Ticker

6/recent/ticker-posts

12 एकड़ में 32 करोड़ से नया बसस्टेंड..मंत्री मलैया के साथ सांसद पटेल करेंगे भूमिपूजन

32 करोड़ की लागत से 12 एकड़ में बनेगा नया बसस्टेंड-
दमोह। नगर के नए बस टर्मिनल का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। 32 करोड़ की लागत से साढ़े  12 एकड़ में निर्मित होने वाले आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे सागर रोड पर पावर ग्रिड के पास होने जा रहा है।

नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जयंत मलैया रहेंगे अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंदेल और जिला भाजपा अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव रहेंगे नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे ने नए बस स्टैंड की विशेषताओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि बस टर्मिनल सुविधाओं से युक्त रहेगा।

 साढे 12 एकड़ में विकसित होने वाले बस टर्मिनल पर 34 ड्रॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म होंगे। नाइट हाल्ट बस पार्किंग की क्षमता 210 रहेगी। फोर व्हीलर कार पैड पार्किंग क्षमता 370 होगी। फोर व्हीलर ड्रॉप एंड गो पार्किंग क्षमता 150 होगी। 17 मेकनिकल शॉप 17 ऑटो पार्ट्स आफ और दो ड्राइवर हेल्पर डोर मेट्री होंगे। बस टर्मिनल पर यात्री नागरिक सुविधाओं हेतु दो स्वागत कक्ष का निर्माण किया जाएगा। 2 यात्री प्रतीक्षालय रहेंगे। प्रशासनिक कार्यालय का निर्माण 8600 मीटर में होगा। पूछताछ केंद्र, लॉकर, फीडिंग रूम, महिला प्रतीक्षालय सी 5400 वर्ग मीटर में और कामन प्रतीक्षालय एसी 8600 वर्ग मीटर में निर्मित होगा।


 मेडिकल डिस्पेंसरी 4800 वर्ग मीटर में फूड रेड, 2600वर्ग मीटर में, दो टिकट काउंटर, 10 टिकट विंडो, 2 मेडेटरी शॉप, 2 कार्यालय कक्ष तीन महिला सुविधा घर की नकल सुविधा घर चार पेयजल काउंटर 4 लिफ्ट 30 स्केलेटन दो बेटर साहब चार स्टोर सर्विस रूम जैसी सुविधाएं आधुनिक बस स्टैंड में उपलब्ध रहेंगी दोपहर 3:00 बजे से होने वाले भूमि पूजन समारोह में उपस्थिति की अपील नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे ने सभी से की है।

Slideshow

Atalnews24 Advertisement:
1 / 5

Atalnews24
2 / 5

Caption Two
3 / 5

Caption Three
4 / 5

Caption Four

</!doctype>

Post a Comment

0 Comments