संतोष पिता जीवन सेन उम्र 25 साल एवं दुर्गेश पिता प्रेमलाल रजक उम्र 25 साल निवासी रौड़ थाना नोहटा, थाना मड़ियादो अंतर्गत अपराध क्रमांक 113ध्19 धारा 379,34  ताहि के प्रकरण में फरार आरोपी अब्दुल समद ऊर्फ गुल्ठा पिता मजहम खान  एवं मुफीद ऊर्फ कुक्का पिता मजहम खान निवासी परसोत्तमपुर थाना कोतवाली जिला पन्ना पर 3-3 हजार रूपये के मान से ईनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार थाना तेन्दूखेड़ा अंतर्गत अपराध क्रमांक 124ध्2020 धारा 307,294,34 ताहि के प्रकरण में फरार आरोपी गरीब पिता छोटेलाल राय, बसंत पिता गरीबा राय एवं योगेश पिता गरीबा राय निवासी सांईपुरा थाना तेन्दूखेड़ा जिला दमोह पर 5-5 हजार रूपये के मान से ईनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने जानकारी दी है कि जो कोई व्यक्ति फरार अज्ञात आरोपी एवं फरार आरोपी को बंदी करवायेगा या बंदी करवाने के लिये सही सूचना देगा तथा अपहृता के संबंध में सूचना देगा जिससे उसकी दस्तयाबी एवं फरार अज्ञात आरोपी एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे आरोपी पर उद्धोषित नगद पुरूष्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा । उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

Post a Comment

0 Comments